PM Cares For Children Scheme 2022:कोरोना की महामारी के कारण कई सारे बच्चे अपने माता पिता को खो चुके हैं। कई सारे ऐसे बच्चे हैं जिनका कोई नहीं है। इसी वजह से पीएम मोदी ने 29 मई 2021 को एक स्कीम लॉन्च की थी जिसका नाम PM Cares For Children Scheme था।
लेकिन कुछ कारणों की वजह से PM Cares For Children Scheme की स्कीम बच्चों तक पहुंच नहीं पाई थी। इसी वजह से आज 1 साल बाद 30 मई 2022 को पीएम मोदी ने PM Cares For Children Scheme स्किम को बढ़ावा देते हुए उसके फायदे और कैसे वहां प्राप्त कर सकते हैं उसके बारे में बताया है। अगर आप भी स्किम मैं एलिजिबल है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए।
PM Cares For Children Scheme स्कीम सिर्फ उन बच्चों के लिए है जो कोरोनावायरस के दौरान अपने माता पिता को खो चुके हैं। जिन बच्चों ने अपने माता पिता या फिर उनका मेन गार्डियन को मार्च 11, 2020 से फेब्रुवारी 28, 2022 के दौरान में खोया है उन्हें नीचे दिए गए लाभ प्राप्त होगी।
नरेंद्र मोदी ने आज वादा किया है कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खोए हैं वह अनाथ नहीं है। उनके लिए वह एक नई स्कॉलरशिप लेकर आए हैं। उनको एक बैंक पासबुक दी जाएगी जिसमें उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी। बच्चों को आयुष्मान भारत का हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। और ऐसी कई सारी 1000000 की स्कीम पीएम मोदी ने लॉन्च किए हैं।
PM Cares For Children Scheme स्कीम में मिलने वाले लाभ।
1. ₹1000000 तक फाइनेंशियल सपोर्ट।
2. बच्चों को हॉस्टल और खाना खाने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
3. बच्चों के घर के नजदीक कि स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा।
4. हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन दी जाएगी।
5. ₹500000 तक हेल्थ इंश्योरेंस लिया जाएगा।
6. जो बच्चे स्कूल जाते हैं उन्हें 20000 तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
Eligibility For PM Cares For Children Scheme | पात्रता
सभी बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता खो दिए हैं.
i) माता-पिता दोनों या
ii) जीवित माता-पिता या
iii) कानूनी अभिभावक/दत्तक माता-पिता/एकल दत्तक माता-पिता COVID 19 महामारी के कारण, 11.03.2020 से शुरू होकर, जिस तारीख को WHO ने COVID-19 को महामारी घोषित किया है और 31.12.2021 तक विशेषता दी है, वह इस योजना के तहत लाभ का हकदार होगा।
iv) माता-पिता की मृत्यु की तिथि पर बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।
How To Register In PM Cares For Children Scheme | रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस।
- प्रथम बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन होगा।
- उसके बाद बेनेफिशरी वेरीफिकेशन होगा।
- बैंक वेरीफिकेशन
- पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे
- बच्चों की प्रोटक्शन स्कीम दी जाएगी
- मॉनिटर और सुपरविजन किया जाएगा
- अगर कोई प्रॉब्लम आता है तो ग्रीवेंस कर सकते हैं।
For More Details about PM Cares For Children Scheme : Click Here
Read More:
- बिजनेस आइडिया 2022 : घर बैठे शुरू करे यह कम पैसे वाला बिज़नेस, हर महीने होगी पैसे की बारिस
- Telecaller Meaning In Hindi | Telecaller के बारे में हिंदी में जानकारी 2022
- SSC GD constable result 2022 : SSC ने जारी किया Constable भर्ती परीक्षा का Result, ऐसे चेक करें