RSMSSB VDO Result 2021-22 Declared : Check Now

RSMSSB VDO Result 2021-22 Declared

Rajasthan subordinate and ministerial services selection board(RSMSSB VDO Result) ने पिछले साल ग्राम विकास अधिकारी(VDO) की पोस्ट को भरने के लिए एग्जाम ली थी। जिसको इंग्लिश में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (Village Development Officer)VDO भी कहा जाता है उसका Result आज डिक्लेअर हुआ है। अगर आप भी VDO Result देखना चाहते हैं और आपने भी उसकी एग्जाम दी है तो आप यह RSMSSB VDO Result Official वेबसाइट पर देख सकते हैं।

जिन उम्मीदवार ने यह परीक्षा पास की है वह उम्मीदवार Main Exam में बैठ सकता है। जाहिर है आपको पता ही होगा की पिछले साल दिसंबर 27 और 28 को प्रिलिमनरी एक्जाम ली गई थी। Main Exam का अभी कोई भी कार्यक्रम जाहिर नहीं हुआ है जैसे ही हमें मेन एग्जाम के बारे में पता चलता है हम आपको सूचित करेंगे।

जिन जिन उमेदवार ने RSMSSB VDO Result की प्रिलिमनरी एक्जाम दी है उन्हें पता ही होगा कि टोटल 3896 VDO पोस्ट के लिए एग्जाम ली गई थी। RSMSSB VDO Board ने सूचित किया है कि जो उमेदवार Primary Exam में पास होते हैं उन्हें Main Exam में बिठाया जाएगा।

अगर आपको भी रिजल्ट डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

RSMSSB VDO Result 2021-22 Declared

  • ऑफिशियल वेबसाइट को क्लिक करके विजिट करें।
  • होम पेज पर आपको RSMSSB VDO Result की लिंक दिखाई देगी उसको क्लिक करें।
  • अब आप का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अगर आप चाहे तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए वह प्रिंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।
  • इस इंफॉर्मेशन को स्टोरीफॉर्म में देखने के लिए नीचे दर्शाए गए बटन पर क्लिक करें।

Read More:

Brijesh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Career, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अछे से अछे जानकारी मिले.

Leave a Comment