Small Business Ideas – 5000 का इन्वेस्टमेंट और कमाए लाखो

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Small Business Ideas : हमने आज से एक नई ब्लॉग सीरीज स्टार्ट की है जिसमें हम आपको Small Business Ideas के बारे में बताएंगे। वह Business Idea आपको कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेगा।

Small Business Ideas

अगर आप भी ऐसे बिजनेस ढूंढते रहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। आपको पता है कि अभी गवर्नमेंट ने प्लास्टिक की पॉलीथिन पर बैन रखा है। यहां समस्या उस लिए उत्पन्न हुई क्योंकि इससे वातावरण में प्रदूषण फैलता है। इस बैन की वजह से सब्जी वाले, किराना स्टोर वाले और कई सारे ऐसे छोटे व्यापारी को बहुत सारी तकलीफ झेलनी पड़ रही है।

अब आती है आपकी बारी की आप कैसे इसमें मौका ढूंढ कर अपना बिजनेस स्टार्ट कर के पैसे कमा सकते हैं? आप पेपर बैग का बिजनेस स्टार्ट करके उन छोटे व्यापारी को बेच सकते हैं। आपको ध्यान रखना है की क्वालिटी अच्छी रहनी चाहिए। अगर अच्छी क्वालिटी वाले बैग रखते हैं तो वह भी दूसरी बार आर्डर आपसे ही लेंगे।

Small Business Ideas – Buy Machine

अब आती है बारी मशीन की अगर आप अमेजॉन जैसे स्टोर पर से मशीन खरीदते हैं तो आपको 5000 के अंदर ही मशीन आ जाएगा। अगर पेपर की बात करें तो पेपर भी 2000 से 3000 में आ जाएगा। आप कैसे यहां मशीन चला सकते हैं यह आप यूट्यूब पर सर्च करके सीख सकते हैं।

अब आती है बारी पैसों की तो आप एक बैग के 7-8 रुपया ले सकते हैं। इसमें आपका खर्चा एक ₹2 का ही होगा। अगर आप दिन की 5000 या 10,000 बैग आप आराम से दो से तीन हजार कमा सकता है।

2 thoughts on “Small Business Ideas – 5000 का इन्वेस्टमेंट और कमाए लाखो”

Leave a Comment