Join Our Community
Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.
Join Telegram Join WhatsAppआज के जमाने में इंस्टाग्राम हर कोई उपयोग करता है. इंस्टाग्राम ज्यादातर Reels देखने के लिए उपयोग किया जाता है. कई लड़कियां अपना अकाउंट बनाकर Reels शेयर करती है जिससे उनके फॉलोअर्स बढ़ाते हैं और एक कमाई का जरिया बनता है. इसीलिए इंस्टाग्राम की लोकप्रियता यंग जनरेशन में बहुत ही है. अगर आप एक क्रिएटर है या फिर डिजिटल मार्केटर है तो आपके लिए एक स्ट्रांग फॉलोअर बेस आपको अच्छी कमाई कर दे सकता है. यह चीज सबको पता है इसीलिए सब Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App 2024 गूगल पर सर्च करते हैं.
अगर आप भी Instagram par Follower Kaise Badhaye Without Any Application सर्च करते हैं तो यह पोस्ट हमने आप ही के लिए बनाई है. ध्यान रखें अगर आप इंस्टाग्राम पर नए हैं तो आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का Use करना जरूरी नहीं है. आप ऑर्गेनिक तरीके से भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको यही सिखाएंगे कि कैसे आप Instagram par Follower Badha sakte hai without any app in 2024.
Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App Methods:
- Understanding Instagram’s Algorithm
- Creating a Strong Profile
- Content is King
- Engaging with Your Audience
- Using Hashtags Effectively
- Leveraging Instagram Stories and Reels
- Analyzing Your Performance
- Staying Updated with Instagram Trends
- Common Mistakes to Avoid
Understanding Instagram’s Algorithm
Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App यह जाने से पहले आपको इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम समझना होगा. अगर यह आप समझ जाते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि इंस्टाग्राम कैसे वर्क करता है और कैसे चीज वायरल होती है. अगर आपकी पोस्ट या Reel वायरल होती है तो आपके फॉलोवर्स ऑटोमेटिक बढ़ेंगे जिसमें आपको कोई खर्चा नहीं लगेगा और यह ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ेंगे जो फॉलोअर्स आपको कम लगेंगे.
कई लोग कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से फॉलोअर्स बाय करते हैं इससे उनके फॉलोअर्स तो बढ़ जाता है लेकिन वह फॉलोअर्स कोई काम के नहीं होते क्योंकि वह Niche Based नहीं है. और वैसे भी फॉलोअर्स बढ़ाया नहीं जाते उसे कमाए जाते हैं. मैं जब खुद एक्सपीरियंस किया था तब मैंने यह पाया कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम लाइक,शेयर, और कमेंट पर काम करता है. जैसे अभी कई सारे इंस्टाग्राम क्रिएटर अपने Reels में यह बोलते हैं कि अगर आपको यह पसंद आया तो कमेंट में Yes लिखें. या फिर यह Reels को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
इन सब चीजों से ही आपके इंस्टाग्राम की ग्रोथ होगी और आपके सवाल Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App 2024 ? का जवाब आपको मिल जाएगा. जितनी बार आपकी Reels शेयर होती है या फिर उसे पर कमेंट आता है उतनी बार इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम समझता है कि आपका कांटेक्ट इफेक्टिव है इसीलिए वह ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर तक पहुंचने का काम करता है.
Creating a Strong Profile
इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए आपकी प्रोफाइल स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है. अगर आपकी प्रोफाइल प्राइवेट है तो आपको क्रिएटर या फिर बिजनेस प्रोफाइल बनानी पड़ेगी. इसको बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आपकी विजिबिलिटी बढ़ेगी और रिच भी बढ़ेगी और अगर रिच बढ़ेगी तो फॉलोअर्स ऑटोमेटिक बढ़ेंगे.
Steps to Make Business Profile :
Step 1 : सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाए
Step 2 : अपने अकाउंट की प्राइवेसी पब्लिक रखें.
बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट बनाने के बाद आपको इंस्टाग्राम का बायो ठीक करना पड़ेगा. बायो ठीक करने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए इसमें हमने 10000 प्लस बायो वाली ऐप कौन सी है वह भी फ्री में उसके बारे में लिखा है. आपको अगर इंस्टाग्राम का फॉलोअर जल्दी से जल्दी बढ़ता है तो आपको आपकी प्रोफाइल पिक्चर भी प्रोफेशनल लगे वैसी बनानी चाहिए. उसके लिए आप कैनवा Use कर सकते हैं. आप अपनी फीड में अच्छी से अच्छी पोस्ट जो की क्रिएटिव हो वह अपलोड कर सकते हैं और अपनी फीड को आकर्षक बना सकते हैं.
Content is King
Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App यह आपको अगर फ्री में करना है तो आपको कंटेंट अच्छा बनाना पड़ेगा क्योंकि आपको भी पता होगा कंटेंट इस किंग. अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो फॉलो और अपने आप बढ़ेंगे और वह भी रियल ऑडियंस बढ़ेगी जिसको अगर आप आपके Niche के हिसाब से कुछ भी बेचना चाहो आप बेच सकते हो.
अच्छी से अच्छी Reels बनाएं. अपने ऑडियंस के लिए मनोरंजक एवं जानकारी वाली Reels बनाएं. इसे फायदा यह होगा कि यूजर को आपका कांटेक्ट पसंद आएगा और वह अपने दोस्तों के साथ या फिर लोगों के साथ शेयर करेगा.
Engaging with Your Audience
Instagram par Follower Badhane ke liye आपको इंगेजिंग कंटेंट बनाना पड़ेगा. ऐसा कंटेंट बनाया जो लोग अपने आप शेयर करें, लाइक करें, या कमेंट करें. ऐसा करने पर इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को यह लगेगा कि यह कंटेंट बहुत ही हेल्पफुल है और इंगेजिंग है जिससे वह रिच बढ़ाने में मदद करेगा.
इंस्टाग्राम पर फॉलो और बढ़ाने के लिए आपको आपकी ऑडियंस का भी ध्यान रखना पड़ेगा अगर वह कोई सवाल पूछते हैं तो उसका कमेंट में रिप्लाई जरूर करें अगर वह पर्सनली कोई मैसेज करते हैं तो उसका रिप्लाई भी जरूर दें ताकि उनको लगेगी की जिसको वह फॉलो कर रहे हैं वह बहुत ही इंटेलिजेंट है और वह अपना नॉलेज दूसरों को भी बांट रहे हैं जिससे आपकी सक्सेस के चांसेस और बढ़ जाएंगे.
Using Hashtags Effectively
आपको शायद पता नहीं होगा लेकिन Instagram, YouTube और Facebook ऐसे प्लेटफार्म है जिसके ऊपर अगर आप हैशटैग लगवाते हो तो उसका वायरल होना संभव है. अपने Niche अकॉर्डिंग वीडियो को देखें और पता लगा कि वह कौन से हैशटैग Use कर रहे हैं. इस हैशटैग को आप भी वीडियो में इंक्लूड करें.
हैशटैग को ज्यादा उसे करने से आपका वीडियो कम्युनिटी के खिलाफ भी हो सकता है इसीलिए हैशटैग का इस्तेमाल करें लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. इसके लिए आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं”Instagram Hashtags For Viral Videos”
Leveraging Instagram Stories and Reels
Instagram के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपInstagram Stories and Reels इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको पता है Instagram Stories and Reels एक ऐसी चीज है जो आपको ओवरनाइट सक्सेस दिला सकती है लेकिन उसके लिए आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए और कंटेंट अच्छा होने के लिए आपको एक्सपीरियंस अच्छा होना चाहिए.
आप ज्यादा से ज्यादा Instagram Stories and Reels के आईडिया अपने कंपीटीटर्स से ले सकते हैं वह कैसा कंटेंट पब्लिश करते हैं वह ध्यान से देखें और उनकी कॉपी बिल्कुल ना करें अपना कंटेंट रियल क्रिएट करें.
Collaborating with Others
आज के जमाने में अगर आपको Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App यह सवाल का जवाब जानना है तो सबसे सही आंसर है “सबका साथ सबका विकास” मोदी जी ने भी यह मंत्र इसके लिए ही दिया था. अगर सब साथ है तो विकास पक्का है वैसे ही अगर आपको इंस्टाग्राम में आपका विकास करना है तो आपको कोलैबोरेशन करना पड़ेगा.
कोलैबोरेशन से फॉलोअर्स की आपले होती है और ऑडियंस को बोरिंग भी नहीं लगता क्योंकि उनके लिए होस्ट बदलते रहते हैं और नए-नए कंटेंट्स जेनरेट होते रहते हैं. इसलिए कोलैबोरेशन का इस्तेमाल करें और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाएं.
Analyzing Your Performance
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जितना जरूरी कंटेंट है उतना ही जरूरी एनालिसिस है. एनालिसिस करने के लिए आप “Meta Business Suite” का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको पता चलेगा कि कौन सा कांटेक्ट ऐसा है जो आपका बहुत चल रहा है तो आप नेक्स्ट कंटेंट इस पर बना सकते हैं.
इससे फायदा यह होगा कि आपको आपकी ऑडियंस की पसंद के बारे में पता चलेगा और अगर आप उनकी पसंद का कंटेंट बनाते हैं तो आपका वायरल होना तय है.
Staying Updated with Instagram Trends
दोस्तों बदलते जमाने के साथ अगर आप नहीं बदलते तो आपका मार्केट में से हटना तय है. इसका एक सही उदाहरण है नोकिया आपको पता ही होगा कि नोकिया के फोन पहले कितने चलते थे लेकिन वह समय के साथ अपग्रेड नहीं हुआ इस वजह से वह मार्केट से बाहर हो गया.
इसीलिए अगर आपको मार्केट में चलना है तो आपको इंस्टाग्राम ट्रेंड्स के बारे में जानना होगा. आपको एनालिसिस करते रहना पड़ेगा की कौन सा कंटेंट कब चल रहा है. यह आप अपने कंपीटीटर की वीडियो को एनालिसिस करके भी देख सकते हैं.
Common Mistakes to Avoid
दोस्तों कई बार हम लोग Instagram पर Real Followers बढ़ाने के चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमें फ्यूचर में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की रेस से बाहर निकाल देते हैं. जैसे कि फॉलोअर्स बाय करना, ज्यादा हैशटैग Use करना, और पेड़ एडवरटाइजिंग करवाना.
अगर यह सब आप अवॉइड करते हैं तो आप इन फ्यूचर जरूर सक्सेस हो पाएंगे और इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा पाएंगे. आपको अगर यह जानना है कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? तो आपके लिए हम नेक्स्ट पोस्ट यही रखेंगे कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे बना सकते हैं?
Conclusion Of Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App
इस आर्टिकल में हमने Instagram par Follower Kaise Badhaye Without App के बारे में आपको पूरी जानकारी दे दी. यह बिल्कुल नया और फ्रेश तरीका था जो आपको 2024 में Instagram par Follower Badhane me जरुर मदद करेगा. नए कंटेंट क्रिएटर को मेरी एक ही सलाह है कि आप हिम्मत मत हारिये बस मेहनत करते रहिए आपको एक दिन फल जरुर मिलेगा.
अगर आपको रियली में 2024 में अपने फॉलोवर्स बढ़ाने है तो आपके ऊपर दिए गए स्टेप को जरूर फॉलो करना चाहिए इससे आपका अकाउंट Ban भी नहीं होगा और आप अच्छा खासा इंस्टाग्राम से इनकम भी स्टार्ट कर सकते हैं.
FAQs
-
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में?
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स फ्री में बढ़ाने के लिए आपको इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को समझाना पड़ेगा, रेगुलरली कंटेंट अपडेट करना पड़ेगा, और ज्यादा से ज्यादा आप Reels बनाने का ट्राई करें इससे आपके फॉलोवर्स जल्दी करो होगी और आशा करते हैं कि आप 10k जल्दी प्राप्त कर लेंगे.
-
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए app?
1 दिन में हजार फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मार्केट में बहुत सारी ऐप उपलब्ध है लेकिन हमारा सजेशन आपको यह रहेगा की आप ऑर्गेनिक मेथड से अपने फॉलोवर्स बढ़ाएं या फिर आप Meta ADS का भी उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको एक दिन में 1000 Followers मिल जाएंगे.
-
1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
1K फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको रेगुलरली आपकी प्रोफाइल अपडेट करनी है, Reels or Story अपलोड करनी है, और आप Meta Ads का भी सहारा ले सकते हैं.
-
मैं अपने पहले 500 फॉलोअर्स कैसे प्राप्त करूं?
पहले 500 फॉलोअर्स लेना कोई कठिन काम नहीं है आप नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को फॉलो करके 300400 फॉलोअर्स तो वैसे ही बना लेंगे. अगर आपको और भी फॉलोअर्स चाहिए तो आप रेगुलरली कंटेंट अपडेट कर सकते हैं और मेटा एड्स का सहारा ले सकते हैं.