WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MIS in post office interest rate 2024 | Indian post MIS full form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

MIS full form in post office | MIS All information in hindi

MIS full form in post office: आज हम इस पोस्ट में आप को बताएँगे पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में ज्योकी हमारे इनकम का सोर्स बन सकती है ।

पोस्ट ऑफिस की एक बहुत अच्छी स्कीम है और पोस्ट ऑफिस के स्किम में बहुत पॉपुलर स्कीम है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Investment Scheme) यानी कि एम आई एस (MIS- MIS full form in post office) ये स्किम बहुत ही कम टाइम में आम जनता के बीच में पॉपुलर हो गई इसके पापुलैरिटी का रीजन है इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट और मंथली क्रेडिट किया जाने वाला अमाउंट।

MIS in post office interest rate 2022 | Indian post MIS full form

MIS Scheme क्या है (MIS full form in post office)?

आप किसके नाम से भी समझ पाएंगे कि इसका मतलब है मंथली इनकम स्किन यानी कि हमें जो भी पैसा स्कीम में डिपॉजिट करते हैं ऊपर जो भी इंटरेस्ट लगेगा वह हमारे अकाउंट में हर मंथ ट्रांसफर हो जाएगा मतलब यह कि हमें रेगुलर इनकम देने वाली स्क्रीम है ।

2. MIS full form in post office me Account Open करने की Eligibility क्या है ?

➤ये अकाउंट ओपन करने के लिए एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी आयु यानि की उम्र १८ साल       से ज्यादा की हो वह कोई भी इस अकाउंट को ओपन कर सकता है।

➤अकाउंट ओपन करने पर आपको अकाउंट में मिनिमम 1000 तक का अमाउंट जमा करना होगा।

➤इस अकाउंट को ओपन कर करने के लिए मैक्सिमम अमाउंट भी तय की गई है जैसे कि आप इस स्कीम में 4.5         लाख तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।

➤अगर आप जॉइंट अकाउंट ओपन करना चाहते हो तो इसकी भी फैसिलिटी आपको इसमें दी गई है फिर इसमें           आपकी मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की लिमिट ९ लाख हो जाएँगी।

3. MIS full form in post office me Maturity Period क्या है ?

➤इस स्किम की मैच्योरिटी पीडीएस है ५ साल मतलब इस स्कीम में आपको 5 साल तक इंटरेस्ट मिलता रहेगा।
➤इसमैं आपकी मैच्योरिटी पीरियड को ना ही बढ़ा सकते हैं और ना ही कम करवा सकते हैं।
➤लेकिन आप किसी इमरजेंसी के कारण आप अकाउंट क्लोज करवाना चाहते हैं तो यानी कि प्रीमेच्योर क्लोजर का भी ऑप्शन है इसमें लेकिन प्रीमेच्योर क्लोजर का ऑप्शन 1 साल के बाद ही ओपन होगा और इसमें डिडक्शन चार्जिस भी अप्लिकबले होते है।

4. कितनी Investment कर सकते है ?

➤इसकी मैं आपको 6.6 % एड्रेस मिलेगा।

5. Scheme कौन रन करता है?

➤यह स्कीम मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस (ministry of finance) रन करती है तो इसकी सेफटी का तो कोई सवाल ही नहीं होता।

6. Returns कितने है ?

MIS full form in post office: 

Investment (Rs.) Period Interest Monthly Income (Rs.)
100000 5 Year 6.60% 550
200000 5 Year 6.60% 1100
300000 5 Year 6.60% 1650
450000 5 Year 6.60% 2475
900000 5 Year 6.60% 4950

7. Tax Benefits Kya Hai?

➤ इस स्कीम में सेक्शन 80c कोई भी टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है नॉर्मली पोस्ट ऑफिस की सारी स्कीम में सेक्शन 80c का 1.5 लाख का टैक्स बेनिफिट मिलता है लेकिन इस स्कीम में यह बेनिफिट नहीं मिलता और अगर आप इनकम टैक्स कैटेगरी में आते हैं तो जो भी इंटरेस्ट आपने ऑन किया है वो टैक्सेबल होगा अगर आप इनकम टैक्स कैटेगरी में नहीं आते हैं तो आपको इंटरेस्ट पर कोई टैक्स नहीं देना होगा ।

8. एमआईएस(MIS) में अकाउंट कैसे बनाते हैं?

➤ एमआईएस स्कीम(MIS) में अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में किया जा सकता है इसमें यह फैसिलिटी है कि यह भी मिलती है अगर आप की लोकेशन भी चीज होती है तो आप अपना अकाउंट उसी लोकेशन में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं और एमआईएस स्कीम (MIS)में आपको अकाउंट पोस्ट ऑफिस में जाकर जाकर ही खुलवाना पड़ेगा अभी तक पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करवाने की फैसिलिटी नहीं आई है।

 

Read More :

Leave a Comment