What is the AIG Full Form in Hindi 2024? Find out here!

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

आपने कभी न्यूज़ में या फिर पुलिस डिपार्टमेंट में AIG के बारे में सुना होगा। यह पोस्ट बहुत ही पावरफुल और सराहनीय पोजीशन है जोकि पुलिस डिपार्टमेंट में होती है। AIG Full Form वैसे तो “Assistant Inspector General of Police” होता है।

आज हम इस लेख में AIG Full Form in Police Department के बारे में सारी जानकारी देंगे। आप AIG बनने के लिए कहां से तैयारी करेंगे,कैसे तैयारी करेंगे, सैलरी क्या होगी, क्वालिफिकेशन क्या चाहिए होगा, शारीरिक मापदंड क्या होगा, उसकी सारी जानकारी हम इस लेख में देंगे।

Active recovery ultimate guide: 5 rest day “workouts” | nerd fitness pediatrician marbella bikini power: japan’s lady bodybuilders smashing stereotypes

 

कानून एवं व्यवस्था कोई भी देश की जान है। जिस देश में कानून व्यवस्था कमजोर होती है उस देश में क्राइम रेट ज्यादा होता है और पब्लिक सेफ नहीं रहती। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट, आर्मी एवं कई सारी सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं काम कर रही है।

बात करें पुलिस डिपार्टमेंट की तो वह देश के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करती है। लेकिन अगर पावर और पोजीशन सबको दी जाए तो वह उस पावर और पोजीशन का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए पुलिस डिपार्टमेंट में पोजीशन के जरिए पावर दी जाती है।

वैसे ही एक पोजीशन AIG (Assistant Inspector General of Police) की है। जो कि पुलिस डिपार्टमेंट के लिए काम करता है।

AIG Full Form

AIG Full Form In Police Department

AIG Full Form पुलिस डिपार्टमेंट में Assistant Inspector General of Police होता है। AIG Full Form In Hindi मै असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है।

AIG का मतलब क्या होता है? | AIG Ka Matlab Hindi Me

AIG एक शॉर्ट फॉर्म है जोकि Assistant Inspector General of Police का है। यह पोजीशन IG (Inspector General ) के नीचे की पोजीशन है। असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल का काम बहुत ही महत्वपूर्ण है। वह उनके एरिया के पुलिस स्टेशन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

AIG की पोजीशन नई पोजीशन नहीं है जब अंग्रेज हमारे ऊपर राज करते थे तब उन्होंने एआईजी की पोजीशन बनाई थी जो कि मिलिट्री के लिए काम करती थी। उस वक्त भी Assistant Inspector General of Police Law and Order को बनाये रखने का काम करते थे।

Roles and Responsibilities of AIG | AIG का कार्य

Assistant Inspector General of Police” के कई महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें से कुछ हम नीचे आपको बता रहे हैं।

Conducting Investigations

AIG का महत्वपूर्ण कार्य ऑफिसर के साथ और कुछ एजेंसियों के साथ मिलकर इन्वेस्टिगेशन कंडक्ट करना है। हमारे देश में कई सारे ऐसे गुनाहित प्रवृत्तियां होती रहती है। उसके बारे में पता करना, उसको रोकते रहना और कहीं कोई गुना हिट प्रवृत्ति हो चुकी है तो उसके बारे में इन्वेस्टिगेट करना है।

Managing Police Operations

AIG का दूसरा कार्य अपने अंडर में रहे पुलिस स्टेशन मैं काम कर रहे पुलिसवाला अच्छी कामगिरी कर रहा है कि नहीं उसकी देखरेख करना है। उनका दूसरा कार्य यह भी है कि वह उनको मोटिवेट रखें और उनकी फिटनेस का ध्यान रखें और खराब काम करने पर उनको डांटे यह सब है।

Maintaining Law and Order

देश के सिटीजन सेफ और उनको कोई तकलीफ ना हो यह देखना भी AIG का कार्य है। उसके लिए वह अपने नीचे के पुलिस ऑफिसर को दबाव डालते रहते हैं और अच्छी काम गिरी के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

देश में कानून और व्यवस्था बनी रहे उसके लिए वह कानून तोड़ने वाले को सजा दिलवाते हैं ताकि कोई दूसरा कानून तोड़ने की हिम्मत ना कर सके।

Managing Human Resources

AIG कंपनी में जॉब कर रहे हैं एचआर की तरह है। अगर पुलिस डिपार्टमेंट में ऑफिसर्स कम है तो वह उन को हायर करने का काम, उन को ट्रेनिंग देने का काम, और अगर उनको कोई तकलीफ होती है तो उसे सॉल्व करने का काम करते हैं।

Liaising with Other Departments

एआईजी यह भी ध्यान रखते हैं कि उनके ऑफिसर गवर्नमेंट बॉडी के साथ अच्छी तरह से काम कर रहे हैं कि नहीं। इससे वह यह पता लगाते हैं कि कोई ऐसा तो ऑफिसर नहीं है ना जो गवर्नमेंट का रूल्स तोड़ रहा है।

Qualifications Required to Become AIG | AIG बनने के लिए योग्यताएं

एआईजी बनने के लिए आप में कुछ योग्यताएं होनी जरूरी है जो नीचे दर्शाई गई है। अगर आप में यह योग्यताएं हैं और आप एआईजी बनना चाहते हैं तो आप आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

  1. उमेदवार ने अपनी स्नातक डिग्री कोई भी गवर्नमेंट अप्रूव कॉलेज से पास की हुई होनी होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार की आयु 21 साल से लेकर 35 साल तक होनी चाहिए।
  3. उमेदवार ने Civil Services Examination जोकि Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा ली जाती है वह पास की हुई होनी चाहिए।
  4. उम्मीदवार ने अपनी ट्रेनिंग Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy in Hyderabad से पूर्ण की हुई होनी चाहिए।

Career Growth Opportunities for AIGs | AIG बनने के बाद का कार्य सफर

AIG बनने के बाद का सफर बहुत ही आसान है। एक बार आप AIG बन जाते हैं और अच्छी कामगिरि करते हैं तो कुछ साल के बाद आप DIG जिस का फुल फॉर्म DIG Full Form “Deputy Inspector General (DIG)” बन सकते हैं।

अगर आप Deputy Inspector General (DIG) बनने के बाद अच्छा काम करते हैं तो IG Full Form “Inspector General (IG)” बन सकते हैं।

Challenges Faced by AIGs

AIG बनने का काम और बनने के बाद का काम कोई सरल काम नहीं है। ए आई जी को कई सारा प्रेशर और वर्क लोड होता है जो हम नीचे बता रहे हैं।

  1. Pressure from Politicians
  2. High Workload
  3. Risks to Personal Safety
  4. Managing Human Resources

AIGs vs. DIGs | AIG और DIG के बीच का अंतर

वैसे तो AIG और DIG दोनों की पोजीशन सेम ही है लेकिन कुछ अंतर है दोनों के बीच में। AIG सिर्फ कुछ रीजन को हैंडल करता है जबकि DIG एक बड़े एरिया को कंट्रोल करता है।

Police Full Form : DGP,ADGP,IGP,DIG,AIG/SSP,SP,Addl.SP,DSP,ASP,ASP

AIG का रिपोर्टिंग डीआईजी के पास होता है जबकि डीआईजी का रिपोर्टिंग आई जी के पास होता है। आशा करते हैं आप एआईजी और डीआईजी दोनों पोजीशन का अंतर समझ गए होगे।

Conclusion Of AIG Full Form In Police Department

आशा करते हैं आप AIG Full Form “Assistant Inspector General” अच्छी तरह से समझ गए होगे। AIG का काम बहुत ही इंपॉर्टेंट है वह बाकी के ऑफिसर का कंट्रोलिंग, इन्वेस्टिगेशन, और मैनेजिंग का काम करते हैं।

AIG बनने के लिए कुछ योग्यता जरूरी है और ट्रेनिंग की जरूरत है जो कि आप Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy in Hyderabad से ले सकते हैं। AIG का काम काफी कठिन है लेकिन इसमें करियर ग्रोथ की ऑप्शन भी बहुत सारे हैं।

अगर आपको इसके बाद भी कोई डाउट है तो आप हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

FAQs Of AIG Full Form

What is the difference between AIGs and DIGs?

एआईजी सिर्फ कुछ एरिया को कंट्रोल करता है जबकि डीआईजी बहुत बड़े Area में कंट्रोलिंग करता है.

What are the qualifications required to become an AIG?

AIG बनने के लिए आपको गवर्नमेंट अप्रूव्ड कॉलेज से स्नातक कोर्स, 21 से 35 साल की उम्र, और यूपीएससी की परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए.

What are the key responsibilities of an AIG?

Managing police operations, conducting investigations, maintaining law and order, managing human resources, and liaising with other departments.

What are the career growth opportunities for AIGs?

AIG कि कुछ साल की नौकरी के बाद आप DIG,IG बन सकते हैं

What challenges do AIGs face?

Pressure from politicians, high workload, risks to personal safety, and managing human resources.

1 thought on “What is the AIG Full Form in Hindi 2024? Find out here!”

  1. I was more than happy to discover this site. I wanted to thank you for your time just for this fantastic read!! I definitely really liked every little bit of it and I have you book-marked to look at new information in your website.

    Reply

Leave a Comment