Business Idea : गर्मी की सीजन में यह बिजनेस शुरू करें रोज की कमाई ₹5000

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

Business Idea 2024 : गर्मी की सीजन आते ही गर्मी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोग ठंडी चीजों की तरफ ज्यादा मूड रहे हैं क्योंकि गर्मी की सीजन में एक ही चीज  उन्हें राहत दे सकती है और वह है ठंडी कोई भी चीज.

 ऐसे में बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं जिसको आप करके अच्छी से अच्छी इनकम कर सकते हैं लोगों को गर्मी से बचकर आप अपने लिए एक बेहतर बिजनेस बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं. तो कौन से है वह बिजनेस जिसे आप करके गर्मी के सीजन में रोजाना 5 से ₹10000 बना सकते हैं. चलिए जानते हैं.

  1. गन्ने का रस बनाकर
  2. आम का रस बनाकर
  3. फ्रूट डिश बेचकर
  4.  लिंबू शरबत बेचकर
  5.  सोडा का बिजनेस

1.  गन्ने का रस बेचकर

 दोस्तों अभी गर्मी के सीजन में अपने जगह-जगह पर गन्ने की रस बनाने की लारी देखी होगी. इसमें आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और हर रोज के 5 से 10000 रुपए आराम से कमा सकते हैं.

 आपको सिर्फ एक ऐसी जगह ढूंढनी है जहां पर लोगों की संख्या दोपहर में ज्यादा हो. जैसे कि गांव का चौराहा, शहर में रोड पर, हाईवे पर या सारी जगह पर आप अपना गाने का रस की दुकान खोल सकते हैं. अगर इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो आपको सिर्फ  गन्ने की रस की मशीन और डेली कुछ गन्ने की स्टिक्स लानी होगी।

 गन्ने का मशीन की इन्वेस्टमेंट देखा जाए तो 10 से ₹20000 हो सकती है. अगर  दिन के गन्ने की बात की जाए तो 500 से ₹600 की गन्ने आप ला सकते हैं. उसके सामने अगर कमाई की बात की जाए तो आप दिन के आराम से 200 से 300 ग्लास बेच पाओगे। जिनकी कमाई 4000 से लेकर 7000 तक हो सकती है.

2.  आम का रस बेचकर

 गर्मियां के सीजन शुरू होते ही लोगों को आम का रस पीने का बहुत शौक होता है. वह गर्मी में रात को अगर चलने निकलते हैं तो भी आम का रस पीने की तमन्ना रखते हैं. कई लोग तो रात को खाने में आम का रस खाना के पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आम के रस की दुकान खोलते हैं तो आपको डेली का ₹5000 से लेकर ₹6000 तक इनकम हो सकती है.

 इसके लिए अगर इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो आपको सिर्फ एक मिक्सर चाहिए रहेगा और एक स्टॉल बनाना रहेगा. साथ में आप प्लास्टिक के गिलास भी रख सकते हैं ताकि आपको धोने की झंझट न पड़े. एक गिलास की कीमत ₹20 से लेकर ₹40 तक रख सकते हैं. दिन के अगर 100 क्लास भी बिक जाए तो आपकी कमाई 2000 से 4000 के बीच में हो जाएगी.

3. फ्रूट डिश बेचकर

  गर्मी में लोग ताजा-ताजा फ्रूट खाने की तमन्ना रखते हैं और वह भी जब वो रात को घूमने निकलते हैं तब उनका इच्छा होती है कि कुछ फ्रूट जो की फ्रेश हो वह खाया जाए.  लोगों की वही इच्छा पूरी करते हुए अगर आप फ्रूट  डिश बिजनेस करते हैं तो आप  अपने लिए एक बेहतर सीजनल बिजनेस बना सकते हैं और पूरे साल की कमाई सिर्फ गर्मियों में कर सकते हैं.

 मैंने देखा है कि हमारे घर के नजदीक  एक फ्रूट वाले भैया ने यह फ्रूट डिश का बिजनेस स्टार्ट किया है उनकी प्राइस एक फ्रूट दिशा की ₹60 है देखा जाए तो वह 5 से 6 फ्रूट आपको मिक्स करके देंगे. इस बिजनेस में प्रॉफिट की बात की जाए तो 50% की मार्जिन है. यानी कि अगर आप दिन में 100 से 200 प्लेट बेचते हो तो आपको 3000 से लेकर 6000 का प्रॉफिट हो सकता है.

4. लिंबू शरबत बेचकर

 गर्मी आते ही नींबू शरबत की डिमांड एकदम से बढ़ने लगती है. इतने सारे धूप में अगर आपने एक गिलास नींबू पानी भी पी लिया तो आपकी एनर्जी एकदम से बढ़ जाती है इसीलिए लोग नींबू शरबत को गर्मी में प्राथमिकता देते हैं.

 आप नींबू शर्बत बेचकर अपने लिए एक आई का स्रोत बना सकते हैं और  दिन के आराम से 3000 से लेकर ₹5000 तक इनकम कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको एक अच्छी सी जगह ढूंढ कर वहां पर रेगड़ी लगानी है.

5.  सोडा का बिजनेस

 गर्मी की सीजन में खाना खाने के बाद लोगों को खाना पचता नहीं है और इस लिए वह रात को चलने के बहाने बाहर निकलते हैं और ठंडी सोडा पीने का मान रखते हैं जिससे उनका पाचन तंत्र भी अच्छे से काम करता है और उनका खाना भी डाइजेस्ट हो जाता है.

 अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो इस अवसर को देखकर आप अपनी  सोडा की दुकान खोल सकते हैं और अच्छी खासी इनकम अपने लिए जनरेट कर सकते हैं. सोडा का बिजनेस ऐसा है कि यह गर्मी सर्दी या बारिश के मौसम में भी कमाई का झरिया बना रह सकता है. अगर कमाई की बात की जाए तो इसमें आपको ₹2000 से लेकर ₹5000 तक प्रॉफिट हो सकता है.

 ऊपर हमने पांच ऐसे बिजनेस बताएं  जिसे आप अगर शुरू करते हैं तो आप अपने लिए अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं और कमाई का एक जरिया बना सकते हैं.  आप हमें कमेंट में जरूर बताइए की आपको कौन सा बिजनेस आइडिया अच्छा लगा जिसे आप शुरू करेंगे.

Leave a Comment