Popular Electric Charging Station Business कैसे शुरू करे | EV Charging Business in 2024

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Electric Charging Station Business : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के साथ नई कार्स जोकि इलेक्ट्रिक कार है वह मार्केट में तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रही है। एक तरफ बात की जाए तो देश में पेट्रोल डीजल के भाव बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। और अभी बात की जाए दिल्ली में प्रदूषण की तो प्रदूषण के कारण लॉकडाउन भी जारी किया गया था। इसीलिए अभी इलेक्ट्रिक कार्स इंडिया में ज्यादा पॉपुलर हो रही है।

Electric Charging Station Business कैसे शुरू करे

कई बड़ी कंपनियां जैसे कि टाटा कार्स, एमजी मोटर्स, टेस्ला कार्स, हुंडई, और होंडा जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। सरकार का अभी प्रयास यही है कि 2025 तक सारी कार्स जो कि डीजल या पेट्रोल है उसको इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट किया जाए।

तो यही समय है आपका बिजनेस आइडिया से में घुसने के लिए। इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड के साथ उसके चार्जिंग स्टेशन की भी डिमांड बढ़ती जाएगी। तो आप चार्जिंग स्टेशन खोल कर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और उसकी इन्वेस्टमेंट भी बहुत कम है तो आप अच्छे से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियाँ (Raw material list)

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए आपको बहुत सारी कंपोनेंट की आवश्यकता रहेगी। जैसे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर , पावर ग्रिड से कनेक्शन, फैसिलिटी मीटर, एनर्जी कंट्रोलर, सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म, नेटवर्क को ऑपरेट करने के लिए सेंटर, और बहुत सारे अलग से कंपोनेंट लगेंगे।पावर को कन्वर्ट और स्टोरेज करने के लिए बैटरी, कनवर्टर और सॉफ्टवेयर सिस्टम की आवश्यकता रहेगी ‌।

  • बैटरी: आप सब ने बैटरी तो देखी होगी जो इलेक्ट्रिक करंट को स्टोरेज करती है। बैटरी में मेईन सोर्स लिथियम आयन होता है जो सेल्स की तरह काम करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए और स्टोरेज और डिस्चार्ज करने के लिए 1 मीटर लगेगा जो हमें उसके कारण की वैल्यू बताएगा।
  • पावर कनवर्टर सिस्टम: इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग के लिए पावर कन्वर्टर सिस्टम बहुत आवश्यक है क्योंकि मेन पावर जो पावर ग्रिड में से आता है वह अल्टरनेटिव करंट होता है और बैटरी में डायरेक्ट करंट स्टोर किया जाता है। इसीलिए पावर कनवर्टर स्टेशन में इनवर्टर का यूज़ होता है जो पावर को कन्वर्ट करता है।
  • सॉफ्टवेयर: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में सॉफ्टवेयर का भी बहुत महत्व है। सॉफ्टवेयर के जरिए हम पावर कितना दे रहे हैं और उसकी प्राइस क्या है वह ग्राहक को बता सकते हैं और खुद भी उसके बारे में जान सकते हैं ताकि हमें पता चले कि हमें ग्राहक से कितने पैसे लेने हैं। और तो और सॉफ्टवेयर में आप पावर की कैपेसिटी भी जान सकते हैं और उसके जरिए हम पूरा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग गन : इलेक्ट्रिक चार्ज करने के लिए आपको इलेक्ट्रिक चार्जिंग गन की आवश्यकता होगी। जिसकी प्राइस मार्केट में 50 से 60000 है। आप इसे अमेजॉन या दूसरी कोई भी कंपनी से खरीद सकते है। कंपनी का लिस्ट और उसकी प्राइसिंग डिटेल हम नीचे दे रहे हैं।

Buy EV Charger

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए आवश्यक सामग्रियाँ कहाँ से ख़रीदें (Raw material) 

  • अगर आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाना है तो आपको कहीं सारे इक्विपमेंट की जरूरत पड़ेगी।हम आपको यह सारे इक्विपमेंट कहा से मिलेंगे वह भी सस्ते दाम में वह हम आपको बताएंगे।
  • आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए चार्जर्स की खरीदारी amazon.com या फिर इंडिया मार्ट से कर सकते हैं। यह दोनों वेबसाइट आपको भारी डिस्काउंट देगी। और कई कंपनियां ऐसी है जिसका आप डायरेक्ट कांटेक्ट करके अच्छे से अच्छे प्राइस में इलेक्ट्रिक चार्जर कि खरीदारी कर सकते हैं।

Buy Cheap Electric Chargers

  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन व्यापार की मार्केटिंग (Electric Charging Station business marketing)   

  • Electric vehicle charging station के मार्केटिंग के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योकि अगर आप हाईवे या शॉपिंग सेण्टर,मॉल के आसपास आपका चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे तो लोगो को बिना एडवरटाइजिंग के ही दिखेंगे।
  • आप मॉल,पब्लिक पार्क,रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर बैनर लगवा कर मार्केटिंग कर सकते है जिसका खर्चा महीने का 50 -60 हजार जितना हो सकता है।
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए बेसिक जरूरियात (Electric Charging Station business Basic Requirement)

  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस में आपको सरकार की तरफ से कोई भी लाइसेंस लेने की जरुरत नहीं है आप बिना लाइसेंस के ही यह बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
  • आपको इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस करने के लिए एक क्लीरेंस सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा जो DISCOM की ऑर् से आपको लेना है।
  • DISCOM उनकी ऑर् से एक अफसर भेजेगा जो आपके पावर स्टेशन का इंस्पेक्शन करेगा और आपको क्लीरेंस सर्टिफिकेट प्रदान करेगा।
  • आपको बहोत जरुरी नियम ध्यान रखना होगा की दो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के बिच का अंतर २-३ KM होना चाहिए।
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस के लिए आपको कोईभी मिनिमम स्पेस की जरुरत नहीं है।

Read More : How to Start Your Own Tea Cafe Business with full case study (Hindi)| Business Ideas In Hindi 2021

  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए मिनिमम इंफ्रास्ट्रक्चर (Electric Charging Station Minimum Infrastructure)

  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए आपको मिनिमम 3 फ़ास्ट चार्जर और 2 स्लो/मीडियम चार्जर होना जरुरी है।
  • कनेक्टर गन इंसुलेटेड होनी चाहिए।
  • एक एक्सक्लूसिव ट्रांसफार्मर होना चाहिए।
  • 33/11 KV का अच्छी गुणवत्ता वाला केबल होना चाहिए।
  • एप्रोप्रियेट इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए जिससे गाडी को निकलने में कोई प्रॉब्लम ना हो।
  • ज्यादा जानकारी के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

www.Powermin.gov.in

चार्जर का प्रकार चार्जर का कनेक्टर वोल्टेज चार्जिंग पॉइंट्स
फ़ास्ट चार्जर CSS (min 50 KW) 200-1000 1/1 CG
CHAdeMO (min 50 KW) 200-1000 1/1 CG
Type – 2 AC(min 22 KW) 380-480 1/1 CG
स्लो चार्जर/मॉडरेट चार्जर Bharat DC – 001 (15 KW) 72-200 1/1 CG
Bharat AC – 001 (10KW) 230 3/3 CG of 3.3 KW each
For Future Reference For Future Reference For Future Reference For Future Reference
  • इलेक्ट्रिक चार्जर टोटल खर्च (Total Cost Of Electric Chargers)

चार्जर का प्रकार टोटल चार्जर PCS(Public Charging Station) पावर आउटपुट चार्जर प्राइस GST के साथ No. Of Charging Minimum Power Sold per Day
CSS (min 50 KW)  1  50 KW  7,50,000 RS APPX.  1  1000
CHAdeMO (min 50 KW)  1 50 KW 7,50,000 RS APPX.  1  1000
Type – 2 AC(min 22 KW)  1 22 KW  1,25,000 RS APPX.  1  440
Bharat DC – 001 (15 KW)  1 15 KW  2,40,000 RS APPX.  1  300
Bharat AC – 001 (10KW)  1  3*3.3 kw  70,000 RS APPX.  3  200
Swap Station
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैपिटल कॉस्ट ( Electric Charging Station total capital cost )

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में केपिटल कॉस्ट यानि की टोटल कितने रूपये इन्वेस्टमेंट के लिए चाहिए उसका कैलकुलेशन। हम आपको यहाँ पर सभी कैपिटल कॉस्ट के बारे में बतायेगे जो आपको इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए मददरूप रहेंगे।

New Electricity connection (250 KVA),Transformer, Cabling (100 M),Pannels, Breakers, Energy Meters 7,55,000
Civil Work (Flooring,Boards, Painting, Branding, Sheading , Cover Etc 2,53,000
EVSE Management Software – Integration With Charger and payment Gateway 50,000
CCTV Camera Setup  30,000
Total CAPEX 10,88,000

 

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन ऑपरेटिंग कॉस्ट ( Electric Charging Station total Operating cost )

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के ऑपरेटिंग कॉस्ट की बात की जाये तो यह कॉस्ट चार्जिंग स्टेशन को चलने के लिए जो कॉस्ट लगता है उसके बारे में है। आपको यह कॉस्ट डेली या तो मंथली उठा सकते है।

1x Skilled Stafs@25K/Month 3,00,000
1x Site maintenance staff @ 15k/month 1,80,000
Network service provider 6000
EVSE Management software fee (Considering as 10% of net margin on electricity charges)
Payment Gateway fee (1-2% of payment collected) It will be charged from the costomer
Land Lease Rental @ 50000/Month 6,00,000 Cost can vary from place to place
Advertising cost @3000 Rs/month 36000

 

  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का फायदा ( Advantage of Electric Charging Station )

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बहोत ही फायदेमंद है। इससे पर्यावरण को बहोत ही फायदा होता है। और इससे पैट्रॉल डीज़ल जैसे अप्राप्त फ्यूल की बचत होती है और इससे हमें क्लीन ऑर ग्रीन एनवायरनमेंट मिलता है। आपको यह आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताये।

Read More: सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है | What is the best High income business ideas in 2021

Leave a Comment