5 Home Businesses You Can Start With No Money | Home Business Ideas 2021

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

 5 Home Businesses You Can Start Without Investment

अगर आप जॉब करते हैं लेकिन उस जॉब को एंजॉय नहीं करते तो डेफिनेटली आप कोई ऐसे Business के बारे में सर्च करेंगे जिसको आप एंजॉय भी करें और उससे आपको पैसा भी मिले। मुझे आज भी याद है जब मैं जॉब करता था और बॉस बिना किसी कारण के हमें डांट कर चले जाते थे। जॉब में किसी दूसरे का गुस्सा भी झेलना पड़ता है इससे अच्छा कोई बिजनेस करें जिससे आपको अच्छी से अच्छी कमाई हो सके।

5 Home Businesses You Can Start With No Money

अच्छा है कि अभी टेक्नोलॉजी के वजह से आप इजीली बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और उससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं और वह भी घर बैठे मैंने कितनी ऐसी औरतों को देखा है जो अपने बच्चों को संभालते संभालते हैं 1-2 बिजनेस रन करती है और उससे अच्छा खासा पैसा कमाती है।

हम इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे 6 बिजनेस के बारे में बताएंगे जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं वह भी बिना इन्वेस्टमेंट और घर बैठे।

 1. START A BLOG FOR FREE

5 Home Businesses You Can Start With No Money

मैं जरूर सलाह दूंगा कि आप एक Monitize वाला Blog स्टार्ट करें क्योंकि मैं खुद 6-7 Blog रन करके महीने की अच्छी खासी इनकम अर्न कर रहा हूं। ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आप दो प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं।

1. WordPress Blogs

2. Blogger

WordPress में Blog को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी लेकिन आप Blogger में फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और दोनों में आप मोनेटाइजेशन ओन करके अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं।

WordPress और Blogger दोनों में आप अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते हैं। दोनों के फीचर भी सेम है। लेकिन वर्डप्रेस में आपको थोड़ा SEO करने में आसानी रहेगी क्योंकि उसमें Plugin के माध्यम से आप अच्छी खासी पोस्ट बना सकते हैं। और अगर बात करें ब्लॉगर की तो यह Free प्लेटफार्म होने की वजह से ज्यादा फीचर्स नहीं मिल पाते।

ब्लॉग बनाने के बाद आप ऐडसेंस के जरिए ब्लॉक को मोनेटाइज कर सकते हैं। दूसरा रास्ता यह है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा छाप सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको आपके ब्लॉग पर ट्राफिक को लेकर आना है।

आपको ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए कुछ तो Tools जरूरत होगी जो हम आपको नीचे लिस्ट आउट करके दे रहे हैं।

·         Canva – Free online graphic design tool

·         Elementor – Free design plugin

·         Sendinblue – Free email marketing service

·         The Work at Home Woman – Free 28-page blogging e-book

·         WordPress Hosting (Incase Of WordPress )

2. Provide a Freelancing Writing Services

अगर आपको लिखना पसंद है तो आप लोगों के लिए लेख लिखकर आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लिखने के लिए आपको इंग्लिश जानना आवश्यक नहीं है आप अपनी प्रादेशिक भाषा में भी लिखकर आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

5 Home Businesses You Can Start With No Money

यह बिजनेस में ऐसा होता है कि 1 आर्टिकल लिखने के बाद आपको पेमेंट दी जाती है तो जितना आप लिखेंगे इतने ज्यादा आप पैसे कमाएंगे। कई वेबसाइट पर शब्दों के अनुसार आपको पैसे दिए जाते हैं तो आप जितनी ज्यादा और इफेक्टिव शब्दों में आर्टिकल लिखेंगे इतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं।

मैं यहां पर आपको हवा में बातें नहीं कर रहा हूं ऐसी कई सारी वेबसाइट है जो ऐसी सब सर्विसेज प्रोवाइड करती है और जिसको यह सर्विसेज चाहिए वह ऐसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। आपको ऐसे लोगों को ढूंढ कर उनको मनाना है कि यह काम आप अच्छे से कम दाम में करके देंगे। जाहिर है कि आपको अगर कोई एक्सपीरियंस नहीं होगा तो आपको कम दाम में भी काम करना होगा।

एक बार आप काम करना सीख जाए थोड़ा अपना प्रोफाइल इन्हीं साइट पर अच्छी तरह से बना ले तो आप अच्छे से अच्छे पैसे अर्न कर सकते हैं। यहां सब वेबसाइट का एक फायदा यह है कि यह सभी साइट विदेशों में से कस्टमर ढूंढ कर देती है जिसकी वजह से आप डॉलर में पैसे कमा सकते हैं जो इंडियन करेंसी में बहुत ज्यादा होता है

Freelance Websites:

·         BloggingPro

·         Constant Content

·         Copyify

·         Craigslist

·         Guru

·         MediaBistro

·         Problogger

·         People Per Hour

·         Profinder by LinkedIn

·         The Work at Home Woman

·         Toptal

·         Upwork

·         Workhoppers

अगर आप राइटर नहीं है और आपको लिखना अच्छा नहीं लगता तो भी यह वेबसाइट पर बहुत सारे काम है जिसे आप करके लाखों में रुपए कमा सकते हैं। अगर आपको ग्राफिक डिजाइन, वेबसाइट डिजाइन, प्रूफ रीडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा टाइपिंग इनमें से कुछ भी आता हो तो भी आप घर बैठे लाखों में रुपए छाप सकते हैं।

3. Sell On Internet

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसी कोई चीज है जिसको आप बिना खरीदे बेच सकते हैं। इस चीज को Droup Shipping Business कहते हैं। जिसमें आपको प्रोडक्ट को खरीदना नहीं है बल्कि उस प्रोडक्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे माध्यम से शेयर करना है।

अगर कोई आप किस शेर की हुई लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो आपको उसकी डिटेल लेकर खुद ही उसके घर पर डिलीवरी करवानी है। ध्यान रहे आपको खुद कुछ भी नहीं करना है आपको सिर्फ डिटेल्स भरकर आपका कमीशन मार्जिन ऐड करके सबमिट पर क्लिक करना है बाकी काम ड्रॉपशिपिंग बिजनेस वाले करेंगे। फ्री में ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के लिए हमारा यहां आर्टिकल जरूर पढ़ें।

4. Chaild Care Services

इंडिया में Child Care Services Jobs बहुत कम है जबकि बात करें USA, Canada, UK जैसे देशों में पेरेंट्स के पास टाइम की कमी होने के कारण वह चाइल्ड केयर सर्विसेज को कांटेक्ट करते हैं और उसके जरिए चाइल्ड केयर सर्विसेस वाले वह बच्चे की देखभाल करते हैं और पैसा कमाते हैं।

जाहिर है कि इस बिजनेस में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगा। एडवरटाइजिंग का खर्च, मेंटेनेंस खर्च, यह सब आपको नहीं करना पड़ेगा। आपको सिर्फ Refferal के माध्यम से ही business मिलता रहेगा।

 अभी तो इंडिया में भी ऐसी सर्विसेज ग्रो होने लगी है जिस में बात करें तो डे केयर वाले बच्चों की देखभाल करके लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप भी ऐसा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

5. Digital Earning

5 Home Businesses You Can Start With No Money
अगर मैं छोटा होता और मेरे पास इंटरनेट कनेक्शन होता तो मैं पहले डिजिटल कैसे अर्न किया जाता है वह सीख लेता ताकि मैं पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे कमाना सीख जाता और अपना बिजनेस खड़ा कर सकता।

डिजिटल अर्निंग यानी कि आप डिजिटली घर बैठकर पैसे कमाना। ऐसे कई काम है जो कंपनियां डिजिटल ही दे रही है जैसे कि सर्वे करवाना, वेबसाइट को टेस्टिंग करना, किसी को एडवांस देना, कुंवारा जैसे प्लेटफार्म पर क्वेश्चन आंसर देना यहां सभी काम डिजिटल लर्निंग के तहत आते हैं।

डिजिटल अर्निंग के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आप घर बैठकर पैसे इनकम कर सकते हैं जिसमें आपको पेट्रोल और टाइम की भी सेविंग होती है और इन दोनों की सेविंग से पैसे भी बच जाते हैं।

 1. Data typing and captcha typing Job.

दोस्तों इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट है जॉब को डाटा एंट्री की जॉब प्रोवाइड करते हैं लेकिन जहां तक मैंने देखा है सभी वेबसाइट फ्रॉड होती है एक वेबसाइट जो की रियल है और वाकई उसमें पेमेंट मिलता है जिसमें कैप्चा फिल करना, ऑनलाइन सर्वे करना, इत्यादि काम के पैसे मिलते हैं उस वेबसाइट को जानने के लिए हमारी यह वाली पोस्ट जरूर पढ़ें।

2. Fiverr

Fiverr एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें आप Digital Services देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जिसका मिनिमम पेमेंट $5 है। आप कोई भी सर्विस इस वेबसाइट पर बेचते हैं तो उसका मिनिमम रेट $5 रखना बहुत जरूरी है।

उसमें से Fiverr 20 per cent कमीशन काटकर आपको $4 के आसपास पैसे देती है। सर्वे के अनुसार पता चला है कि कई Fiverr के उपभोक्ता जो की मंथली 6 फिगर इनकम Fiverr से जनरेट करते हैं।

आप बाद में अपने एक्सपीरियंस के मुताबिक $5 से बढ़ाकर रेट $35 और $40 भी कर सकते हैं और अच्छे से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह साइट पर Payout PayPal के माध्यम से या तो फिर बैंक ट्रांसफर से देती है।

Data Entry jobs without Investment 2021 | Work from Home with KB | Earn Money 2021

Last Word About 5 Home Business you can start with no money

आपने देखा कि कई ऐसे Business Ideas without Investment है जिसको आप बिना इन्वेस्टमेंट के कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए कई सारी स्किल की आवश्यकता है अगर आप ऐसी स्किल को डेवलप करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

दूसरा की स्किल के साथसाथ कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए प्लानिंग की आवश्यकता और मेहनत और लगन भी जरूरी है तो कोई भी बिजनेस आप सक्सेसफुल बना सकते हैं। अगर आपको जो पोस्ट पसंद आई तो इसे Facebook,Whatsapp आदि माध्यम के द्वारा दूसरों को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment