2024 में IPS की तैयारी ऐसे करे जरूर मिलेगी सफलता 

भारत देश में कई नवयुवान IPS बनने का सपना देखता है और देखे क्यों ना IPS एक बड़ी और Respectable जॉब है। 

ऐसे में सही जानकारी के आभाव से कई नव युवान महेनत तो करते हे लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगती। 

आईपीएस अफसर बनने के लिए समर्पितता, कड़ी मेहनत, और योजनात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। 

2024 में IPS  की कई सारी भर्तियां आने वाली है हम चाहते है की 2024 आपके लिए बेस्ट साबित हो और आप IPS की कुर्सी पर हो। 

Educational Qualification 

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Age Limit 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 35 और एससी/एसटी के लिए 37 वर्ष है। 

Examination Process 

1. Preliminary Exam (Prelims)  2. Main Exam (Mains)  3. Interview (Personality Test) 

2024 में IPS  कैसे बने ? इसकी पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े। वह आपको बुक्स और रिसोर्सेज की जानकारी भी मिलेगी।