बिजनेस आइडिया 2024 : घर बैठे शुरू करे यह कम पैसे वाला बिज़नेस, हर महीने होगी पैसे की बारिस

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Small Business Ideas 2022 : Earn More Money this Year

आज हम बात करेंगे बिजनेस आइडिया के बारे में। कई लोग ऐसा चाहते हैं कि वह अपनी जॉब के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाए जिसके लिए वह बहुत से ट्राई करते रहते हैं। कई लोग इंटरनेट पर बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट देख कर उससे प्रभावित होकर पैसे भर के पार्ट टाइम जॉब्स लेना चाहते हैं लेकिन वह सब फेक होता है। इसीलिए आज हम Focusyourcareer.in पर मैं Brijeshkumar Trivedi आपको आज कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जो सही में आपको पैसे कमा कर दे और उसमें इनवेस्टमेंट कम से कम लगे।

तो बात करते हैं बिजनेस आइडिया के बारे में। वैसे तो दोस्तों आपको इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं पैसे कमाने के लिए लेकिन आज हम ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिसमें आपको सिर्फ 5000 तक इन्वेस्ट करने हैं और आप महीने के आराम से 30 से ₹40000 कमा सकते हैं।

बिजनेस आइडिया 2022

बिजनेस आइडिया नं 1: मिठाई की दुकान | Sweet Shop

आपको पता होगा कि दोस्तों हमारे घर कोई भी पूजा हो, शादी हो, या कोई खुशी का माहौल हो हम मिठाई लाना नहीं भूलते। इसीलिए हमने आज यह मिठाई की दुकान का बिजनेस चुना है। अगर आपको मिठाई बनाना आता है तो आप मिठाई की दुकान खोल सकते हैं। इसमें ना इन्वेस्टमेंट ज्यादा होगी बल्कि आप अच्छे से अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे। मिठाई में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं में दूध,मावा इत्यादि चीजें बाजार में आसानी से उपलब्ध है।

How To Start Paper Plate making Business In 2022? कमाई ,इन्वेस्टमेंट सारी जानकारी

आप चाहे तो इसे कम बजट में भी स्टार्ट कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन भी बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा कर सकते हैं। अगर आपके पास ऑनलाइन ले जाने के भी पैसा नहीं है तो आप अपने एरिया के आर्डर व्हाट्सएप के जरिए भी दे सकते हैं। आप ग्राहक को फ्री डिलीवरी का वादा देकर अच्छा आर्डर प्राप्त कर सकते हैं और उसे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों अभी swiggy और Zomato जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करवा कर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भेज सकते हैं और अपने ही शहर में अच्छे खासे पैसे कमा कर सकते हैं।

बिजनेस आइडिया नं 2 : कार वॉश स्टेशन | Car Washing Station

दोस्तों मैंने 10 साल पहले कभी ऐसा नहीं सोचा था कि मैं कभी कार वॉश करने के लिए भी आदमी रखूंगा। जैसे मैं सोच रहा हूं वैसे ही कई लोग सोच रहे होंगे कि पहले यह कार वॉश वह खुद करते थे लेकिन अभी टाइम और कई सारी परेशानियों के कारण व कार वॉश के लिए आदमी रखते हैं।

5 Best Business Ideas For Women | महिलाओ के लिए 5 फ्री वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस

अब आप देख सकते हैं की अवसर कितना बड़ा है और उसमें कंपटीशन क्या है। आप क्या कर सकते हैं कि रोड के बाजू में कोई भी जगह लेकर कार वॉश स्टेशन बना सकते हैं और उसमें हर एक कार का ₹100 लेते हैं तो भी आप दिन में 30 से 40 गाड़ी ऐसे ही वोस करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

बिजनेस आइडिया नं 3 : प्रॉपर्टी रेंट पर देकर | Rent a property

दोस्तो आप अगर पैसिव इनकम के बारे में सोच रहे हैं तो रियल एस्टेट सबसे बड़ा तरीका है पैसिव इनकम जनरेट करने का। अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है, घर है, जमीन है तो आप उसे रेंट पर देकर आराम से 30 से 35 हजार महीने के कमा सकते हैं।

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि प्रॉपर्टी ना हो तो क्या करें? आपके पास प्रॉपर्टी ना हो तो आप किसी की प्रॉपर्टी रेंट पर लेकर उसे रेंट पर दे सकते हैं। इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट सही तरीके से करवाने जरूरी है।

बिजनेस आइडिया नं 4 : शादी के कपड़े भाड़े पर देकर | Rent a Cloths

दोस्त आपने कभी सोचा है कि आप कपड़े भाड़े पर देकर कैसे कमा सकते हैं? जी हां आपने सही सुना, सभी लोग यह सोचते हैं कि शादी में कपड़े एक ही बार पहने हैं तो क्यों ना वह कपड़े भाड़े पर लिया जाए। इसीलिए कई सारी शादियों में कपड़े भाड़े पर लिए जाते हैं। उस कपड़े का रेंट चुकाना पड़ता है। आप यह बिजनेस 20 से 25000 में स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप एक शादी में आराम से 10 से ₹12000 कमा लेते हैं। आपको यह बिजनेस आइडिया पसंद है तो आप अभी से स्टार्ट कर सकते हैं।

Summery 

दोस्तों ऊपर दिए गए चार बिजनेस आइडिया आपको कैसे लगे आप हमें कमेंट सेक्शन में भी बता सकते हैं। आपको और भी बिजनेस आइडिया हिंदी में चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकता है। अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा सा बिजनेस आइडिया है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment