WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 – आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
5/5 - (3 votes)

आजकल सरकार कई सारी नई नई योजनाएं निकल रही है जो सामान्य पब्लिक के लिए काफी सारे फायदेमंद हो सकती है ऐसी ही एक योजना जो अभी हाल ही में मोदी जी ने 15 फरवरी 2024 को निकली है. इसका नाम PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana (पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना) है.

इस योजना के अंतर्गत अगर आप आपके घर के छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको सरकार के तरफ से सब्सिडी मिलने का चांस है. यह सब्सिडी सोलर पैनल के कुल खर्च का 40% मिलने एलिजिबल है. यानी की अगर आपके घर पर आप एक लाख रुपयो की सोलर पैनल लगवाते हैं तो उसमें से ₹40000 सरकार आपको देगी. जिससे आपको सोलर पैनल सिर्फ 60000 रुपया में पड़ेगी.

इस योजना का लाभ एक करोड़ गरीब वर्ग को मिलने पात्र है. अगर आप भी इस एक करोड़ लोगों में शामिल होना चाहते हैं या फिर है तो यह आर्टिकल को पूरा पढ़े और इसके बाद बताए गए स्टेप से PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana (पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना) में आवेदन करें.

PM Surya ghar Yojana Short Information

FeatureDescription
Launched byPrime Minister Narendra Modi
Launch DateFebruary 15, 2024
AimProvide up to 300 units of free electricity per month to 1 crore households
MethodSubsidy to install rooftop solar panels
Subsidy AmountUp to 40% of the cost of solar panels
InvestmentOver Rs. 75,000 crore
Expected BenefitsReduced electricity bills, job creation, increased income opportunities, reduced carbon emissions
Source of SubsidyDeposited directly into bank accounts

PM Surya Ghar Yojana Eligibility 2024 | प्रधानमंत्री सोलर योजना की एलिजिबिलिटी

प्रधानमंत्री ने यह योजना जारी करते वक्त कुछ कंडीशन बताई थी. यह कंडीशन का उद्देश्य यही है कि जो लोग सही में यह योजना मिलने योग्य है उन्हीं लोगों को यह योजना का लाभ मिल पाए.

  • मकान मालिक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • एप्लीकेंट का मकान पक्की छत वाला जहां पर सोलर पैनल इंस्टॉल की जाए वैसा होना चाहिए.
  • मकान मालिक का इलेक्ट्रिकसिटी कनेक्शन गवर्नमेंट मान्य होना चाहिए.
  • उम्मीदवार ने कहीं भी पहले कभी भी सोलर पैनल की कोई भी योजना में भाग लिया हुआ होना नहीं चाहिए.

अगर आप ऊपर दी गई एलिजिबिलिटी में आते हैं तो आप पीएम सूर्य घर योजना में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इससे आपका घर का बिजली बिल माफ हो जाएगा या फिर बहुत ही काम हो जाएगा.

How to apply online for PM Surya Ghar Yojana | PM Surya Ghar Yojana के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

अगर आपको पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. यह स्टेप काफी इंपोर्टेंट है अगर आप एक भी स्टेप में गलती करते हैं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है इसीलिए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद ही अप्लाई कीजिए.

  • सबसे पहले आपको पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको Apply For New Registration पर क्लिक करना रहेगा.
PM Surya ghar yojana Official Website Home Page
  • नीचे दी गई कुछ इनफॉरमेशन के साथ आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.
    • Select your State
    • Select your Electricity Distribution Company
    • Enter your Electricity Consumer Number
    • Enter Mobile Number
    • Enter Email
    • Please follow as per the direction from the portal
  • उसके बाद आपके लॉगिन करना पड़ेगा.
  • फोन में दिए गए नियम के अनुसार आपको सोलर पैनल के लिए अप्लाई करना पड़ेगा.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर दीजिए.
  • फॉर्म भरने के बाद आपकी प्रक्रिया अप्रूवल के लिए जाएगी. DISCOM से अप्रूवल आने के बाद आपका वेंडर चूस करके आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
  • इंस्टॉलेशन होने के बाद आपको वापस से कांटेक्ट करना पड़ेगा उसके बाद आपके घर पर मीटर लगेगा.
  • Meter के इंस्टॉलेशन के बाद DISCOM आपके घर पर आकर कमिश्निंग करेगा और एक सर्टिफिकेट इश्यू करेगा.
  • जैसे ही आपको कमिश्निंग सर्टिफिकेट मिलता है आपको उसके साथ एक कैंसिल चेक और बैंक का डिटेल्स देनी रहेगी उसे आपकी सब्सिडी 30 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में जमा हो जाएगी.
Which Documents are required for PM Surya Ghar Yojana 2024 ?

PM Surya Ghar Yojana एक गवर्नमेंट योजना है अगर आपको उससे कुछ लाभ लेना है तो उसका कुछ डॉक्यूमेंट आपको जमा करवाना पड़ेगा.

  • identity Proof.
  • Address Proof.
  • Electricity bill.
  • Roof ownership certificate.
Conclusion

अगर आप PM Surya Ghar Yojana में आवेदन करके सोलर पैनल पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आपको ऊपर का आर्टिकल ध्यान से पढ़ना रहेगा. अगर आप ध्यान से नहीं पढ़ते हैं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है. अगर आपके पास बाकी के 60% नहीं है तो आप लोन भी ले सकते हैं और ऊपर दिए गए स्टेप को ध्यान से कीजिए और अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में क्वेश्चन पूछ सकते हैं. आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं.

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.