Small Business Idea 2023 : बिना इन्वेस्टमेंट के करे यह व्यापार करे और कमाए करोडो

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Small Business Idea 2023 : क्या आप बाहर जाते वक्त रोड पर लगे हुए बैनर पर ध्यान देते हो? कोई भी इंसान ऐसा नहीं होगा जिसका ध्यान एक बार भी कोई भी बैनर पर ना गया हो। क्या आपको पता है उस बैनर से कंपनी कितना प्रॉफिट कमाती है? चलो कंपनी तो छोड़िए लेकिन वह बैनर की कंपनी भी हर रोज के हजारों रुपए कमाती है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ब्रिजेश मैं आज आपको एक फ्री में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में बताऊंगा जिसमें आपको सिर्फ दिमाग लगाना है। आप यह बिजनेस थोड़े से इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते हैं और फ्री में भी शुरू कर सकते हैं। चॉइस आपकी है कि क्या आप चूस करते हैं।

Small Business Idea

क्या है यह बिजनेस?

आपने कई बार देखा होगा कि रोड पर बड़े-बड़े होल्डिंग्स मैं कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के एडवर्टाइज छपी हुई होती है। वह एडवर्टाइज ऐसी जगह पर छपी हुई होती है जहां पर ट्रैफिक ज्यादा हो रहा हो। जाहिर सी बात है ट्राफिक ज्यादा होगा वहां पर ही एडवरटाइज ज्यादा दिखेगी। आपको यह बिजनेस में सिर्फ यह करना है कि उस होर्डिंग्स कंपनी को कस्टमर देखकर आपको कमीशन प्राप्त करना है।

कैसे स्टार्ट करें यह बिजनेस?

यह बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ वह बैनर पर कॉर्नर में एक नंबर दिया होगा उसको कॉल करके पूछना है कि उसकी प्राइस कितनी है कितने रूपए में वह कंपनी को एडवर्टाइज वह होल्डिंग पर करने देगा। उसके बाद आपको वह रोड किस और जाता है और कहां से आता है उसकी जानकारी रखनी होगी। और वह वाले रोड पर कब ट्राफिक ज्यादा होता है और कब ट्राफिक कम होता है उसकी भी जानकारी रखनी होगी।

ऐसे आपको कई सारे होल्डिंग्स दिखेंगे जो आपके शहर में होगे आपको हर होल्डिंग के लिए यही प्रोसेस करनी है। उसके बाद आपको वह होल्डिंग वाले से वह कंफर्म करवाना है कि उसको एडवर्टाइज करने के लिए खाली स्पेस कब मिलेगी और उसकी नोट आपको उस वाली इंफॉर्मेशन में ऐड कर देनी है। उसके बाद आपका सही काम शुरू होगा।

आपके एरिया में जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां है या शहर में जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां है उनको ईमेल के द्वारा आपको यह जानकारी प्रदान करनी होगी कि हम आपका बैनर इस जगह पर लगा कर देंगे, उसका यह चार्ज रहेगा, और यह रोड पर इतना ट्राफिक रहता है। यह जानकारी प्रदान करने के बाद आपको 100 में से 5 कंपनियां ऐसी मिलेगी जो इंटरेस्टेड होगी।

कितने पैसे बना सकते हैं इस बिजनेस से?

अगर पैसों की बात की जाए तो एडवरटाइजिंग कंपनियां यह होल्डिंग्स लगवाने के लिए दिन के 5000 से 10000 तक लेती है। आप अगर यह कंपनी के साथ टाइ अप कर लेते हैं कि अगर मैं आपको कस्टमर करके दूंगा तो आपको मुझे 5% देना होगा। वह एडवरटाइजिंग कंपनी जरूर मान लेगी। अब सोचिए कि आप अगर एक कंपनी की एडवर्टाइज भी करवाते हैं तो 5 पर्सेंट आपका रहेगा। मतलब कि दिन के हजार से 2000। अगर ऐसी आप पांच छे कंपनियां महीने की लाकर देते हैं तो आप सोचे आपकी इनकम कितनी होगी।

क्या जरूरी है इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए?

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप जरूरी है।

  • अगर आप बड़े पैमाने पर खोलना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी को रजिस्टर करवाना पड़ेगा। रजिस्टर करवाने के लिए आप हमारा संपर्क कर सकते हैं।
  • आपको जीएसटी नंबर भी लेना पड़ेगा।
  • कंपनी के कोई जरूरी कागजात बनवाने पड़ेंगे।
  • आपको थोड़े बहुत एग्रीमेंट करवाने पड़ेंगे जो आप अपने कस्टमर के साथ करने वाले हो।

यह सब करने के बाद आपको पेशेंस रहना पड़ेगा अगर आप जल्दबाजी करेंगे तो आप इस बिजनेस में सफल नहीं हो पाएंगे। जाहिर है पहला आर्डर मिलने में आपको देरी लगेगी लेकिन फिर आपके वहां पैसों की बारिश होगी।

Leave a Comment