अक्सर हमने देखा होगा कि काफी सारे पेरेंट्स दसवीं के लिए अपने बच्चों से कई सारी उम्मीद लगा कर बैठे होते हैं क्योंकि सबको पता है दसवीं के बाद करियर पसंद करना एक चुनौती भरा काम हो सकता है. उसमें भी अगर हमारे पास कई सारे ऑप्शन हो तो यह तय करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि किस कोर्स में जाए.
इसलिए हम इस लेख में Best Career Options after 10th for Girl के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे लड़कियों को कौन से कोर्स में जाना चाहिए ? कौन सा करियर पसंद करें जिससे उनको पूरी लाइफ अच्छी सैलरी और अच्छा जीवन बरकरार रहे ? कौन से रास्ते पर चले जिससे उनको कामयाबी प्राप्त हो ? यह सब के बारे में हम आज बात करेंगे.
सही करियर चुनना बहुत आवश्यक है. सही कैरियर ही हमारे जीवन में आनंद और संतुष्टि का निर्माण करता है. इसीलिए हम इस लेख में Best Career Options after 10th for Girl उनके इंटरेस्ट और स्किल के हिसाब से सही है उसके बारे में हम जानकारी देंगे.

Understanding your interests and skills For Best Career Options after 10th for Girl
Table of Contents
जब बात आती है कैरियर पसंद करने की तो आपको आपके अंदर की शक्ति और कौशल को पहचानना होगा. आपको यह पहचानना होगा कि आप किस काम में माहिर है और कौन सा काम करने में आपको मजा आ रहा है. अगर आप यह जान लेते हैं तो आपको कैरियर पसंद करने में जरा भी मुश्किल नहीं होगी.
आप अपनी जिंदगी में हमेशा सफल होगी अगर आप अपना पसंद का कैरियर चूस करते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको कला में इंटरेस्ट है और आपको अगर डिजाइनिंग अच्छी तरह से आती है तो आप डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
वैसे ही अगर आपको साइंस एंड टेक्नोलॉजी मैं रूचि है और आपको लगता है कि आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप इंजीनियरिंग ज्वाइन करके अपना करियर बना सकते हैं.
अपने अंदर की स्किल और इंटरेस्ट को कैसे पहचाने ?
अपने अंदर की Skill को पहचानने के लिए आपको अपने आपको थोड़ा टाइम देना पड़ेगा. दिनभर नोट करेगी आपको किस काम में ज्यादा मजा आ रहा है. उदाहरण के तौर पर अगर आपको क्रिकेट खेलने में मजा आ रहा है तो आप क्रिकेट में अपना करियर बना सकते हैं.
अपने अंदर की स्किल और इंटरेस्ट को पहचानने के लिए अपने आसपास के लोग से राय ले. जैसे कि आप अपने टीचर, अपने पेरेंट्स, और अपने दोस्त की सलाह ले सकते हैं. आपको उनसे पता चलेगा कि आप क्या एकदम बढ़िया तरीके से कर सकते हैं जो दूसरे कोई आपके जैसा नहीं कर सकते.
यहां सब तरीकों से आप अपने लिए एक ऐसा करिए ढूंढ सकते हैं जो आपको जीवन जीने में मजा भी दिलाए और पैसा भी दिलाए. उदाहरण के तौर पर मैं अपनी बात करूं तो मुझे ऑनलाइन वेबसाइट और यूट्यूब से पैसे कमाने में मजा आता है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग लिखना चालू किया और डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर खोजा.
अंत में हम यही कहेंगे कि दसवीं के बाद ही एक ऐसा टाइम है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट और रूचि के अनुसार अपना कैरियर पसंद कर सकते हैं. क्योंकि उसके बाद आपको वही करना है जिसमें आप पढ़े हो. वैसे तो यह बात भी अभी सही नहीं है क्योंकि आप कहीं से कुछ भी चालू कर सकते हो.
Top career options for girls after 10th |Best career options after 10th for girl
आज के युग में Best career options after 10th for girl इतने हैं कि आप कंफ्यूज हो जाओगे कि आप कौन सा करियर ऑप्शन ले जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके और अपनी भविष्य की जिंदगी अच्छी तरह से जी सके. हम आपको बताते हैं कि सारे करियर ऑप्शन सही है अगर आप उसे अच्छी तरह से करते हैं.
Medical field : जो लड़कियां दूसरों की मदद करने में रुचि रखती है और विज्ञान क्षेत्र मैं अपना करियर बनाना चाहती है उनके लिए मेडिकल फील्ड वरदान रूप है. मेडिकल चित्र में दसवीं के बाद nursing, laboratory technician, और dental hygienist जैसे कोर्सेज अवेलेबल है. यह लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करने का क्षेत्र है.
मेडिकल क्षेत्रों Best Career Options after 10th for Girl जैसे कि,
- X-Ray/Radiology Assistant (technician)
- MRI Technician
- Medical Laboratory Assistant
- Dialysis Technician
- Operation Theater Assistant
- CT scan Technician
- Nursing care Assistant
- Dental Assistant
- ECG assistant
- Ophthalmic Assistant
Creative field : जिन लड़कियों को डिजाइनिंग क्षेत्र या फिर कोई भी क्रिएटिव चित्र में इंटरेस्ट है वह क्रिएटिव चित्र में अपना फ्यूचर बना सकती है इसमें डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्सेज का समावेश होता है. यह फील्ड में पैसा बहुत है अगर आप एक क्रिएटिव माइंड रखते हैं तो आपको इस क्षेत्र में जरूर जाना चाहिए.
Technical field: जो लड़कियां समस्या का समाधान सोचने में माहिर है उनको टेक्निकल फील्ड में जाना चाहिए. टेक्निकल फील्ड ऐसी है कि वह निरंतर अपडेट होती रहती है. वह देश का फ्यूचर बनाने में हेल्प करती है., इसीलिए अगर आपका इंटरेस्ट टेक्नोलॉजी के तरफ से तो आप टेक्नोलॉजिकल फील्ड जैसे कि कंप्यूटर, साइबर सिक्योरिटी, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में जाकर देश की मदद कर सकती है.
Service industry: कम्युनिकेशन स्किल हर एक मैं नहीं होती. अगर आपके पास कम्युनिकेशन स्किल है तो आप सर्विस इंडस्ट्री में अपना पैर जमा सकती है. सर्विस इंडस्ट्री ऐसी है जिसमें आप जल्दी ग्रोथ पा सकती है. अगर आप सर्विस इंडस्ट्री में जाना चाहती है तो उसके लिए भी कई सारे ऑप्शन है. यह सभी ऑप्शन हमने बहुत रिसर्च करके निकाले हैं.
I. Hospitality Management:
- Diploma in Hotel Management
- Bachelor of Hotel Management
- Bachelor of Tourism and Hospitality Management
II. Tourism Management:
- Diploma in Tourism Management
- Bachelor of Tourism Management
- Bachelor of Tourism Studies
III. Customer Service:
- Diploma in Customer Service
- Certificate in Customer Service
- Advanced Diploma in Customer Service
IV. Retail Management:
- Diploma in Retail Management
- Bachelor of Retail Management
- Advanced Diploma in Retail Management
Business field: जिन लड़कियों को फाइनेंस, एकाउंटिंग, और टैक्स के बारे में ज्यादा इंटरेस्ट है वह लड़कियां बिजनेस फील्ड को पसंद कर सकती है. इसमें आप दसवीं के बाद कॉमर्स फील्ड को पसंद करके बीकॉम, बीबीए जैसे कोर्सेज पसंद करके अकाउंटेंट या सीए बन सकती है.
GNM full form In Hindi : Admission Process 2023, Salary, Jobs
यह सिर्फ कुछ Best career options after 10th for girl दिए हुए हैं. आप चाहे तो कुछ और Best career options after 10th for girl गूगल पर सर्च कर सकती है. लेकिन याद रहे कैरियर ऐसा पसंद करें जो आपको भविष्य में पैसे के साथ सुकून की जिंदगी प्रदान करें.
Importance of education |Importance Of Choosing Career after 10th for girl
कैरियर कोई सा भी हो लेकिन पढ़ाई अपनी जगह बिल्कुल सही है. आप कोई भी करियर पसंद करना चाहे लेकिन पढ़ना बहुत जरूरी है. एक लड़की पढ़कर 100 लड़कों को पढ़ा सकती है जिससे देश एक अलग ही बुलंदियों को छू लेता है. अगर लड़की Educated हो तो वह समाज को अच्छी राह पर ले जाने में मदद करती है.
आपको जानकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन अभी सभी स्कूल और कॉलेज मैं लड़कियां टीचर के तौर पर लड़कों से ज्यादा परफॉर्मेंस दे रही है. वही शिक्षिका के तौर पर भी लड़कियां लड़कों से ज्यादा संख्या में है. पढ़ने से लड़कियों में आत्माविश्वास बढ़ता है.
Engineering Courses For Girls After 10th Class
हमने आपको ऊपर इतने सारे Best career options after 10th for girl दिए. लेकिन हमने सोचा कि यह सब तो टेक्निकल कोर्स के बिना है. कई सारी लड़कियां ऐसी है जिन्हें इंजीनियरिंग कोर्स में ज्यादा इंटरेस्ट है तो हमने सोचा कि क्यों ना इंजीनियरिंग के कोर्स Best career options after 10th for girl से अलग दिए जाए?
इसीलिए हमने इंजीनियरिंग के कोर्स एक साथ नीचे दिए हैं हो सकता है इनमें कुछ लड़कों के कोर्स भी हो. लेकिन यह इंजीनियरिंग के कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं इसीलिए हमने इसकी कंबाइन लिस्ट दी है.
- Diploma in Mechanical Engineering
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Electrical Engineering
- Diploma in Automobile Engineering
- Diploma in Marine Engineering
- Diploma in Food Technology Engineering
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Aerospace Engineering
- Diploma in Environmental Engineering
- Diploma in Construction Engineering
- Diploma in Industrial Engineering
- Diploma in Software Engineering
- Diploma in Biotechnology Engineering
- Diploma in Ceramic Engineering
- Diploma in Robotics Engineering
- Diploma in Biochemical Engineering
- Diploma in Architectural Engineering
- Diploma in Production Engineering
- Diploma in Textile Engineering
- Diploma in Agricultural Engineering
- Diploma in Power Engineering
- Diploma in Metallurgy Engineering
- Diploma in Polymer Engineering
- Diploma in Mechanics Engineering
- Diploma in Electronics and Communication Engineering
- Diploma in Biomedical Engineering
- Diploma in Information Technology
- Diploma in Petroleum Engineering
- Diploma in Mining Engineering
- Diploma in Plastic Engineering
- Diploma in Genetic Engineering
- Diploma in Computer Engineering
After 10th Diploma Courses in Arts For Girls
हमने नीचे कुछ अलग से आज के सुप्रसिद्ध आर्ट्स के कोर्स की लिस्ट दी हुई है. जो लड़कियां Arts में पढ़ना चाहती है उनके लिए यह लिस्ट फायदेमंद हो सकती है इसीलिए यह लिस्ट में से दिए गए कोर्स को ध्यान से रिसर्च करें और उसके बाद ही निर्णय लेकर आपकी रुचि किसमें है.
- Diploma in Fine Arts
- Diploma in Commercial Arts
- Diploma in Social Media Management
- Diploma in graphic Designing
- Diploma in Hotel Management
- Certificate Course in Languages like Hindi, English
Best career options after 10th for girl PDF
हमने कई बार एक्सपीरियंस किया है कि भारत के कई इलाकों में आज भी इंटरनेट की सुविधा नहीं है. वहां पर कुछ भी चालू इंटरनेट पर पढ़ना बहुत ही मुश्किल होता है.
इसीलिए हमने सोचा कि यह Best career options after 10th for girl PDF आपको प्रोवाइड की जाए जिससे अगर इंटरनेट ना भी हो तब भी आप इन कोर्स के बारे में देख सकते हैं.
Best career options after 10th for girl PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा और 1 मिनट तक वेट करना होगा.
यहां पर 2pdf दी गई है वह हमने गूगल से खोज कर रखी है. अगर आपको यह मटेरियल कॉपीराइट लगता है तो आप हमें Contact Us में जाकर मेल कर सकते हैं. हम आपको आश्वासन देते हैं कि यह पीडीएफ हम हमारे वेबसाइट से जरूर हटा देंगे.
इस आर्टिकल से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप करियर 360 वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Best career options after 10th for girl FAQ’s
Which is the best job for girls after 10th?
ऊपर दिए गए कोर्स में से आप कोई भी कोर्स अगर अच्छी तरीके से कर लेते हैं और उसके बाद आप अप्रेंटिस के लिए अप्लाई कर के जो उसके बारे में प्रैक्टिकल सीख लेते हैं तो आपको अच्छी जॉब मिलने की चांसेस बढ़ जाते हैं.
Which course is best for girls?
Girls के लिए नीचे दिए गए कोर्स बहुत ही बेस्ट है क्योंकि उसको करने के बाद आपको तुरंत जॉब मिलने के चांसेस ज्यादा है.
Digital Marketing
Computer Engineering
Charter Accountant
Diploma in Electrical Engineering
Which course is easy for girls?
जहां तक हमारा अनुभव है BBA Course Girls के लिए अच्छा है क्योंकि इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल ही सिखाया जाता है.