Diploma in electrical engineering : अगर आप इंडिया में रहते हो तो आपको पता होगा की इंडिया में पढ़ाई की वैल्यू क्या है? इंडिया में आप अच्छे से पढ़ाई करते हो तो भी आप को जॉब लगना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में आप सोचोगे कि ऐसा कौन सा कोर्स शुरू करें जो कम पैसे में हो जाए और अच्छी खासी इनकम भी जनरेट करके दे या तो फिर अच्छी सी जॉब दिलवा दे।
इंडिया में सभी लोग यह मानते हैं कि डॉक्टर, इंजीनियर, या फिर सरकारी नौकरी करके ही अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। लेकिन आपको पता होगा कि इंडिया में सबसे ज्यादा बेरोजगार इंजीनियर है। यहां भी सच नहीं है कि इंजीनियर बेरोजगार होता है अगर आप अच्छी तरह से एक अच्छा सा कोर्स पसंद कर ले तो आप अच्छी जॉब या अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।
10th क्लास के बाद सभी पेरेंट्स की यहां समस्या होती है कि वह कैसे अपने बच्चों के लिए कोर्स पसंद करें? अगर कोर्स पसंद करते हैं और वह कंप्लीट करने पर बच्चे को जॉब मिलेगी या नहीं? तो यहां सभी समस्या का समाधान हम लेकर आए हैं जिसमें आपको Electrical Engineering के बारे में पूरी डिटेल समझाई जाएगी अगर आपको कोई भी मन में डाउट रहता है तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।
Full Form Of EEE | EEE Full Form
Table of Contents
Electrical engineering मैं कई सारी ब्रांच है। अगर आपको इलेक्ट्रिकल चीजों में इंटरेस्ट है तो यह कोर्स आप कर सकते हैं।EEE full form Electrical and Electronics Engineering है। इस कोर्स में आपको इलेक्ट्रिकल के सभी सब्जेक्ट पढ़ने को मिलेंगे और आप इसमें अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।
After 10th diploma in electrical engineering | 10 वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा Electrical Engineering का कोर्स कैसे करें?
यार आपको तो पता ही होगा कि अगर हम कोई गलत कोर्स ले लेते हैं तो हमें पूरी जिंदगी भर अफसोस रहता है कि काश मैंने यह कोर्स ना लेकर कोई अच्छा वाला कोर्स ले लिया होता। सही कोर्स पसंद करने के लिए अच्छा सा गाइडेंस होना जरूरी है अगर आपको उसको उसके बारे में पता ही नहीं है तो आप उस कोर्स को अच्छी तरह से कंप्लीट नहीं कर सकते। वैसे ही अगर आप दसवीं के बाद कोई अच्छा सा कोर्स पसंद नहीं करते तो आपको पूरी जिंदगी वही फील्ड में बितानी होगी।
दसवीं के बाद Diploma in electrical engineering करने के लिए आपको नीचे दर्शाए हुए पॉइंट्स ध्यान में रखने होंगे।
•दसवीं के बाद आपको इलेक्ट्रिकल कोर्स में जाना है तो आपके मिनिमम परसेंटेज 60+ होने चाहिए।
•आप Electrical Engineering कोर्स में इंटरेस्टेड होने चाहिए अगर आप कोर्स में इंटरेस्टेड नहीं है तो आप अच्छे से जॉब या बिजनेस भी नहीं कर सकते।
•Diploma in electrical engineering इंजीनियरिंग दसवीं के बाद 3 साल का होता है।
•यहां 3 साल के डिप्लोमा में आपको Electrical Designing, installation, maintenance, troubleshooting, magnetism, control systems, signal processing and telecommunications, आदि सब्जेक्ट सिखाए जाएंगे।
•Electrical Engineering में आपको कुल 6 परीक्षाएं देनी पड़ेगी। इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।
•यहां 3 साल कंप्लीट करने के बाद आप बैचलर के लिए एलिजिबल होते हैं। बैचलर में आप Electrical Engineering, एवं मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं।
2. Electrical Engineering syllabus
Diploma in electrical engineering syllabus अगर देखा जाए तो सारे सब्जेक्ट इलेक्ट्रिकल का बेसिक दर्शाते हैं। प्रथम 2 सेमेस्टर में जनरल सब्जेक्ट जैसे कि मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं हमने नीचे डिटेल सब्जेक्ट की लिस्ट दे रखी है।यहां सारे सब्जेक्ट आप अपनी मातृभाषा में एवं इंग्लिश में पढ़ सकते हैं।
Semester 1 |
BASIC MATHEMATICS |
ENGLISH |
ENVIRONMENT CONSERVATION AND HAZARD MANAGEMENT |
ENGINEERING CHEMISTRY ( GROUP-2 ) |
BASIC OF COMPUTER & INFORMATION TECHNOLOGY |
FUNDAMENTAL OF MECHANICAL ENGINEERING |
Semester 2 |
BASIC PHYSICS (GROUP-2) |
BASIC ENGINEERING DRAWING |
ADVANCED MATHEMATICS (GROUP-1) |
BASIC OF CIVIL ENGINEERING |
ELECTRICAL ENGINEERING WORKSHOP PRACTICE |
D.C.CIRCUITS |
CONTRIBUTOR PERSONALITY DEVELOPMENT |
Semester 3 |
AC CIRCUITS |
D C MACHINES AND TRANSFORMER |
Electrical Instrumentation |
ELECTRICAL POWER GENERATION |
ELECTRONICS COMPONENTS AND CIRCUITS |
Semester 4 |
POLYPHASE TRANSFORMERS AND ROTATING AC MACHINES |
TRANSMISSION AND DISTRIBUTION OF ELECTRICAL POWER |
UTILIZATION OF ELECTRICAL ENERGY |
DIGITAL ELECTRONICS AND DIGITAL INSTRUMENTS |
COMPUTER AIDED ELECTRICAL DRAWING AND SIMULATION |
Semester 5 |
WIRING ESTIMATING, COSTING & CONTRACTING |
ENERGY CONSERVATION & AUDIT |
POWER ELECTRONICS |
MICROPROCESSOR AND CONTROLLER APPLICATIONS |
ELECTRIC TRACTION AND CONTROL |
PROJECT-I |
Semester 6 |
SWITCHGEAR & PROTECTION |
INSTALLATION, COMMISSIONING AND MAINTENANCE |
MAINTENANCE OF TRANSFORMER AND CIRCUIT BREAKER |
ELECTRIFICATION OF BUILDING COMPLEXES |
PROJECT-II |
Note: ऊपर दर्शाए गए सभी सब्जेक्ट कॉमन सब्जेक्ट है जो डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल में विद्यार्थियों को पढ़ाए जाते हैं। यह सारे सब्जेक्ट अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अलग-अलग सेमेस्टर में पढ़ाए जाते हैं। यहां सारे टेबल सिर्फ रेफरेंस के लिए दिए गए हैं।
3. Diploma electrical engineering jobs
अब बात करते हैं कोर्स के बाद आपको कहां-कहां जॉब लग सकती है? कौन-कौन सी कंपनियां इलेक्ट्रिकल में डील करती है? क्या आप Electrical Engineering करके खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं?
इन सारे सवालों में देखा जाए तो कॉमन फैक्टर पैसा है। तो जी हां आप Electrical Engineering करके अच्छे से अच्छा पैसा बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ Electrical Engineering की एमएनसी कंपनी को ढूंढना पड़ेगा। आपको डिप्लोमा Electrical Engineering करके अपने स्किल्स को इंप्रूव करना पड़ेगा तभी आप अच्छी जॉब पा सकते हैं।
Top 10 Companies In India For Diploma Electrical Engineering Job
ABB India Ltd. |
Bajaj Electricals Ltd. |
Bharat Electronics Ltd. |
Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd. |
Exide Industries Ltd. |
Finolex Cables Ltd. |
Havells India Ltd. |
Polycab India Ltd. |
Surya Roshni Ltd. |
Schneider Electric India Pvt. Ltd. |
- Diploma In Electrical Engineering Business Ideas
Diploma in electrical engineering करके आप कई सारे बिजनेस कर सकते हैं। यह बिजनेस आइडिया से आप आराम से घर बैठे महीने के 30 से 35 हजार कमा सकते हैं। इसके लिए आप में सिर्फ मैनेजमेंट स्किल होनी जरूरी है।
1. | Wiring Contract Business |
2. | Electrical Design Business |
3. | CCTV Installation Business |
4. | Electrical Tuition Classes Business |
5. | Electrical Apparatus Repairing Business |
6. | Electrical Charging Business |
4. Electrical engineering books
Diploma in electrical engineering आप करना चाहते हैं तो आपको बुक्स की आवश्यकता होगी। मार्केट में कई बुक उपलब्ध है लेकिन उनकी प्राइस बहुत ही ज्यादा होती है। कई बार स्टूडेंट कंफ्यूज हो जाते हैं कि Electrical Engineering की बुक कहां से खरीदें।
Focusyourcareer.in के रेगुलर पाठक होने के कारण हम आपको यह सारी बुक 70% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराएंगे। आपको Electrical Engineering की कोई भी बुक खरीदनी हो तो आप नीचे क्लिक करके अमेजॉन पर पहुंच सकते हैं और हमारी लिंक से बाय करने पर आपको 70% डिस्काउंट मिलेगा।

5. B.Tech Electrical Engineering
अगर आपको B.Tech in electrical engineering करना है तो उसके दो रास्ते हैं।
1. आप Diploma in electrical engineering कंप्लीट करके d2d में एडमिशन ले सकते हैं।
2. दसवीं कक्षा के बाद 11th और 12th क्लास साइंस में पास करके बीटेक Electrical Engineering में कर सकते हैं।
दोस्तों आप अगर हमारी राय माने तो दसवीं के बाद Diploma in electrical engineering करके आप b.tech in Electrical Engineering कर सकते हैं सबसे बढ़िया उपाय यह है कि आप Diploma in electrical engineering इलेक्ट्रिकल का सारा बेसिक पढ़ के B.Tech in electrical engineering कर सकते हैं।
6. Electrical Engineering Jobs For Freshers
अगर आपने अभी-अभी डिप्लोमा इन Electrical Engineering या बीटेक इन Electrical Engineering कंप्लीट किया है तो आपको fresher के तौर पर कई सारी जॉब अपॉर्चुनिटी मिल सकती है। आपको उसके लिए लिंकडइन या तो naukri.com पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा।
प्रोफाइल बनाने के बाद आप अपनी स्केल पर काम करते रहे। जैसे ही कोई आपके लायक जॉब मिलेगी नौकरी डॉट कॉम खुद आपको मेल करके आपको बताएगा।
Read More:
- Top 6 Ways To Earn Money For College Students In 2022
- Top 5 Real Money Earning Apps in India without Investment in 2022
- Popular Ways to Earn Money Online In India Without Investment 2022