Join Our Community
Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.
Join Telegram Join WhatsAppIELTS Speaking Practice For Free : अगर आप IELTS Exam देने की सोच रहे तो आपको भी पता होगा कि इसमें चार मॉड्यूल आते हैं आपको हर एक मॉड्यूल पास करना जरूरी है। अगर कोई एक मॉड्यूल में भी आपका 5.5 आता है तो आपको पता है कि आपको एग्जाम वापस देनी पड़ सकती है। इसलिए तैयारी ऐसी होनी चाहिए की IELTS Exam में आप हर एक मॉडल में एट लिस्ट 6.0 बैंड तो लेकर ही आए।
अब आपको पता है कि Listening और Writing मॉड्यूल तो बहुत Easy है लोग आसानी से इसे पास कर लेते हैं लेकिन जब बारी आती है Reading और Speaking की तो नॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल से पड़े हुए स्टूडेंट को इन दोनों मॉडल में बहुत दिक्कत आती है।
यहां इसलिए होता है कि आप यह दोनों मॉड्यूल में ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करते। यह दोनों मॉड्यूल ऐसे हैं जिसमें प्रेक्टिस सबसे ज्यादा जरूरी है। आप दिक्कत आती है की Reading में तो आप खुद से प्रैक्टिस कर लेंगे लेकिन अगर Speaking की बात की जाए तो आपको कोई पार्टनर चाहिए जो आपके साथ इंग्लिश में बात कर सके।
अभी पार्टनर ढूंढना तो बहुत मुश्किल है क्योंकि हर कोई IELTS Exam देता नहीं है इसीलिए बाजार में कई सारे पेड़ Application अवेलेबल है जो आपको IELTS Exam देने वालों के साथ Connect कर आता है। लेकिन इसकी प्राइस बहुत ज्यादा है जो नॉरमल पीपल एफर्ट नहीं कर सकते।
इसीलिए इस पोस्ट में हम एक ऐसे एक ऐप के बारे में बताएंगे जो फ्री में अवेलेबल है और आप इसे अपने Speaking की प्रैक्टिस कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को।
Which app is useful for IELTS speaking?
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे IELTS Speaking के Application अवेलेबल है लेकिन सारे Paid Application है जिसकी फीस आपकी ओवरऑल क्लासेस के फीस बराबर है इसका एक उदाहरण है Cambly. Cambly Application प्ले स्टोर पर अवेलेबल है लेकिन हम आपको यह Application डाउनलोड का सजेस्ट नहीं करते क्योंकि यह Paid Application है।
हम आपको एक ऐसे Application के बारे में बताएंगे जो फ्री में होगा और आप IELTS की जो प्रिपरेशन कर रहे हैं उनके साथ वह ऐप से कनेक्ट हो पाएंगे और उनसे बातें कर पाएंगे वह भी इंग्लिश में।
Is IELTS speaking app free?
हम जो बता रहे हैं यह Application मार्केट में फ्री अवेलेबल है आप इसे Install Now बटन से डाउनलोड कर सकते हैं हमने नीचे Install Now का बटन दिया है यह क्लिक करते ही आपको एक टाइमर देखने को मिलेगा यह टाइमर के नीचे आपको Download Now का ऑप्शन दिखेगा जैसे ही आप Download Now पर क्लिक करेंगे आपकी इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जाएगी और आप फ्री में Speaking ऐप का मजा ले सकेंगे।
Can I skip speaking test in IELTS?
Can I skip speaking test in IELTS? यह क्वेश्चन का आंसर हम देना चाहेंगे लेकिन हम बताएं कि आप Speaking की एग्जाम Skip ना करें तो ही बेहतर है। क्योंकि अगर आप इसे Skip करते हैं तो आपको तीनों मॉड्यूल वापस से देने पड़ेंगे। यही नहीं आपको तीनों मॉड्यूल की फीस भी वापस से भरनी पड़ेगी और अगर आप तीनों Module में पास भी होते हैं तब भी आपके Band नहीं गिने जाएंगे।
IELTS क्या है पूरी जानकारी | IELTS Meaning In Hindi 2023
इसलिए Can I skip speaking test in IELTS? क्वेश्चन पर हमारी राय है कि आप Speaking के एग्जाम जरूर दें हां इमरजेंसी की सिचुएशन में आप Speaking की एग्जाम Skip कर सकते हैं लेकिन उसे आपका ही नुकसान होगा क्योंकि आपको वापस से फीस भरनी पड़ेगी और वापस से तीनों Module की तैयारी करनी पड़ेगी।
Conclusion
अगर आप Speaking में अच्छे बैंड से पास होना चाहते हैं तो इस Application जरुर डाउनलोड करें। साथ ही में हमारी यूट्यूब चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आपको इनफॉर्मेटिव वीडियो आईआईटी इसके बारे में मिलते रहे अगर आपको IELTS के बारे में और पढ़ना है और उसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम आपके लिए इनफॉरमेशन फ्री में प्रदान करेंगे।