5 Highest Paid Jobs after 12 | Career ideas for students
स्टूडेंट्स जब 12th पास करते है तब उनके जहन में बहुत सारे प्रश्न होते है. करियर सम्बंधित, कि कौन-सा ऐसा कोर्स करे, जिससे बेहतर करियर तैयार हो. अगर देखा जाए तो यह समस्या उतना मुश्किल नहीं है, जितना हम सोचते है. क्योकि कोर्स सिलेक्शन के आधार पर ही हम अपना आगे का करियर बना सकते है और आगे का सफर तय कर सकते है। यह blog post आपके बहोत काम आने वाली है। तो यह ब्लॉग पोस्ट पूरी पढ़िए क्युकी ये पोस्ट आपको बहुत काम आने वाली है आपको आपका आगे का करियर चूसे करने के लिए।
तो फ्रेंड्स आज हम आपको कुछ ऐसे jobs के बारे में बताने वाले है जो भविस्य में Highest Paid Job होगी जिसकी Demand आने वाले समय में हमेशा रहेगी। ये जो जॉब बदलते टाइम में बदलती टेक्नोलॉजी के साथ जो job grow कर रही है उनके बारे में हम आज बात करेंगे। कैसे ये job highest demand में रहने वाली है ?कैसे ये जॉब अच्छी salary ?
1) Data scientist
job profile
- oraganation of structured and unstructured data
- to identify valueble data source
- obeserving patterns
- designing predictives models and machine learning algorithm
qualification
- subjects -computer science ,programming ,maths,analytics,stastics etc.
- no knowledge:- data science in diploma
- graduate :- data science PG diploma
- बहुत सारी बड़ी और इडियन कम्पनी डाटा साइंटिस्ट को हायर करती है। मेडिअम और बड़े बिज़नेस में बी डाटा साइंटिस्ट की जरुरत होती है।
- बहुत सारी कम्पनी है जैसे की आमोज़ोंन,वालमार्ट ,अमरिकन एक्सप्रेस ,महिंद्रा,टेक महिंद्रा एक्ट। आप इस सारी कम्पनी की वेबसाइट पे जा के कररेर सेक्शन में जाके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
SALARY
- freshers – 8 lakhs /annum
- experienced – 60-70 lakhs/annum
2) MACHINE LEARNING
Machine learning artificial intelligence की एक ऐसी branch है जिसमे ऐसे system बनाये जाते है जो खुद ही
डाटा कलेक्ट करे ,खुद ही learn करे और खुद ही improve करे जिससे वो technology के बिज़नेस को और
society को अच्छा result दे पाये।Machine learning expert का काम है self-learning system बनाना है ऐसे
सिस्टम बनाता जो खुद ही सीखे।
JOB PROFILE
- · Analyse statistics
- · Work on machine learning experiments and projects
- · Optimizing test results
- · Machine learning system training and re-training
- · Designing and implementing program and algorithm
SKILLS
- · नॉलेज :- पाइथन /R language ,स्टैटिस्टिक ,डाटा–मॉडलिंग ,डाटा –आर्किटेक्चर
- · एफिशन्सी इन ML framework -TensorFlow /keras
- · Ability to convey complex data in non technical insights
- · गुड कम्युनिकेशन स्किल्स
QUALIFICATION
- · Engineering
- · आईटी
- · सॉफ्टवेयर प्रोफ़ेस्सिनल
- · डाटा प्रोफेस्टिनल
- · माथेमेटिशन
- · स्टैटिस्टिक्स डिग्री
- · -PG डिप्लोमा /मास्टर्स
SALARY
- · Average :- 6 -7lakhs / Annam
- · Experienced :-15 – 25 lakhs / Annum
3) BLOCKCHAIN DEVELOPER
Technology को हम कहते है peer to peer technology या फिर distributed ledger technology सिंपल भासा में
कहे तो जो DATA की एंट्री है वो किसी एक जगह स्टोर नहीं हो रही वो हज़ारोserver पर स्टोर हो रही है। और
उस नेटवर्क के अंदर जितने लोग है वो उस एंट्री को रियल टाइम के अंदर देख सकते है। उससे फायदा ये होता है
की पुरे DATA को एक व्यक्ति या ए organization control नहीं कर रहा हे। ये control decentralized हे। ये
इतनी effective technology है की आज की तारीख में हर चीज़ को revaluation करती है। इंटरनेट को, बैंकिंग
को , हेल्थ–केयर को , एजुकेशन को ।
JOB PROFILE
- · Develop block chain related app
- · Evaluate and update apps
- · Maintaining client and server site
- · Participation in global block chain community
QUALIFICATION
- · B.E/B.TCH in CS /graduation in mathematics /statistics /information technology
- · Preference to prior coding experience in java ,javasript,C,C++,python
- · Knowledge -blockchain architecture ,data structure , distributed system ,cryptography.
- · Decentralized application (DA apps ),web developments ,smart contract Developments ,blockchain platforms- etherum,Hyperledger ,fabric,eos etc.
SCOPE
- · It sector ,finance sectore और कही सारे सेक्टर में इसकी जरुरत होती है।
- · 2025 तक 43 % ग्रोथ होगी।
SALARY
- · Average :-8 lakhs / annum
- · Experienced :- 45 lakhs / annum
4) FULLSTACK WEB DEVELOPER
full stack web developer को हर चीज़ की knowledge है। वो end to end सोल्युशन दे सकता है। जिसको front – end की knowledge है। यानि की वेबसाइट किसी दिख रही है। यूजर को केसा experience mil रहा है। डेगसिने कैसे है। जिसको back – end की भी knowledge है। के data कैसे काम करेगा। code कैसे काम करेगा। script कैसे काम करेगी। ये सब एक full stack web developer का काम है।
JOB PROFILE
- · CSS , HTML ,JAVA
- · Understanding बिज़नेस requirements and target audience
SKILLS
- · Expertise in CSS / JAVA
- · Knowledge of web architecture
- · Understanding of http and rest protocols
- · डिज़ाइन सेंस + हैंडलिंग टाइट डेडलिनेस
QAULIFICATION
- · BTECH IN COMPUTER SCINECE / IT / BCA / MCA
- · Language Experience – java script , HTML, CSS
SALARY
- · Freshers :- 3 – 4 lakhs /annum
- · Experienced :- 8 – 12 lakhs / annum
5) APP DEVELOPER
आज कल सबकुछ है एक मोबाइल APPS की मदद से हो सकता है जैसे की एंटरटेंटमेंट के लिए use हो सकता है। आप बैंक के सारे काम मोबाइल app से कर सकते है। और ये जो app बनाते है वो है app developer होते है। और आज के वक्त में बहुत सारी organization हे जिसको अच्छे app developer की जरुरत है। और ये फ्यूचर में ग्रो करना है।
JOB PROFILE
- · Develop Good Apps
- · Amplify User Experience
- · writing clean ,readable , tested codes
- · bug fixing
QUALIFICATION
- · B-tech based education
- · short term course of app developments
SALARY
- · Freshers :- 3 – 4 lakhs / annum
- · Average :- 12 lakhs /annum