Full-Form in Police Department : SP ,SI ,ASI, HC
Table of Contents
Full-Form in Police Department : full form of SP in police
➤ एसपी(SP) का फुल फॉर्म (full-form of SP) है सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Superintendent of police) जो पूरे जिले में एक बड़ा अधिकारी होता है और SP को पुलिस अधीक्षक भी कहते है।
SP (Superintendent of police)कैसे बने ?(HOW TO BECOME SP?)
➤एस पी ऑफिसर(SP OFFICER ) बनने के लिए आपको कौन से फॉर्म भरने हे। कौन से फॉर्म भर के आप भी एक एस पी ऑफिसर बन सकते हैं। तो सप बनने के लिए दो तरीका है जिसके माध्यम से आप एसपी ऑफिसर बन सकते हो।
पहला तरिका :
- जो पहला तरीका है वह है यूपीएससी के माध्यम से यूपीएससी का फुल फॉर्म (full-form of UPSC) होता है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(union public service commission) यानी संघ लोक सेवा आयोग एक राष्ट्रीय लेवल का एग्जाम होता है।
- इसकी मदद से आपको सबसे पहले आईपीएस ऑफिसर बनना पड़ता है।आईपीएस का फुल फॉर्म (full-form of IPS)होता है इंडियन पुलिस सर्विस (Indian police service )इसके बाद आप आसानी से प्रमुखों में चुने जाते हो एसपी के पद के लिए।
दूसरा तरीका :
दूसरा रास्ता होता है पीसीएस के थ्रू आप सप बन सकते हे। PCS का फुल फॉर्म होता है प्रोविसिनल सिविल सर्विस (Provincial Civil Service) जितने भी राज्य है अपने यहां यानी कि सभी राज्य के लोक सेवा आयोग के लिए स्पेशली पीसीएस की वैकेंसी करवाते हैं ।
इसकी वैकेंसी भी प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है आपको बता दें सबसे पहले आपको पीसीएस के थ्रू क्रैक करके डीएसपी(DSP) बनना पड़ेग। डीएसपी का फुलफॉर्म होता है डेप्युटी सुप्रीटेंडन ऑफ़ पुलिस (Deputy Superintendent of police ) जब आप डीएसपी के तहत आपके पास एक अच्छा खासा एक्सपीरियंस हो जाएगा काम करने का फिर आप प्रमोशन के थ्रू एसपी ऑफिसर(SP OFFICER)बन सकते हैं।
SP(Superintendent of police) बनने के लिए कोनसी क्वालिफ़िकेशन चाहिए ?(qualification required for become SP ?)
➤अगर आप एसपी (SP)बनना चाहते हो तो आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन (Graduation)कंप्लीट करना पड़ेगा होगा।
➤आप किसी भी यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं जरूरी नहीं कि आपने किसी खास स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो आप किसी भी स्ट्रीम में अपना ग्रेजुएशन कर सकते ह।
➤एसपी बनने के लिए आपको कितने भी कम परसेंटेज हो आप फिर भी इसके लिए एलिजिबल हो पर एक बात का ख्याल ध्यान रहे कि आप जैसी भी यूनिवर्सिटीअपना ग्रेजुएशन करे लेकिन वो यूनिवर्सिटी वह यूजीसी अपूर्व हो।यानिकि यूजीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
एज क्राइटेरिया (Age Criteria for SP Full-Form in Police Department)
➤इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी एज मिनिमम (Minimum Age) 21 साल की होनी चाहिए। अगर इससे कम हुई तो आप यह फॉर्म नहीं भर सकते।
एसपी ऑफिसर बनने के लिए फिजिकल क्राइटेरिया क्या है?(Physical Criteria of Become SP Officer?)
➤आपको फिजिकल और मेंटली फिट होना चाहि।
➤अगर आप पुरुष है तो आप की ऊंचाई कम से कम 165 cm होनी चाहि।
➤महिलाओं के लिए ऊंचाई 155 cm होनी चाहि।
➤पुरुष के जेष्ठ का माप 84 cm होना चाहिए।
➤विज़न 6/6 ,6/9
आईपीएस की एग्जाम में कितनी बार अटेम्प्ट कर सकते हैं?
➤जनरल कैटेगरी 6 अटेम्प्ट (general cetegary )
➤ओबीसी 9 अटेम्प्ट (OBC)
➤एससी एसटी(SC/ST) अनलिमिटेड अटेम्प्ट कर सकते है।
➤एक्स सर्विसमैन (ex-serviceman)9 टाइम अटेम्प्ट कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक क्या काम करता है? What does the Superintendent of Police do?
➤जिला पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा करके पुलिस विभाग में उच्च अधिकारी होते हैं प्रत्यक्ष अधिकारी के ऊपर 1 जिले की पुलिस प्रशासन का संपूर्ण भार होता है।
➤शक्तियों और कानून और व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी और राज्य की 1 जिले या भारत की एक संघ राज्य के संबंधित मुद्दों को सौंपा गया है।
➤आईपीएस की पदस्थापना पुलिस अधीक्षक के रूप में होती है जो सार्वजनिक सुरक्षा कानून व्यवस्था अपराध नियंत्रण एवं निवारण ट्रैफिक नियंत्रण इत्यादि के लिए जिम्मेदार होता है
➤यह अन्य केंद्रीय पुलिस संगठनों जैसे सीबीआई बीएसएफ सीआरपीएफ इत्यादि भी अपनी सेवाएं देते हैं
➤सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए इनकी जवाब हिता अपने अपने वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महा निरीक्षक के प्रति होती है।
➤आईपीएस अधिकारी पुलिस बलों में मूल्य और मापदंडों को विकसित करने का कार्य भी करता है।
➤सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए अधिकारी का उत्तरदायित्व पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष होता है।
➤सार्वजनिक जीवन आपदा प्रबंधक सामाजिक आर्थिक कानून जैव विविधता और पर्यावरण कानूनों आदि के संरक्षण यादी पर विशेष ध्यान देना होता है।
एसपी(SP) का फुल फॉर्म (full-form of SP),सैलरी,एज क्राइटेरिया (Age Criteria for SP ),IPS की एग्जाम में कितनी बार attempt ,फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria),सैलरी
एसपी(SP) का फुल फॉर्म (full-form of SP) | सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Superintendent of police) |
एज क्राइटेरिया (Age Criteria for SP ) | एज मिनिमम (Minimum Age) 21 साल |
IPS की एग्जाम में कितनी बार attempt | general category -6 time ओबीसी(OBC) – 9 time एससी एसटी(SC/ST) – unlimited time एक्स सर्विसमैन (ex-serviceman) – 9 time |
फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria) | height = male-165 cm, female-155 cm
Chest= 84 cm eye vision = 6/6,6/9 |
सैलरी | Superintendent of Police (SP) officer Rs. 78,800 |
Full-Form in Police Department :(2) SI
एस आई कैसे बने सब इंस्पेक्टर(SI) बनने के लिए पूरी जानकारी (full form of SI in police)
एसआई (SI) का फुल फॉर्म (full-form of SI) full form of SI in police
➤एस आई(SI) का फुल फॉर्म(full form of SI in police) होता है सब इंस्पेक्टर (police inspector)
➤जिसे हिंदी में उप निरीक्षक कहते हैं और ऐसा ही का कार्य कुछ पुलिसकर्मियों जैसे कि हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी या यादी को कमांड देना होता है।
➤SI सबसे लोएस्ट रैंक के अधिकारी होते हैं जो भारतीय पुलिस के रूल एंड रेगुलेशन के तहत कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकते हैं आमतौर पर यह पहले इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर होते हैं।
➤सब इंस्पेक्टर के अधीन कोई भी अधिकारी चार्जशीट दायर नहीं कर सकते लेकिन उनकी तरफ से मामले की जांच कर सकते हैं।
एसआई बनने के लिए प्रोसेस क्या है?(Process of become SI)
जो भी विद्यार्थी ऐसा ही बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सब इंस्पेक्टर की भर्ती की लिए आवेदन करना होगा तभी वे एसआई (SI)की एग्जाम में शामिल हो पाएंगे लेकिन इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
एस आई(SI) बनने के लिए क्वालिफिकेशन(Education qualification)
पुलिस सब इंस्पेक्टर(SI) की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है अतः कैंडी रेट ग्रेजुएशन एग्जाम में पास होने के बाद ही सब इंस्पेक्टर की एग्जाम में भाग ले सकते हैं अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन नहीं किया तो आप एसआई (SI)की एग्जाम में भाग नहीं ले सकते।
एस आई (SI)बनने के लिए कौन सी एज लिमिट होती है?(Age Limit of SI ?)
➤पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
➤एससी एसटी (SC/ST)कैंडिडेट की एज लिमिट(AGE LIMIT) पुलिस सब इंस्पेक्टर(Police Sub inspector) के एग्जाम में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST)की आयु वर्ग के कैंडिडेट के लिए एज में 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गई है।
➤ओबीसी कैंडिडेट (OBC)एज लिमिट पुलिस सब इंस्पेक्टर की एग्जाम में ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए एज में 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गई है ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर की एग्जाम का सिलेबस (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल )
➤सब इंस्पेक्टर की एग्जाम में भाग लेने से पहले एस आई (SI)एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि इस सिलेबस के बेस पर एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं और इस सिलेबस के आधार पर सब इंस्पेक्टर की तैयारी करनी होती है अगर आप सब इंस्पेक्टर एग्जाम के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सिलेबस जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
for technical
➤इसमे में आपको 100 Marks के Objective Question को Solve करने के लिए 2 Hours का Time दिया जाता है और इसमे कोई भी Negative Marking नही की जाती है।
Physics – 33 Marks
Chemistry- 33 Marks
Maths – 34 Marks
For Non-technical
➤इसमे आपसे 200 Marks के Objective Type के Question पूछे जाते है जिन्हें Solve करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसके अलावा इसमें भी किसी तरह की Negative Marking नही की जाती है।
Hindi 70 Marks
Figrah 30 Marks
General Knowledge – 100 Marks
➤Sub Inspector Written Exam सबसे पहले Candidate को SI की Exam देने के लिए बुलाया जाता और जब Candidate Sub Inspector की Written Exam को पास कर लेते है उसके बाद Candidate को अपने Document को Verify करने के लिए बुलाया जाता है।
फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria)
➤Document Verification करवाने के बाद Candidate को शारीरिक दक्षता टेस्ट (Physical Test) के लिए बुलाया जाता है जो अभयर्थी इस टेस्ट में पास हो जाते है उन्हें Sub Inspector Ki Training के लिए भेज दिया जाता है। शारीरिक दक्षता Test Male और Female Category a लिए हर State में अलग-अलग होता है
For Male
Height-167.5 सेंटीमीटर
Chest – 81-86 सेंटीमीटर
For Female
Height – 152.4 सेंटीमीटर
Chest – N/A
Salary of Sub Inspector
➤Sub Inspector Ki Salary हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है। भारत में सब इंस्पेक्टर का औसत वेतन सभी भत्तों को मिलाकर लगभग 42,055 रूपये प्रति महीना के करीब होता है।
उप निरीक्षक (sub inspector) के कार्य क्या होते हैं?
➤अपने अधिकार क्षेत्र में विधि और व्यवस्था को बनाए रखना
➤अपराधों की जांच करना अपराधियों को गिरफ्तार करना
➤जनता और अपनी संपत्ति का अवैध कार्यों के जोखिमों से सुरक्षा करना
➤कख्यात और बदनाम लोगों के विवरण को पढ़ना और उनकी गतिविधियों पर दृष्टि रखना।
➤आधिकारिक और निजी स्रोतों से इंटेलिजेंस रिपोर्ट और अन्य जानकारी प्राप्त करना और कदम उठाना या फिर उसकी जिम्मेदारी उचित अधिकरियों को देना।
➤पुलिस स्टेशन में काम करने वाले स्टाफ पर नियंत्रण रखना। अधीनस्थ कर्मचारियों की टीम का पर्यवेक्षण करना।
➤सिपाहियों और अपने अंतर्गत काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को कार्य का बंटवारा करना अपने चौकी क्षेत्र के लोगों और उनकी समस्याओं से परिचित रहना।
➤अपने क्षेत्र की गश्त या परिभ्रमण का निरीक्षण करना और संतरियों की गश्त की जाँच करना।
➤सिपाहियों की किट की जाँच करना और नियत दिनों पर अपने अधीनस्थों की डिल कराना।
एसआई (SI) का फुल फॉर्म (full-form of SI),सैलरी,एज क्राइटेरिया (Age Criteria for SI ) ,फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria),सैलरी,एस आई(SI) बनने के लिए क्वालिफिकेशन(Education qualification)
Full-Form in Police Department: SI
एसआई (SI) का फुल फॉर्म (full-form of SI) | police sub-inspector |
एज क्राइटेरिया (Age Criteria for SI) | न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। |
फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria),
क्वालिफिकेशन(Education qualification) सैलरी(Salary) |
For Male Height-167.5 सेंटीमीटर Chest – 81-86 सेंटीमीटरFor Female Height-152.4 सेंटीमीटर Chest – N/Aany graduate,42,055 रूपये प्रति महीना |
Full-Form in Police Department :(3) ASI
ईएसआई कैसे बने ए एस आई का फुल फॉर्म क्या है?(Full form of ASI )(HOW TO BECOME ASI?)
Full-Form in Police Department: ASI(Assistant sub inspector)
एस आई का पूरा नाम असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Full form of ASI assistant Sub inspector)कहते हैं और एएसआई को हिंदी में सहायक उप निरीक्षक कहते हैंईएसआई हेड कांस्टेबल से ऊपर का और सब इंस्पेक्टर के नीचे का पद होता है
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कार्य
➤ईएसआई को पुलिस चौकी का और इन्वेस्टिगेशन सेंटर का इंचार्ज भी बनाया जा सकता है अपने क्षेत्र में कानून में जैसे कि अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना और वहां पर होने वाले घटनाओं को हैंडल करने की जिम्मेदारी भी एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की होती है
➤इसके अलावा सीनियर ऑफिसर के लिए घटनाओं की रिपोर्ट तैयार करना
➤थाने में जितने भी वित्तीय संबंधित संबंधित कार्य होते हैं मतलब जो पैसों से संबंधित कार्य होते हैं उन सभी को मैनेज करने का कार्य भी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर करते हैं और इन्हें पुलिस थानों के अलावा दूसरे विभागों एंटी करप्शन ब्यूरो सीआईडी पुलिस गवर्नमेंट रेलवे पुलिस जेल में भी नियुक्त किया जा सकता है
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की सैलरी(ASI Full-Form in Police Department)
➤प्रति मास 35000 से 55000 तक की सैलरी मिलती है जो कि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है
➤आयु सीमा(Age Limit)
➤General Category आयु सीमा (21-28 साल)
➤OBC/SC/ST आयु सीमा (21-33 साल)(5 साल की छूट) OBC/SC/ST
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) की एग्जाम का सिलेबस
लिखित परीक्षा (400 नंबर, 200 प्रश्न)
General Hindi/ Computer Knowledge Laws/Constitution/General Knowledge Sarkari Naukri Exam Numerical & Mental Ability Mental Aptitude/Intelligence Test/Reasoning
Typing Test
English Typing = 30words /minute Speed
Hindi Typing = 25Words /minute Speed
फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria)
➤Male candidate
(Gen/OBC/SC) Height = 168cm
(ST) Height = 160cm
➤Female condidate
(Gen/OBC/SC) Height 152 cm
(ST) Height = 147cm
Gen/OBC/SC) Chest = 79cm
Chest = 77cm
फूलने के बाद = 5cm का फुलाव
Gen/OBC/SC (4) = 84cm
Medical test
➤बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए कोई किसी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए आंखो की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए Bow Legs नही
➤सटा घुटना या सपाट पैर नहीं होना चाहिए
➤उसमे हकलाना, विकलांगता जैसी समस्या नहीं होनी चाहिए
➤किसी तरह का कोई case भी नहीं होना चाहिए
Full-Form in Police Department: ASI
ए एस आई का फुल फॉर्म,फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria),असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की सैलरी(salary asi),आयु सीमा
ए एस आई का फुल फॉर्म(Full-Form of ASI) |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Full form of ASI assistant Sub inspector) |
फिजिकल क्राइटेरिया(Physical Criteria) | for male :- (Gen/OBC/SC) Height = 168cm(ST) Height = 160cm
for female:-(Gen/OBC/SC) Height 152 cm(ST) Height = 147cm
|
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की सैलरी(salary asi) | प्रति मास 35000 से 55000 |
आयु सीमा(Age Limit) | General Category आयु सीमा (21-28 साल)
OBC/SC/ST आयु सीमा (21-33 साल)(5 साल की छूट) OBC/SC/ST |
हेड कांस्टेबल(HC) कैसे बने? HC का फुल फॉर्म क्या है?(HOW TO BECOME HC?) के लिए क्या योग्यताएं होती है?कांस्टेबल की भर्ती कैसे होती है और सैलरी क्या होती है? | Full-Form in Police Department: HC(Head Constable)
आवेदन प्रक्रिया(how to apply)
आवेदन प्रक्रिया 12th क्लास पास करने के बाद आपको हेड कॉन्स्टेबल के लिए आप आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आप हेड कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन कर सकते हैं
eligibility criteria
हेड कांस्टेबल पद के लिए आप ट्वेल्थ (12th )पास करना होगा इसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप का सब्जेक्ट क्या है
लिखित एग्जाम(exam pattern)
लिखित एग्जाम में आपको 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और उसका आपको सही जवाब देना होगा अगर कोई उत्तर गलत हुआ तो आपके पॉइंट 25 मार्च कटेंगे और और इस एग्जाम को कंप्लीट करने के लिए आपको 90 सेकंड 90 मिनिट दिए जाएंगे
हेड कांस्टेबल बनने के लिए फिजिकल क्राइटेरिया (Physical Criteria of head constable Full-Form in Police Department)
➤पुरुषों की हाइट 165 सेंटीमीटर
➤महिलाओं की हाइट 55 सेंटीमीटर
➤एक लिखित एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट देना होगा जिसमें आपको फिजिकल एग्जाम के लिए तैयारी करनी होगी इसमें आपको दौड़ के लिए बुलाया जाएगा पुरुषों की दौड़ 5 किलोमीटर की होगीऔर इस दौड़ को आपको 27 मिनट में पूरा करना होगा
➤चेस्ट को बिना फुलाए माप 79 सेंटीमीटर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए
➤चेस्ट को फूलने के बाद 84 सेंटीमीटर से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए
हेड कॉन्स्टेबल के कार्य क्या होते है?(Duties of head constable ?) | Head Constable Full-Form in Police Department
➤उसके द्वारा समर्थित सभी आदेशों और वारंटों का तुरंत पालन और निष्पादन करना कोई सक्षम प्राधिकारी।
➤सभी जानकारी एकत्र करने और संचार करने के लिए सार्वजनिक शांति को प्रभावित करने, अपराधों और सार्वजनिक उपद्रव को रोकने के लिए और सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएँ
➤कार्यालय में सभी आधिकारिक फाइलों और अभिलेखों का रखरखाव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक या उसके द्वारा विधिवत अधिकृत कोई अन्य अधिकारी।
About Full-Form in Police Department :
Director General of Police(DGP)
⇓
Inspector General of Police(IG)
⇓
Deputy Inspector General of Police(DIG)
⇓
Superintendent of Police(SP)
⇓
Deputy Commissioner of Police(DCP)
⇓
Assistant Superintendent of Police(ACP)
⇓
Dy Superintendent of police/Asst.Commissioner of Police.(DYSP)
⇓
Inspector of Police(PI)
⇓
Sub Inspector of Police(PSI)
⇓
Asst. Sub. Inspector(ASI)
⇓
head constable (HC)
⇓
Police Constable(PC)
Short Full Forms Of Police Department
Read More about Full-Form in Police Department
- DFO Full Form In Forest Department | DFO Full Form 2022,
- Excited About Becoming ACP In 2022 – ACP Full Form, Salary, Post,
- UPSC Combined Defense Services 2022 Notification Out for 371 Vacancies, Apply Online