Interested To Become IPS Officer in India in 2024

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Overview Of IPS Officer | IPS Full Form

IPS Full Form – दोस्तों कई लोगों का सपना यह होता होगा कि वहां IPS Officer बनकर देश की सेवा करें और कई लोग आईपीएस की तैयारी करने में 4 से 5 साल गुजार देते हैं लेकिन उनको यही पता नहीं चलता कि कौन सी एग्जाम देनी है और How To Become IPS Officer?

 

तो दोस्तों आज की हमारी पोस्ट है कि How To Become IPS Officer in India ? कैसे आप इंडिया में आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं? अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करते हैं और पूरी लगन से पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं।

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए जितने भी स्टेप है वह आज हम आपको समझाएंगे और आप कैसे उसे पास कर सकते हैं ? Salary Of IPS Officers? क्या क्या आवश्यकता है होगी आईपीएस अधिकारी बनने के लिए? आईपीएस अधिकारी की सैलरी क्या होती है? आईपीएस अधिकारी के कर्तव्य क्या होते हैं? मैं सभी प्रश्नों के आंसर हम इस वाली पोस्ट में देंगे।

How To Become IPS Officer ? | IPS Full Form

आईपीएस का पूरा नाम इंडियन पुलिस सर्विस (IPS Full Form – Indian Police Service) है। और जैसे की IPS Full Form है उसी तरह आईपीएस का काम इंडियन पुलिस को डायरेक्ट करना उनकी लीडरशिप लेना और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है। हर साल लाखों कैंडीडेट्स आईपीएस के एग्जाम देते हैं लेकिन उनमें से कुछ टैलेंटेड लोग ही आईपीएस की एग्जाम में सिलेक्ट होते हैं।
आईपीएस बनने के लिए कौनसी-कौनसी एग्जाम पास करनी चाहिए? क्या स्टेप से आईपीएस अधिकारी बनने के लिए? आईपीएस अधिकारी का सैलरी कितना होता है? आईपीएस अधिकारी का काम क्या होता है? सभी सवालों के जवाब जानने के लिए यह पोस्ट पूरी पढ़ें।

How To Become IPS Officer ? | How to become an IPS Officer after 12th

क्या आप कंफ्यूज है कि कैसे आप आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं? कई लोगों ने गूगल पर सर्च किया होगा की आईपीएस अधिकारी 12th के बाद कैसे बने? लेकिन यहां सवाल एकदम मूर्खता भरा हो सकता है क्योंकि 12th के बाद तुरंत कोई आईपीएस अधिकारी नहीं बन सकता उसके लिए ग्रेजुएशन आवश्यक है?
अगर आपने इंजीनियरिंग किया है तो क्या आप आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं? दोस्तों इस सवाल का आंसर हां तो है लेकिन हर साल 1000000 कैंडीडेट्स आईपीएस अधिकारी के एग्जाम देते हैं और उनमें से सिर्फ 180 आईपीएस ऑफिसर सिलेक्ट होते हैं।
तो अगर आपके मन में यहां आ रहा होगा की आईपीएस अधिकारी बनना एकदम सरल है तो यह आप गलती कर रहे हो। क्योंकि आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कम से कम 2 साल की पढ़ाई आवश्यक है और अगर आप मन लगाकर काम करते हो तो आप जरूर आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं।
बोला जाता है कि हर साल लाखों लोग आईपीएस अधिकारी की एग्जाम देते हैं लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने लोग ही आईपीएस के तौर पर सिलेक्ट होते हैं। अपने किरण बेदी का नाम तो सुना ही होगा वह पहली महिला आईपीएस अधिकारी थी।

How To Become IPS Officer ? | Requirements to become IPS officer. 

आईपीएस अधिकारी कैसे बन सकते हो उसके रिक्वायरमेंट नीचे दी गई है कृपया उसे ध्यान से पढ़ें।
  • आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आवेदक इंडिया का रेसिडेंट होना चाहिए यानी कि इंडिया का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत की कोई भी रिकॉग्नाइज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर कर डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
  • आवेदक ने नीचे दर्शाए गए स्टेप्स क्लियर किए हुए होने चाहिए।

How To Become IPS Officer ? | Steps To Become IPS Officer

आईपीएस ऑफिसर का किरदार देश में अर्थव्यवस्था बनाए रखना, लोगों के साथ तालमेल रखना, पुलिस फोर्स को आर्डर देना, क्राइम का डिटेक्शन करना, और गुनहगारों को सजा दिलवाना है। यहां पोस्ट बहुत मान सम्मान वाली पोस्ट है। इसमें बहुत सारी जिम्मेदारियां का ध्यान रखना पड़ता है।

Steps :

  1. आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको यूपीएससी की एग्जाम पास करनी होगी।
  2. यूपीएससी की एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको सीएससी की एग्जाम पास करनी होगी।
  3. उसके बाद सीएसई मेईन एग्जाम को पास करना होगा।
  4. इसके बाद आपको आईपीएस ऑफिसर का पर्सनल इंटरव्यू देना होगा जिसमें आप से लॉजिकल सवाल पूछे जाएंगे और उसका आपको जवाब देना है।

How To Become IPS Officer ? | IPS Officer Physical Qualification

IPS Officer’s Physical Requirements कुछ इस प्रकार हैं।
कद (Height) आईपीएस बनने के लिए कितनी लंबाई (Height) चाहिए?
आईपीएस बनने के लिए पुरुषों की कम से 165 सेमी (5 feet 5 inches) और महिला की कम से कम 150 सेमी (4 feet 12 inches) होनी चाहिए |
आईपीएस बनने के लिए लम्बाई होनी चाहिए। 
छाती (Chest ) – IIPS के लिए पुरुष उम्मीदवारों की छाती कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए और स्त्री उम्मीदवार के लिए छाती 79 सेमी होनी चाहिए।
नेत्र की दृष्टि (Eye Sight) 
आखो का द्रस्तिकोन का दृष्टि 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों का दृष्टि 6/12 या 69 होना चाहिए। द्विनेत्री दृष्टि आवश्यक है आँखो पर दूर के नंबर 4.00डी से ज़्यादा नहीं होने चाहिए और नज़दीक के नंबर +4,00डी से ज्यादा नहीं होने चाहिए।

How To Become IPS Officer ? | IPS Officer’s Salary

कई सारे लोगों को यह प्रश्न सताता है कि आईपीएस अधिकारी की सैलरी क्या होती है? क्या वह नॉर्मल गवर्नमेंट जॉब से ज्यादा होती है यह कम होती है? तो हम आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी की सैलरी शुरुआती दिनों में 70000 होती है लेकिन जब जब उनका एक्सपीरियंस बढ़ता है तब उनकी सैलरी डेढ़ लाख से लेकर 3 पर महीना हो जाती है।

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने क्या सीखा?

इस पोस्ट में आपने सीखा की IPS Full Form क्या होता है? आईपीएस कैसे बने? आईपीएस अधिकारी की सैलरी क्या होती है? आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई आवश्यक है? आईपीएस अधिकारी बनने के लिए क्या फिजिकल रिक्वायरमेंट होनी चाहिए? यहां सब जानकारी आपको कैसी लगी वह हमें कमेंट में जरूर जरूर बताएं। हमारे से अगर कोई जानकारी रह गई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम उसे अपनी पोस्ट में ऐड कर सके।

FAQ:

1. आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े?
आईपीएस अधिकारी बनने के लिए बहुत सी किताबें हैं लेकिन हम आपको Amazon से लेने के लिए कहेंगे किताब लेने के लिए यहां क्लिक करें.
Read More :

Leave a Comment