BCA(Bachelor of Computer Applications) Course, Eligibility, Admission, Syllabus, Scope & Career Growth
BCA full form : आप में से कौन है ऐसा होगा जो नहीं चाहेगा कि उसकी लाइफ सेट हो जाए और उसे सिर्फ और सिर्फ एक ऐसा कोर्स करना पड़े इसके बाद से तुरंत नौकरी मिल जाए। आज मैं आपको एक ऐसा कोर्स के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि ऐसा कोर्स है उसको करने के बाद आपकी लाइफ सेट हो जाती है आपको जॉब 100% मिल जाती है तो जीसका नाम है BCA।
Life मैं बहुत सारी चीजें हैं जो Important होती है लेकिन अगर इस लिस्ट में नंबर 1 की बात की जाए तो वह है Study। जी हां Study Life में बहुत ज्यादा Important है और अगर आपको आगे जाकर की एक अच्छी Life स्टाइल,एक अच्छी लाइफ को जीना चाहते है तो 10th तक तो सभी जगह पढ़ाई एक जैसी ही होती है लेकिन इसके बाद यानी कि 10th के बाद 11th में Subject Choose करना होता है उसके बाद आगे की Study करनी होती है और जैसे हम 12वीं पास कर लेते हैं तो फिर कॉलेज की पढ़ाई करनी होती है।
यहां पर अब कुछ लोग 12वीं पास करने के बाद आगे की Study Computer Engineering में करना चाहते हैं। इसीलिए BCA Course करने की सोचते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि BCA क्या है? BCA ka Full Form क्या है? BCA Syllabus क्या है? BCA Subjects क्या है? BCA कोर्स क्या होता है ? BCA कहां से करें ? तो आज के इस Post में हम आपको बताएंगे कि BCA क्या होता है? How to do BCA after 12th? और BCA करने के क्या-क्या फायदे हैं और किस तरीके से BCA में एडमिशन लिया जा सकता है? आइए जानते हैं।
BCA Ka Full Form
BCA कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?
- आपको सॉफ्टवेयर बनाना सिखाया जाता है
- वेबसाइट डिजाइन करना सिखाया जाता है
- कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है
- कंप्यूटर बेसिक के बारे में पढ़ाया जाता है
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाई जाती है
BCA में पढ़े जाने वाले सब्जेक्ट्स
BCA Course Subjects
वैसे तो आप बीसीए पढ़ोगे तो बहुत सारे सब्जेक्ट आएंगे लेकिन उसमें से कुछ खास सब्जेक्ट है जो आपको पढ़ना बहुत जरूरी है वह सब्जेक्ट हम नीचे बता रहे हैं कृपया उसे ध्यान से देख ले और किसी जगह पर उसको नोट कर ले ताकि आपको आसानी रहे।
- Fundamentals of Computers
- C Programming
- Operating Systems
- Multimedia Systems
- Understanding Organizational Behavior
- Data and Database Management Systems
- Web-Based Application Development
- Computer Lab and Practical Work
इसके अलावा आपको कुछ सिलेक्टिव सब्जेक्ट भी मिलेंगे जिसको आप को पढ़ना रहेगा। यह सब्जेक्ट इतने तो इंपॉर्टेंट नहीं है लेकिन अगर आपको बीसीए पास करना है तो यह सब्जेक्ट का पढ़ना बहुत जरूरी है।
- Cloud Computing
- Gaming and Animation
- Computer Graphics
- Digital Marketing
- Data Mining
- MATLAB
- Agile Frameworks
Read More:
RAS क्या है ? RAS का FULL FORM क्या है ? RAS कैसे बने ?RAS बनाने के लिए क्या करे ?