RAS Full Form : Salary, Process, RAS all Details In Hindi 2022

RAS  क्या है ? RAS का FULL FORM क्या है ? RAS OFFICER कैसे बने ?RAS OFFICER बनाने के लिए क्या करे ?

RAS Full Form : हेलो दोस्तों focusyourcareer  में आपका स्वागत है आज हम आपको बताने जा रहे हैं RAS क्या है।  यदि आप भी RAS OFFICER बनना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होगी ।

आज हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह सरकारी नौकरी करें लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल होता है।  इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि हमें सही मार्गदर्शन मिले.

अगर आप RAS बनना चाहते हैं तो आपको बहुत पढ़ाई करनी होगी बहुत ही विद्यार्थी का सपना होता है कि वह RAS OFFICER बने लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि RAS OFFICER बनने की प्रक्रिया क्या है और बहुत से बच्चे इनकी सही प्रक्रिया को नहीं जानने की वजह से उनका सपना अधूरा ही छूट छोड़ देते हैं इसीलिए आपको आज हम RAS बनने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे ।

RAS  क्या है ? (WHAT IS RAS?) And RAS Full Form

RAS एक उत्तम पोस्ट होती है IAS के बारे में हम सभी जानते हैं पर IAS के बाद RAS  बहुत ही सम्मानीय पोस्ट है RAS OFFICER के पास बहुत पावर होती है राज्य के लेवल का सबसे बड़ा पद RSS का होता है

RAS OFFICER की बहुत सारी जिम्मेदारी होती है।आर ए एस राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसे पूरा करने का राज्य प्रशासन में किस पद पर नौकरी मिलती है इसके अंदर अंतर्गत बहुत से उच्च और निम्न पद होते हैं। 

RAS का FULL FORM क्या है ?(FULL FORM OF RAS)  | RAS Full Form In Hindi

RAS Full Form In Hindi राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS Full Form : Rajasthan Administrative Service )है और इसका हिंदी में मतलब राजस्थान प्रशासनिक होता है  ।  

RAS कैसे बने ?(HOW TO BECOME RAS OFFICER) | RAS Full Form

अगर आप  RAS OFFICER  बनना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होता है इसके आवेदन पत्र लोक सेवा आयोग द्वारा साल में एक बार निकाले जाते हैं इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों कुछ योग्यता को पूरा करना होता है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

RAS OFFICER बनाने के लिए योग्यता (EDUCATION QUALIFICATION)

  • RAS की परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए और आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिऐ ।  
  • आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए B.A
  • साइंस के स्टूडेंट के लिए बीएसई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग(B.E)
  • कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए B.COM, BBA, BCA जैसी डिग्री होना जरूरी है

RAS OFFICER बनने के लिए आयु सिमा (AGE LIMIT) | RAS Full Form

  • RAS  की परीक्षा में भाग लेने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।

RAS बनाने के लिए क्या करे ?(WHAT TO DO FOR BECOME RAS OFFICER)

RAS  बनने के लिए आपको पहले आवेदन (APPLICATION)करना होगा इसके लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है RAS की भर्तियां हर साल निकाली जाती है जब भी भर्ती निकले तो आप ऑनलाइन RAS के लिए आवेदन कर सकते हैं आर ए एस की परीक्षा में आपको दो परीक्षा देनी होती है और उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है उसको पास करना होता है

RAS की तैयारी कैसे करे? | How To Prepare For RAS

दोस्तों आपको पता ही होगा कि कोई भी जगह पर आपको युद्ध करने जाना है तो पहले एक योजना बनानी पड़ती है। दुश्मन के बारे में पूरा इंफॉर्मेशन जान लेना पड़ता है उसके बाद ही हम युद्ध करने जा सकते हैं। वैसे ही अगर आपको Government Exam में पास होना है तो आपको भी योजना के हिसाब से चलना पड़ेगा। आपको खुद को एक योजना बनानी पड़ेगी। अगर आपको नहीं पता की योजना कैसे बनाएं तो हम आपको नीचे बता रहे हैं कि आप RAS Exam क्लियर करने के लिए क्या क्या करेंगे।
1. RAS Exam के बारे में जितना हो सके उतना जान ले।
2. RAS Exam की पैटर्न को जाने कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ?कैसे उसका आंसर देना है ?सब कुछ जान लें।
3. RAS Exam में कौन से पुस्तक आपको जरूरी रहेंगे वह सब खरीद ले खरीदने के लिए हमने नीचे एक लिंक दे रखी है वहां से आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।
4. RAS Exam क्लियर करने के लिए एक टाइम टेबल बनाएं और उसे अनुसरण मे ले।
5. अगर जरूरत हो तो कोचिंग का सहारा ले या तो फिर ऑनलाइन यूट्यूब पर बहुत सारी चैनल से आप ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं।
6. रोज पिछले दिन जो पड़ा है उसका रिवीजन करें और हर रोज अपने पढे हुए टॉपिक का टेस्ट ले।
7. जब आप पढ़ने बैठे तो पानी का बोतल साथ में लेकर बैठे इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और मन शांत रहेगा और पढ़ने में मन लगा रहेगा।

 

प्रारंभिक परीक्षा (PRELIMINARY EXAM )

दोस्तों RAS बनने के लिए पहला प्रारंभिक परीक्षा होता है जो हर एक कैंडिडेट को देना होता है यानी कि आपको एग्जाम देना होगा और उसमें आपको पास करना होगा NEXT LEVEL PROCESS के लिए इस EXAM  में आपको विजिट और कुछ हाई लेवल की चीजें पूछी जाती है जिसे आप को पास करना होता है NEXT LEVEL PROCESS  लिए।

मुख्य परीक्षा (MAIN EXAM )

अगर आप प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे मार्क्स से पास हो जाते हो तो आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इस परीक्षा में आपको अच्छे मार्क्स से पास होना होता है नेक्स्ट प्रोसेस में पहुंच ने के लिए

साक्षात्कार (INTERVIEW)

अगर आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा अच्छे नंबर से पास कर लेते हो तो आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो आपको अच्छे से इंटरव्यू देना होता है अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते हो तो इसके बाद आप आईएएस बनने के लायक हो जाते हो और आपको आर्य का पद मिल जाता है।

RAS की सैलेरी

  • RAS को 2 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड से गुजरना पड़ता है।
  • प्रोबेशन पीरियड में सैलरी बहुत कम होती है और इसमें किसी भी प्रकार का अलाउंस नहीं मिलता है आर एस एस की बेसिक सैलरी 39300 होती है।
  • जिसमें 10% पीएफ फंड के लिए कट जाता है और इसमें प्रत्येक वर्ष सैलरी बढ़ती रहती है और प्रमोशन होने पर भी सैलरी बढ़ती है।

RAS  EXAM का सिलेबस क्या है ?(SYLLABUS OF RAS) | RAS Full Form

RAS PRE EXAM सिलेबस | RAS Full Form Details

  • राजस्थान का इतिहास
  • कला, संस्कृति ,साहित्य ,परंपरा ,विरासत
  • भारत का इतिहास
  • विश्व तथा भारत का भूगोल
  • राजस्थान का भूगोल
  • भारत संविधान राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  • अर्थशास्त्री अवधारणा एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञानं एवं प्रौद्योगीकी
  • तार्किक विवेचक एवं मानसिक योग्यता
  • समसामयीक घटनाये आदि

RAS MAINS EXAM सिलेबस

प्रथम प्रश्न पत्र 

  • राजस्थान का इतिहास
  • कला, संस्कृति ,साहित्य ,परंपरा ,विरासत
  • भारत का इतिहास
  • विश्व तथा भारत का भूगोल
  • राजस्थान का भूगोल
  • भारत संविधान राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  • अर्थशास्त्री अवधारणा एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञानं एवं प्रौद्योगीकी
  • तार्किक विवेचक एवं मानसिक योग्यता
  • समसामयीक घटनाये आदि

 

द्वितीय प्रश्न पत्र

  • तार्किक विवेचक एवं मानसिक योग्यता
  • सामान्य विज्ञानं व् प्रौद्योगीकी

तृतीय प्रश्न पत्र 

  • समसामयीक घटनाये आदि
  • सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
  • वैश्विक परिद्श्य एवं भारत
  • वर्त्तमान संवेदनशील मुद्दे
  • राजस्थान के विकास की संभावनाए
  • संसाधन योजनाए
  • सामान्य एवं प्रशासनिक प्रबंधन
  • प्रशासनिक नितिशास्त

चतुर्थ प्रश्न पत्र 

  • सामान्य हिंदी
  • तथा सामान्य इग्लिस

RAS पोस्ट NAME  लिस्ट

  • राजस्थान पुलिस सर्विस
  • राजस्थान अकाउंट्स सर्विस
  • राजस्थान स्टेट इंश्योरेंस सर्विस
  • राजस्थान इंडस्ट्रियल सर्विस
  • राजस्थान कमर्शियल सर्विस
  • राजस्थान कोऑपरेटिव सर्विस
  • राजस्थान फ्रिज सर्विस
  • राजस्थान प्लानिंग सर्विस
  • राजस्थान चाइल्ड एंड वुमन डेवलपमेंट
  • राजस्थान विलेज डेवलपमेंट
  • राजस्थान वुमन डेवलपमेंट
  • राजस्थान माइनॉरिटी वेलफेयर
  • राजस्थान इंडस्ट्रियल सबोर्डिनेट सर्विस
  • राजस्थान एनफील्ड सर्विस
  • राजस्थान प्लानिंग सर्विस
  • राजस्थान देवस्थान सर्विस
  •  राजस्थान आबकारी सर्विस
  • राजस्थान फूड एंड सिटीजन कार सर्विस
  • राजस्थान सोशल जस्टिस राजस्थान लेबर वेलफेयर

RAS एडमिट कार्ड डाउनलोड

RAS EXAM ADMIT Card डाउनलोड करने की तिथि आ गई है आप उसे 15 अक्टूबर से पहले या तो 15 अक्टूबर को ही डाउनलोड कर सकते है।  डाउनलोड करने के लिए आप RAS की Official वेबसाइट पर आपका लॉगिन ID और पासवर्ड दे कर उसे डाउनलोड कर सकते हो।

RAS Exam Date

Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Main Examination (RAS Exam Date) अभी जारी हो चुकी है। आप ने अभी अप्लाई किया है तो आप अपनी एग्जाम डेट देख सकते है। exam date February 25 and Fabruary 26,2022 को हो सकती है।

RAS previous year paper book pdf

आपको तो पता ही होगा कि RAS के एग्जाम में पढ़ना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आपको Paper Style ही पता नहीं होगी तो आप उल्टा सीधा पड़ेंगे और उससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। अगर आप RAS Previous Year Question Paper PDF को रिफर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि RAS की एग्जाम में क्या पूछा जाता है। हम आपको RAS की एग्जाम के कुछ Previous Year Question Paper PDF के फॉर्म में दे रहे हैं जिसको आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RAS Previous Year Question Paper PDF 2013 (Prelim Exam PDF) Download Now
RAS Previous Year Question Paper PDF 2016 (Prelim Exam PDF) Download Now
RAS Previous Year Question Paper PDF 2018 (Prelim Exam PDF) Download Now

 

BOOKS FOR RAS EXAM

Read Our More Posts

Brijesh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Career, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अछे से अछे जानकारी मिले.

Leave a Comment