Small Business Ideas – गांव में शुरू करे यह बिज़नेस कमाई 2000 प्रति दिन

अगर आप गांव में हैं और आप बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं। आप अभी बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए एक मस्त आईडिया लेकर आए हैं। अगर आप गांव में रह रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि यहां पर अमूल या फिर दूसरी कोई कंपनी का दूध नहीं आता।

यहां पर जो गाय या भैंस में से जो दूध निकलता है वह डायरेक्ट बेचा जाता है। अब यह आप भी जानते हैं और मैं भी की उसमें पानी मिलाया जाता है। इसीलिए आप अमूल की दूध की थैलियां लेकर सिर्फ सुबह 2:00 से 3 घंटे देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Small Business Ideas – 5000 का इन्वेस्टमेंट और कमाए लाखो

अगर आप चाहे तो पूरा दिन घर से ही दूध की थैली या बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ दिन में 2 से 3000 का इन्वेस्टमेंट लगेगा लेकिन यहां इन्वेस्टमेंट आप एक ही दिन में 2000 प्रॉफिट के साथ निकाल सकते हो।

बात करते हैं आप शुरू कैसे कर सकते हैं?

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नजदीकी कोई अमूल स्टोर या फिर नजदीकी कोई बड़े किराना स्टोर से होलसेल के भाव में दूध की थैलीया लेनी पड़ेगी। अगर वह आपको क्रेडिट पर देता है तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया चीज है। आपको यह बिजनेस आइडिया कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Small Business Ideas

ऐसे ही बिजनेस आइडिया पढ़ने के लिए आप हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं हम वहां पर रेगुलर बिजनेस आइडिया के बारे में बताते रहते हैं।

Brijesh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Career, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अछे से अछे जानकारी मिले.

4 thoughts on “Small Business Ideas – गांव में शुरू करे यह बिज़नेस कमाई 2000 प्रति दिन”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Reply
  2. Hey there I am so happy I found your blog page, I really found
    you by error, while I was researching on Bing for something else,
    Anyhow I am here now and would just like to say many thanks for a tremendous post and a all round thrilling blog (I also love the theme/design), I don’t have
    time to look over it all at the moment but I have bookmarked it and
    also included your RSS feeds, so when I have time I will be back to read
    more, Please do keep up the superb work.

    Reply

Leave a Comment