Free में AI से Power Point Presentation (PPT) कैसे बनवाएं 2024

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

क्या आपके साथ कई बार ऐसा हुआ है कि आपका बॉस ने या फिर आपके कॉलेज में से आपको Power Point Presentation (PPT) बनाने को बोला गया हो ? अगर हां तो आपको भी पता है की Power Point Presentation (PPT) खुद बनाना कितना बोरिंग काम है। मैं एक डिजिटल मार्केटर हूं और मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे बॉस ने या फिर मुझे कोई क्लाइंट ने बोला हो कि आपकी सर्विस के बारे में आप Power Point Presentation (PPT) हमें दीजिए।

अब मुझे पता नहीं था कि कैसे मैं बिना मेहनत के फ्री में AI से Power Point Presentation (PPT) बनवा सकता हूं ? लेकिन एक दिन मैं ऐसे ही गूगल पर कुछ सर्च कर रहा था तभी मुझे एक वेबसाइट मिली। जिससे मुझे पता चला कि यहां पर चंद पैसे देकर आप फ्री में प्रेजेंटेशन बनवा सकते हैं और वह भी ऐसा कि आपने कभी ऐसा प्रेजेंटेशन देखा ही नहीं होगा। यह वेबसाइट ऐसा प्रेजेंटेशन बनती है कि आपको लगता है कि किसी प्रोफेशनल ने यह प्रेजेंटेशन बनाया है।

कौन सी है वह वेबसाइट कैसे प्रेजेंटेशन बनेगा यह सारी जानकारी हम इस पोस्ट में देखेंगे। अगर आपको यह पोस्ट यूजफुल लगती है तो आप इसे अपने कलीग्स, दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी या फ्री वाला फायदा उठा सके।

AI से Power Point Presentation (PPT)

अगर आपको AI से Power Point Presentation (PPT) बनाना है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना रहेगा।

1. AI Presentation की वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट की लिंक हमने नीचे पोस्ट के लास्ट में दी गई है.

2. वेबसाइट पर जाकर साइन अप की अल्टरनेटिव मैथर्ड पर क्लिक करें.

AI se Power Point Presentation PPT

3. Continue with Email पर क्लिक करके इसमें टेंपरेरी ईमेल और अपना पासवर्ड डालें.

4. टेंपरेरी ईमेल बनाने के यहां पर क्लिक करें – Download Now

5. अपने ईमेल को वेरीफाई करें और फिर लॉगिन कर ले.

6. लोगों करते ही आपको वहां पर New PPT बनाने का ऑप्शन मिलेगा.

7. उसे पर क्लिक करके अपना ppt का टाइटल या फिर कीवर्ड डालें.

8. आप अपने जीमेल से भी इसमें साइन अप कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको फ्री में सिर्फ 20 स्लाइड्स ही बनने देगा.

9. डिस्पोजेबल ईमेल से यह फायदा है कि आप अनलिमिटेड टाइम साइन अप कर सकते हैं और हर बार आपको 20 स्लाइड्स मिलेगी.

Conclusion

अगर आपको यह Free में AI से Power Point Presentation (PPT) कैसे बनवाएं 2024 वाला आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने कलीग्स, और फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें. अगर आपको वेबसाइट की लिंक चाहिए तो हमने नीचे Visit now बटन दे रखा है वहां से आप वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी मनपसंद PPT बना सकते हैं.

Visit now

Leave a Comment