[Top 3] Passive Business Ideas With Small Investment In 2024 | Make Money Online 2024

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Passive Business Ideas : दोस्तों कई बार आपको ऐसा लग रहा होगा कि आप जॉब करके बहुत बोर फील कर रहे हैं। कई बार ऐसा भी होता होगा कि जब आपको छुट्टी भी चाहिए तब आपको भीख मांगने पड़ती होगी। और ऐसे ही कारणों की वजह से कई लोग अपनी जॉब छोड़ कर बिजनेस की ओर का रास्ता नाप लेते हैं।

कई ऐसे बड़े बिजनेसमैन हैं जो पहले जॉब कर रहे थे लेकिन अब महीने के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। कई ऐसे Passive Business Ideas है जिससे आप महीने के करोड़ों तो नहीं कमा सकते लेकिन कुछ साइड इनकम कमा कर फिर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और हमारी बाकी बिजनेस रिलेटेड पोस्ट को भी जरूर पढ़ते रहे ताकि आपको मोटिवेशन मिलेगा और हमें एक अच्छा रीडर और देश को एक अच्छा बिजनेसमैन मिलेगा जो देश को आगे बढ़ा सके और रोजगारी बढ़ा सके।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Focusyourcareer.in में. मेरा नाम है बृजेश और मैं आज आपको कुछ ऐसे Passive Business Ideas के बारे में बताऊंगा जो आप एकदम छोटे से छोटा इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं और महीने के अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

Passive Business Ideas

Passive Business Ideas No 1 : Rent Out a Room ( रूम या घर रेंट पर दे कर )

दोस्तों आपने देखा होगा कि आपके घर के आसपास या फिर आप ही की सोसाइटी में कई लोग भाड़े के घर में रहते हैं। उन लोगों के पास घर खरीदने के पैसे नहीं होते तभी वह रूम रेंट पर लेकर हर महीने रेंट देकर उस में रहते हैं।इस Passive Business Ideas से आप सालाना डेढ़ से ढाई लाख रुपया आराम से कमा सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ भी मेहनत नहीं करनी होगी।

तो आपके पास अगर कोई खाली घर पड़ा है तो आप उसे रेंट पर देकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। उस रेंट से आपको हर महीने एक फिक्स इनकम प्राप्त होगी। आप वह फिक्स इनकम को Post Office MIS जैसी स्कीम में रखकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं और सेविंग बढ़ा सकते हैं।

MIS in post office interest rate 2022 | Indian post MIS full form

दोस्तों दिल्ली जैसे शहर में ऐसा भी प्राप्त हुआ है कि एक हॉल जैसा बड़ा रूम भाड़े पर रखकर उसके छोटे छोटे हिस्से करके स्टूडेंट या एंप्लॉय को भाड़े पर दिया जाता है। जिससे जिसने भाड़े पर रखा है उसको भी अच्छी खासी इनकम जनरेट हो जाती है और जिसका घर है उसको भी बड़ी रकम हर महीने प्राप्त होती है तो आप ऐसा एक बिजनेस करके आराम से महीने के 20 से 25000 फिक्स इनकम प्राप्त कर सकते हैं

उस इनकम को Post Office में MIS स्कीम में रखकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। इस Passive Business Ideas से आप सालाना डेढ़ से ढाई लाख रुपया आराम से कमा सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ भी मेहनत नहीं करनी होगी।

Passive Business Ideas No 2 : Rent Out Items which You Have ( आपके पास जो कीमती सामान है उसे भाड़े पर देकर )

दोस्तों अगर आप भी उस जमाने के हैं जिस जमाने में मैं था तो आपको पता ही होगा कि पहले के जमाने में टीवी नहीं हुआ करते थे और उस टाइम पर अगर आपको कुछ मनोरंजन करना हो तो लोग भाड़े पर टीवी या फिर डीवीडी लाया करते थे।

मुझे आज भी याद है जब हमने पहली बार भाड़े पर डीवीडी ली थी जिसमें एक मूवी देखने के ₹100 दिए थे। फिर हमने भी वह बिजनेस करने का सोचा और मैंने खुद एक डीवीडी खरीदी थी। और उस डीवीडी को मैं कस्टमर को दिया करता था। उससे मैंने एक ही महीने में डीवीडी के पैसे कवर कर लिए थे। और 12000 जितना प्रॉफिट कमाया था।

दोस्तों आप भी ऐसे बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। जिसमें आप प्रोजेक्टर, डीवीडी, लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं गांव में भाड़े पर देकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। गांव में यह सब चीजों की कमी के कारण उनको यहां सब चीजें नई खरीदनी पड़ती है तो आप इस प्रॉब्लम को सॉल्व करके अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं और Passive Income जनरेट कर सकते हैं यह एक अच्छा Passive Business Ideas है जिससे आप करोड़ों तो नहीं लेकिन बिना मेहनत के पैसे कमा सकते हैं।

Passive Business Ideas No 3 : Start a car wash Business ( कार वॉशिंग बिजनेस स्टार्ट करके )

दोस्तों अगर आप Passive Business Ideas स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए Passive Business Ideas बहुत सारे हैं लेकिन यह आईडिया बहुत ही कम खर्चे में शुरू हो सकता है। आप किसी बेरोजगार को जो पढ़ना लिखना नहीं जानता उसे हायर करके कार वॉशिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

उसके लिए आपको सिर्फ उसके इक्विपमेंट लाना जरूरी है। आप एक कार वॉश करके आराम से डेढ़ सौ रुपया चार्ज कर सकते हैं और अगर आप दिन में 20 कार अगर वोस करते हैं तो आराम से ₹3000 पर डे कमा सकते हैं। उसमें से अगर खर्चा बाद करें तो भी आप महीने के ₹30000 कमा सकते हैं।

Passive Business Ideas Summary 

दोस्तों वैसे तो हमारे पास बहुत सारे Passive Business Ideas है लेकिन हम आपको वही बिजनेस आइडिया बताते हैं जो आपके लिए बेस्ट है। इसीलिए हमने कई ऐसे बिजनेस आईडिया बताएं है जो Passive Business Ideas है और इन्वेस्टमेंट के बिना भी स्टार्ट हो सकते हैं। अगर आप भी ऐसे बिजनेस आइडिया चाहते हैं तो हमने नीचे लिंक दे रखी है आप उसे चेक कर सकते हैं। साथ ही हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके अच्छी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

Other Passive Business Ideas

 

Leave a Comment