Chalak Kaise Bane -सिर्फ 7 दिन में चतुर बनने के 14 उपाय

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

अगर आप जॉब या बिजनेस कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि Chalak Kaise Bane ? तो इस पोस्ट में आप सिर्फ 7 दिन में चतुर कैसे बने उसके 15 उपाय पढ़ेंगे. जिससे अगर आप जॉब कर रहे हैं या फिर बिजनेस कर रहे हो दोनों में आपका मान बढ़ेगा और सम्मान बढ़ेगा.

Chalak Kaise Bane यह प्रश्न का उत्तर आपके अंदर खुद है. अगर आप चालाक बनना चाहते हैं तो आपको यह 15 उपाय जरूर पढ़ना चाहिए. इस उपाय को पढ़ने के बाद आप अपने जीवन में यह उपाय का पालन कर सकते हैं जिससे आप सिर्फ 7 दिन में चालाक बनेंगे.

हमने अपने कई साल के एक्सपीरियंस के आधार पर यह 15 उपाय निकाले हैं जिससे आप आसानी से 7 दिन में चालक बन जाएंगे और मूर्ख बनने से बचेंगे. हालांकि आपको भी पता है कि मूर्ख आदमी की इज्जत कोई भी जगह पर नहीं की जाती और उनकी वैल्यू कुछ भी नहीं होती.

अगर आपको अपनी वैल्यू बढ़ानी है और अपने कार्यक्षेत्र और अपनी सोसाइटी में अपनी इज्जत बढ़ानी है तो आप नीचे दिए गए 15 उपाय को ध्यान से पढ़िए.

चालाक होना क्या होता है (Chalak hona kya hota hai)

चालाक होने का मतलब 2 तरीके से होता है

1. अपनी चालाकी का उपयोग एक अच्छे कार्यों को सफल बनाने में करना एक अच्छी चालाकी की निशानी है.

2. अपने चालेगी का उपयोग दूसरे भोले व्यक्ति को मूर्ख बनाने के लिए करना यह दूसरा प्रकार है.

यह दोनों प्रकार चालाकी के है. लेकिन पहला वाला चालाक इंसान जीवन में ज्यादा सफल होता है जबकि दूसरा वाला कभी ना कभी अपने कार्यों से पछताता है और ईश्वर भी उसे सजा देता है.

Chalak Kaise Bane उपाय 1 : कम बोले और ज्यादा सुनें

Chalak Kaise Bane

चालाक व्यक्ति हमेशा कम बोलता है और ज्यादा सुनता है. उससे उसको यह फायदा होता है कि अगर कोई सब्जेक्ट में वह कुछ भी नहीं जानता तब सुनने के बाद उसको थोड़ा बहुत आइडिया हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति क्या कहना चाहता है.

दूसरी बात, ज्यादा सुनने से और कम बोलने से उसको सामने वाले का व्यक्तित्व और उसका स्वभाव का परिचय हो जाता है जिससे वह उस इंसान को इंप्रेस करने वाली बात आराम से सोच सकता है और उसे उस व्यक्ति के सामने रख सकता है.

सोचिए अगर आपका बॉस जो चाहता है वह आप खुद भी सोचने लगे तो ? कितना आसान हो जाएगा. आपका बहुत जो चाहता है वह आप सोचने लगे तो वह खुश हो जाएगा क्योंकि उसे आप को समझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और क्लेश भी नहीं बढ़ेगा.

इसीलिए हमने कम बोले और ज्यादा सुने यह उपाय पहले बताया है जिससे आप Chalak Kaise Bane प्रश्न का उत्तर आसानी से ढूंढ पाए और आप आसानी से चालाक बन पाए.

Chalak Kaise Bane उपाय 2 : अपनी कमजोरी को किसी को ना बताएं

Chalak Kaise Bane

अक्सर आपको पता होगा कि कई लोग बहुत कमजोर होते हैं. और वह अपनी कमजोरी आसानी से दूसरे लोगों को बता देते हैं. उस उनको कई बार कितनी तकलीफ झेलनी पड़ती है. वह यह सोच कर अपनी तकलीफ या कमजोरी सामने वाले इंसान को बता देते हैं कि वह उनका दोस्त ही है.

लेकिन जब यह दोस्त किसी कारण से दुश्मन बन जाता है तब वही कमजोरी को उसकी ताकत बनाकर यूज करता है और आपको हरा देता है. अगर आपको चालक बनना है तो आप अपनी कमजोरी किसी को ना बताएं और अपनी कमजोरी को सुधारने का ट्राई करें.

कमजोरी छुपाने के लिए और कमजोरी को ताकत में कन्वर्ट करने के लिए आप एक काम कर सकते हैं. अक्सर यह देखा गया है कि किसी चीज को अगर आप बार-बार कंटिन्यूज करते हैं तब वह चीज आपके लिए आसान हो जाती है इसी तरह आपकी कमजोरी को आप बार-बार प्रयास करते रहोगे तो वह कमजोरी आपकी कमजोरी नहीं रहेगी.

Chalak Kaise Bane उपाय 3 : ना बोलना सीखे

आपने कभी एक्सपीरियंस किया होगा. कई बार ऑफिस में, घर पर, या किसी भी जगह पर हमको ऐसा कुछ काम दिया जाता है या फिर ऐसी कोई सिचुएशन में रखा जाता है जो हमें ना पसंद हो. लेकिन बॉस के डर की वजह से या फिर रिलेशन टूट जाने के डर से आपको वह काम करना पड़ता है.

ऐसी सिचुएशन में आपका मानसिक संतुलन बहुत ही बिगड़ा हुआ होता है. अंदर से तो आप चाहते हैं कि ना बोल दे लेकिन डर की वजह से आप बोल नहीं पाते.

इसीलिए अगर आपको ऐसी कोई सिचुएशन या फिर काम जो आपको नहीं पसंद है और कोई आपको दे रहा है तो आपको ना बोलना सीखना पड़ेगा. अगर आप नहीं सीखते तो आप अपने आप को कमजोर पाएंगे. हम आपकी मदद करने के लिए अमेजॉन से एक बुक जिसका नाम है ना कहना सीखें वहीं रिफर करते हैं. आप इस बुक को पढ़कर डेफिनिटी ना बोलना सीख जाएंगे.

आप अगर अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको कोई ज्यादा पैसा भी नहीं करना पड़ेगा लेकिन हमको मोटिवेशन के तौर पर थोड़ा कमीशन प्राप्त होगा अगर आप बुक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन से बुक को खरीद सकते हैं.

Chalak Kaise Bane उपाय 4 : तथ्यपूर्ण वार्तालाप करने वाले बने

कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ बोलते ही रहते हैं। उससे उन की वैल्यू कम होती रहती है क्योंकि वह कोई मीनिंग फुल बात नहीं कहते लेकिन कोई भी सब्जेक्ट में जैसे उ नीचे भेजना बाबूनको बहुत सारा नॉलेज है वैसा दिखाते हैं।

अगर आपको चालाक बनना है तो आप मौन रहे और तभी बोले जब आपके पॉइंट वैलिड और वैल्यू क्रिएट करते हो। कुछ ऐसा बोलो जो इफेक्टिव हो। इससे सुनने वाले पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और उनको पता चलता है कि आप नॉलेजेबल पर्सन है।

इसीलिए हम चालक बनने के उपाय में यह चौथा उपाय दे रहे हैं मीनिंग फुल वार्तालाप करने वाले बने। इसके लिए कई सारी किताबें भी बनी है जो हम इस पोस्ट के लास्ट में लिंक देंगे जहां से आप Buy कर सकते हैं।

Chalak Kaise Bane उपाय 5 : सही अवसर का रखे ध्यान

अक्सर हम ऐसा करते हैं कि सही अवसर का ध्यान नहीं रखते और सिर्फ ऐसे ही चिल्लाते रहते हैं। आपने सोचा है की एक ऐसा इंसान है जो हर बार लड़ाई करने की सोचता रहता है और गुस्से में सिर्फ ऐसे वैसे हाथ पैर मारता रहता है। दूसरी और एक ऐसा इंसान है जो लड़ाई करने से पहले थोड़ा सोच लेता है थोड़ी तैयारी कर लेता है और सही जगह पर पंच मारता है।

आपको क्या लगता है कौन जीतेगा ? शायद आपका जवाब दूसरा व्यक्ति होगा जो तैयारी करता है और सही अवसर और सही जगह पर पंच करता है। इसीलिए हम आपको सुझाव दे रहे हैं कि चतुर और चालाक बनने के लिए सही अवसर का ध्यान रखना चाहिए और उसी वक्त एक्शन लेना चाहिए।

Chalak Kaise Bane उपाय 6 : क्रोधित ना हो

अक्सर मूर्ख व्यक्ति जल्दी गुस्सा हो जाता है और चतुर व्यक्ति उसको गुस्सा दिलाता है। अगर आप जल्दी क्रोधित हो जाते हैं तो आप को कंट्रोल करने की जरूरत है। अगर आप चालाक और चतुर बनना चाहते हैं तो क्रोधित होने की जरूरत नहीं है।

जब भी आपको क्रोध आता है आप 2 मिनट शांति से बैठ कर पानी पी सकते हैं। इससे आपका गुस्सा शांत हो जाएगा आपको सोचने का कुछ समय मिलेगा और उस वक्त में आप कुछ अच्छा सोच कर समस्या का निवारण ला सकते हैं।

Chalak Kaise Bane उपाय 7 : नए तरीके जाने

आपको पता है क्या एक समस्या के कई सारे सॉल्यूशन होते हैं अगर आपके पास कोई समस्या आती है तो आप उसका स्मार्ट तरीका सोचकर उसका सॉल्यूशन ला सकते हैं। हर बार आप समस्या को पहचान कर नए तरीके खोज सकते हैं।

अगर आप इस उपाय में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी किताबें पढ़नी चाहिए। किताबों से आपको अच्छा नॉलेज मिलेगा और नए-नए तरीके जो कि आपकी समस्या सोल कर सकता है वह आप आप जानोगे।

Chalak Kaise Bane उपाय 8 : समय का रखे ध्यान

अगर आप बहुत बड़े ज्ञानी और चतुर बनना चाहते हैं तो यह एक सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है। समय पैसे से भी बढ़कर है इसीलिए आपको आपका टाइम मैनेज करना आना चाहिए। अगर आप अपना टाइम अच्छे से मैनेज करना सीख जाते हैं तो आप आधी रेस ऐसे ही जीत जाते हैं।

समय मैनेज करना सीखने के लिए आपको आपके दिन का टाइम टेबल बनाना होगा। उसमें से आपको एनालिसिस करना होगा कि कौन सा वह टाइम है जिसमें आप कोई प्रोडक्टिव चीज नहीं कर रहे हैं ? अगर आप यह चीज फाइंड आउट कर लेते हैं तो आप रेस जीत गए ऐसा समझ लीजिए।

टाइम को मैनेज करने के लिए कई सारे किताबें लिखी गई है आप वह पढ़ कर उसका नॉलेज अपने अंदर ले सकते हैं हमने कुछ किताबें नीचे दी है वह किताबें पढ़ सकते हैं।

  1. Ikigai (??????) + Time Management Rajal Neeti
  2. Time Management (Hindi)
  3. Jeetna Hai To Jid Karo + Sawal Hi Jawab Hai + Time Management (Hindi)

Chalak Kaise Bane उपाय 9 : अपनी कमजोरियां ना बताएं

अगर आपकी कोई कमजोरी है तो आप उस कमजोरी को अपनी ताकत बनाने का ट्राई कीजिए। अगर आप वह कमजोरी किसी और को बताते हैं तो वह आपकी कमजोरी का हथियार बनाकर आप ही पर यूज़ कर सकता है।

Read Now : कानूनी धारा लिस्ट pdf download 2023

चाहे आपका दोस्ती हो आप अपनी कमजोरी किसी के सामने चाहे मत कीजिए। हमेशा ताकतवर दिखने का ट्राई कीजिए। सामने वाले को ऐसा बताइए कि आपकी कोई कमजोरी ही नहीं है आप किसी भी हालत में सेट हो सकते हैं। इससे आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी और लोग आपका सम्मान करेंगे।

Chalak Kaise Bane उपाय 10 :आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें

एक अच्छा और काबिल इंसान कभी अपने अलावा किसी और पर ज्यादा विश्वास नहीं करता। अगर आपको भी एक काबिल और अच्छा इंसान बनना है और चतुर इंसान भी बनना है तो आप आवश्यकता से अधिक किसी पर विश्वास ना करें।

अगर आप किसी पर विश्वास करते हैं तो उससे उम्मीद मत रखें। कई बार ऐसा हो सकता है कि वह इंसान आपका भरोसा तोड़ के कुछ गलत कर रहा हूं इसीलिए सिर्फ अपने आप पर विश्वास रखें और भगवान पर विश्वास रखिए।

Chalak Kaise Bane उपाय 11 : योग का आश्रय ले

योग में बहुत ही शक्ति होती है। अगर आपको एक शांत, चतुर और बुद्धिमान व्यक्ति बनना है तो आपको हर रोज सुबह 10 मिनट का व्यायाम और योग जरूर करना चाहिए। इससे आपका कंसंट्रेशन पावर बढ़ेगा और आप अपने काम को अच्छी तरीके से कर सकेंगे।

योग करने के लिए आप अपने घर का टेरेस या फिर कोई एक ऐसी शांत जगह ढूंढ सकते हैं जहां पर आप शांति से योग कर सके कोई आपको डिस्टर्ब ना कर सके। योग के पावर और उसका इफेक्ट आपको सिर्फ 10 दिन में दिखाई देगा इसी लिए निरंतर योग करें।

Chalak Kaise Bane उपाय 12 : पहले से चालाक लोगों से सीखें

चालाक बनने का एक अच्छा उपाय यह भी है। आपको अगर लगता है कि कोई आपसे ज्यादा चालाक है या फिर उसमें ज्यादा नॉलेज है तो आप उसे गुरु के तौर पर रखकर उनसे सीख सकते हैं। उसके लिए आपको एक गुरु चुनना होगा जो आपसे ज्यादा चालाक हो।

आप ध्यान रख सकते हैं कि वह क्या करता है कैसे करता है और उसका स्वभाव कैसा है ? उसके बाद आप उनके जैसा अनुकरण करके चालाक बन सकते हैं।

Chalak Kaise Bane उपाय 13 : अपने अंदर के डर को दूर कीजिये

दोस्तों क्या आपने माउंटेन ड्यू की ऐड देखी है। अगर देखी है तो आपने उसमें से कुछ सीखा ? अरे नहीं नहीं मैं ऐसा नहीं कह रहा कि आप माउंटेन ड्यू पीजिए और अपने डर को दूर भगाए। या फिर डर के आगे जीत है ऐसा मैं नहीं कह रहा। मैं तो सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि अगर आप को जीतना है तो अपने अंदर के डर को दूर करना पड़ेगा।

Read Now : Degree Courses List For MPC Students After 12th

अगर आप डर में कुछ चीज करते हैं तो आप हंड्रेड परसेंट उसको सही तरीके से नहीं कर पाएंगे। अगर आपको कोई चीज सही तरीके से करनी है तो आपको कॉन्फिडेंस रखना होगा और अपने अंदर के डर को दूर भगाना होगा। डर को भगाने के लिए जो चीज आप कर रहे हैं उसमें आपको मास्टर बनना होगा।

Chalak Kaise Bane उपाय 14 : नई जगह पर अपनी इमेज चेंज करने की कोशिश करे

यह हमारा 14 और लास्ट उपाय जिसमें हम आपको सिखाएंगे कि अगर आप कोई नई जगह पर जाते हैं जैसे कि अगर आप कोई जॉब छोड़कर नहीं जॉब पर जाते हैं तो आप अपनी इमेज अच्छी बनाने का ट्राई कीजिए। पिछले वाली जॉब की गलतियां यहां पर मत दोहराए।

उस गलतियों से आप सीखने का ट्राई कीजिए और वह गलती दोबारा ना हो उसका ध्यान रखिए।

Chalak Kaise Bane

Conclusion

अगर आपको चालाक बनना है तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी पड़ेगी। इस पोस्ट में हमने 14 ऐसे तरीके जिससे आप चालाक और चतुर बन सकते हैं वह दर्शाए हैं। यह तरीके हमने खुद एक्सपीरियंस किए हैं और कुछ तरीकों को हमने विकिपीडिया जैसी वेबसाइट्स से ढूंढ कर निकाले हैं। इसीलिए इन तरीकों को अपने जीवन में उतारे और हमेशा आगे बढ़ने का ट्राई करें।

FAQ’s

अक्लमंद कैसे बने?

चालाक और अकलमंद बनने के लिए हमने ऊपर 14 स्टेप दिए हैं। आप उसका अनुकरण अपने जीवन में करके अकलमंद बन सकते हैं।

मनुष्य बुद्धिमान कैसे बने?

अगर मनुष्य को बुद्धिमान बनना है तो वह खुद के ऊपर विश्वास रखकर निरंतर कार्य करता रहता है और आपने एक्सीडेंट से सीखता रहता है तो मनुष्य बुद्धिमान बन सकता है।

भारत के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कौन है?

भारत के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति एपीजे अब्दुल कलाम है।

Leave a Comment