OTT Full Form in cinema 2023 | OTT Movies Details | OTT Full Forms

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

OTT Full Form in cinema : आपने कभी ना कभी OTT का नाम तो सुना ही होगा। कोरोना के टाइम से Movie थिएटर में कम रिलीज होते हैं और OTT Plate Forms पर ज्यादा रिलीज होते हैं। उसी कारण से सभी ने कोई ना कोई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले रखा है। अगर आपने भी सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आपको पता होगा कि OTT Full Form In Cinema क्या है।

चलो नहीं पता तो हम आपको बताते हैं कि OTT आखिर होता क्या है? हम आपको आज OTT के बारे में सारी जानकारी जैसे कि OTT Full Form In Cinema, ओटीटी मूवीस, कौनसे-कौनसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अवेलेबल है, ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्राइस, कौन सा OTT बेस्ट है वह सारी जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे।

OTT Full Form in cinema 2022

OTT | What is OTT | OTT meaning

OTT का मतलब over-the-top होता है जिसका हिंदी मीनिंग सबसे ऊपर ऐसा होता है। इंडिया में कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म अवेलेबल है अगर आपको नहीं पता कि कौन से हैं तो हम आपको इस पोस्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

OTT Full Form : Over the top

जैसे कि आपने जाना OTT का फुल फॉर्म over the top होता है वैसे ही OTT के बहुत सारे फायदे हैं। क्या आपने कभी सोचा था कि आप घर बैठे नए-नए मूवीस एवं Web Series का मजा घर बैठे उठा पाएंगे। दोस्तों जितना हमें एक मूवी देखने में खर्चा होता है उतना ही खर्चा हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन का मंथली चार्जेस होता है इसीलिए हम आपको भी सजेशन देंगे कि आप ओटीटी प्लेटफॉर्म से ही मूवी देखें।

OTT Full Form In Cinema Platforms List

नेटफ्लिक्स सभी से अच्छा और किफायती ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसकी 1 महीने की कीमत ₹199 है जोकि एक मूवी के बराबर है अगर आपको यह बाई करना है तो आप उसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर बाय कर सकते हैं।

Plans :

आपने Amazon का नाम तो सुना ही होगा। हमें कोई भी छोटी बड़ी चीजें खरीदनी होती है तो हम ऑनलाइन पहले चेक करते हैं और जिस में Amazon सबसे पहली लिस्ट पर आता है। Amazon की एडवर्टाइज में भी यह बताते हैं कि वह आपकी अपनी दुकान है। उसी का एक प्रोडक्ट जिसे हम Amazon Prime Video कहते हैं वह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है और अच्छे मूवीस और सीरीज प्रदान करता है। अगर आपको उसे बाई करना है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके बाय कर सकते हैं।

Plans:

  • Monthly :129
  • Yearly: ₹999
  • HBO Now

HBO Now मैं आप हॉलीवुड की तमाम फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं उसके लिए आपको HBO Now का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जिसकी ऑफिशल कीमत $9 है।

  • Disney Hotstar

Disney Hotstar भी एक अच्छा और किफायती ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसमें आप मूवी के उपरांत Web Series और सीरियलस भी देख सकते हैं।

  • Sony Liv

Sony Liv भी सोनी सेट का एक भाग है जिसमें आप कोई सारी कॉमेडी सीरियल्स के उपरांत एक्शन मूवीस और एक्शन सीरियल्स भी देख सकते हैं। जिसमें आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सीआईडी जैसी पॉपुलर धारावाहिक देख सकते हैं।

  • VOOT

VOOT कलर्स टीवी का एक भाग है। जिसमें आप कलर्स टीवी के सभी प्रोग्राम्स ऑनलाइन देख सकते हैं उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और दोबारा भी देख सकते हैं।

  • Jio Cinema

Jio Cinema एक फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसे रिलायंस जियो ने पब्लिश किया था। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको सारी मूवीस सारी Web Series फ्री में देखने को मिलेगी इसके आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने हैं। इसकी एक सच यह भी है कि आप जिओ के सब्सक्राइब होने जरूरी है।

web series meaning

कई सारे अपने दोस्तों को बोलते हुए सुना होगा कि वह एक Web Series देख रहे हैं। वह Web Series बहुत बढ़िया है। तो आखिर आपको भी एक सवाल मन में आया ही होगा कि आखिर यह Web Series होता क्या है?

Web Series एक मूवी का पार्ट है जिसको किस्तों में अपलोड किया जाता है ताकि दर्शकों में उसको जानने की इंटरेस्ट बनी रहे। Web Series आधा घंटा या 1 घंटे का पूरा एक एपिसोड होता है जिसको देखने के बाद आपको उसका दूसरा एपिसोड देखने का भी मन होता है। ऐसी कई Web Series है जिसको बहुत सारे ऑडियंस से देखा और उसकी बहुत तारीफ की है अगर आप भी Web Series देखना चाहते हैं तो इन प्लेटफार्म में से कोई एक बाइ करके Web Series देख सकते हैं।

OTT platform meaning in hindi

OTT का Full Form है “Over The Top”. हिंदी में ओटीटी को “ओवर द टॉप” कहा जाता है। यह एक प्रकार की स्ट्रीमिंग सर्विस है जो की इंटरनेट कनेक्शन पर कंटेंट वितरित करती है। ओटीटी के मदद से स्मार्टफोन पर सभी टीवी प्रोग्राम के साथ-साथ Web Series, कॉमेडी प्रोग्राम और फिल्मों की स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

OTT का फुल फॉर्म हमने आपको ऊपर बता ही दिया लेकिन अगर आपको OTT ka Full Form Hindi में चाहिए तो हम आपको बतायेगे की कैसे आप OTT फुल फॉर्म हिंदी में “ओवर धी टॉप” होता है।

OTT का फुल फॉर्म गुजराती में “ઓવર ઘી ટોપ” होता है।

Read More:

Leave a Comment