SSC Full Form: What Are The Possible Meanings Of SSC in 2024

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

SSC Full Form Overview

SSC Full Form: What Are The Possible Meanings Of SSC in 2022आपने कभी ना कभी तो आपके घर में किसी बड़े को बात करते हुए सुना होगा SSC के बारे में। SSC के कई मतलब होते हैं वह उनके SSC Full Form के आधार पर नक्की किया जाता है कि कौन सी SSC के बारे में बात हो रही है।

SSC Full Forms

SSC Exam की तैयारी दो प्रकार के लोग करते हैं जिसकी जानकारी हम नीचे देंगे।

  1. आपने 10th SSC बोर्ड के बारे में सुना ही होगा। भारत में यह बहुत महत्वपूर्ण स्टेज माना जाता है। पेरेंट्स भी अपने बच्चों को सलाह देते रहते हैं कि अगर वह 10th SSC Board में अच्छे मार्क्स से पास हुए तो उन्हें अच्छे कोर्स या फिर अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा। माता-पिता भी जानते हैं कि अच्छी कॉलेज में एडमिशन होने से उन्हें अच्छा प्लेसमेंट मिल सकता है और वह अपने लाइफ में सेटल हो सकते हैं। तो SSC का एक मतलब यह होता है जो कि बच्चा 9th के बाद 10th की एग्जाम जोकि स्टेट गवर्नमेंट लेती है वह बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
  2. अब आइए जानते SSC का दूसरा मतलब। जो लोग Government Exam की तैयारी करते हैं उनके मुंह से आपने सुना होगा कि SSC की तैयारी वह लोग कर रहे हैं। तो क्या वह लोग 10th की एग्जाम की तैयारी कर रहे होगे? जवाब है नहीं। वह लोग एक Government Exam की तैयारी कर रहे हैं जो कि उन्हें सेंट्रल गवर्नमेंट या तो फिर स्टेट गवर्नमेंट में अच्छे पोजीशन वाली जॉब दिला सकती है। वैसे तो SSC कई सारे गवर्नमेंट जॉब्स की एग्जाम्स कंडक्ट करती है हम आपको उसके बारे में नीचे बताएंगे। आज हम आपको इस पोस्ट में SSC Full Forms और वह कहां पर यूज होते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे।

SSC Full Form – In Government Exams

  • SSC Full Form : Staff Selection Commission
  • SSC Full Form In Hindi : कर्मचारी चयन आयोग
  • SSC Ka Full Form Hindi Me : कर्मचारी चयन आयोग

SSC Full Form – Staff Selection Commission के बारे में जानकारी 

SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 में 46 साल पहले हुई थी। पहले SSC Full Form सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (Subordinate Services Commission) था बाद में उसे बदलकर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission)किया गया। SSC का काम ग्रुप बी (Group B) सर्विस के लिए एग्जाम कंडक्ट करके कैंडिडेट को हायर करना है। SSC के चेयरमैन सुजाता चतुर्वेदी है जोकि आईएएस रह चुकी है। SSC फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग हैं। SSC का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है जोकि गवर्नमेंट संस्था है।

SSC Full Form Staff Selection Commission ( कर्मचारी चयन आयोग )
SSC स्थापना तिथि 4 November 1975; 46 years ago
SSC Headquarters New Delhi,India
SSC Headquarters Address Block no, 12, Lodhi Rd, CGO Complex, Lodi Colony, New Delhi, Delhi 110003
State Served All Indian States
SSC का काम Group B Services
SSC Chairman Sujata Chaturvedi, IAS
SSC Official Website ssc.nic.in
SSC Full Form (Old) Subordinate Services Commission
SSC Exams
  • SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)[1]
  • Junior Engineer
  • Junior Hindi Translator
  • SSC GD Constable
  • SSC Multitasking Staff
  • Selection Post
  • SI (Central Police Organization)
  • Stenographer C & D

SSC Full Form School

SSC Full Form School : Secondary School Certificate

SSC Ka Full Form School : सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट

SSC ka ful form school में अलग होता है जैसे कि SSC Full Form गवर्नमेंट एग्जाम में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है वैसे ही SSC Full Form School में सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Secondary School Certificate) होता है। उसे SSC या फिर SSC Board Exam या फिर मैट्रिकुलेशन एग्जाम भी कहते हैं। इस एग्जाम के बाद स्टूडेंट कॉलेज में प्रवेश करता है कई स्टूडेंट इस एग्जाम के बाद साइंस स्क्रीम को पसंद करते हैं और अपना कैरियर बनाते हैं।

FAQS

  1. एसएससी में कौन कौन सी नौकरियां आती है?
एसएससी स्टाफ सिलेक्शन में विभिन्न प्रकार की नौकरियां अवेलेबल है आप उन्हें नीचे देख सकते हैं।
  • ग्रेजुएट के लिए SSC CGL (CGL Full Form : Combined Graduate Level)
  • बारहवी पास के लिए SSC CHSL (CHSL Full Form : Combined higher secondary level)
  • इंजीनियर के लिए SSC JE (JE Full Form : Junior Engineer)
  • विभिन्न पुलिस विभागों के लिए SSC CPO (CPO Full Form: Central Police Organization)
  • SSC Stenographer
  • SSC MTS (MTS Full Form: Multi Tasking Staff)
2. एसएससी की नौकरी क्या है?

SSC की नौकरी गवर्नमेंट नौकरी मानी जाती है और उसमें सैलरी भी ज्यादा होती है। एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है जिसमें विभिन्न कार्यालयों के स्टाफ का सिलेक्शन किया जाता है।

3. एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ?

SSC पदों में विभिन्न पद के लिए विभिन्न क्वालिफिकेशन चाहिए। जब एसएससी की भर्तियां निकलेगी तब आप उसका क्वालिफिकेशन उस पद के लिए चेक कर सकते हैं।

4. एसएससी में क्या क्या सब्जेक्ट होता है?

SSC में कई सारे पद होते हैं और उसके लिए टेक्निकल सब्जेक्ट भी अलग-अलग होते हैं लेकिन कुछ कॉमन सब्जेक्ट जो कि सभी में होते हैं वैसे सब्जेक्ट के नाम हमने नीचे दर्शाया है।

Section Subject Max Marks
1 General Intelligence 50
2 General Awareness 50
3 Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) 50
4 English Language (Basic Knowledge) 50

 

SSC Related Books:

Read More Posts:

Leave a Comment