What Business Can I Start With 50000 In Village | Best Business Ideas that can make 100000/Month
What Business Can I Start With 50000 In Village ? यह सवाल अगर आपके भी मन में है तो आप Google बाबा की हेल्प लेकर सही जगह पर आये है। हम आपको यहाँ गांव में किये जाने वाले Business की सूचि देंगे। जिससे आप सिर्फ 50000 से ही अपने नए Business की शुरुवात कर सकते है।
क्या आप भी Google पर What Business Can I Start With 50000 In Village Search करते रहते है ? क्या आप What Business Can I Start With 50000 In Village में रूचि रखते है तो आपको बता दे की आप आसानी से सिर्फ 50000 में अपने गांव में अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
बढ़ती महंगाई की वजह से अभी एक नौकरी से घर नहीं चल पाता। सभी को अपना साइड में कोई बिज़नेस करना है। इससे डबल इनकम की सम्भावना है और घर के छोटे छोटे खर्चे निकल जाये इसकी आस रहती है। तो चलिए बात करते है की आप कैसे What Business Can I Start With 50000 In Village की समस्या का निवारण ला सकते है।
![]() |
Small Business Ideas Under 50,000 In Village
गांव में आप ऐसे Business Ideas का उपयोग कर सकते है जो गांव के लोगो को शहर जाने से रोके। जैसे की गांव में किरणे की दुकान, इलेक्ट्रिक साधनो की शॉप,जैसे कई ऐसे बिज़नेस और सर्विस है जो गांव में उपलब्ध नहीं होती यह सर्विस लेने के लिए उनको नजदीकी शहर और तालुके में जाना पड़ता है।
-
CSC Center | Jan Suvidha Kendra
अगर आप गांव में रहते है तो आपको पता ही होगा की कई बार आपको आधार कार्ड में कुछ सुधारण करना हो या गवर्नमेंट की कोई भी नयी स्कीम के फॉर्म्स में अप्लाई करना हो जैसे की आयुष्यमान कार्ड,इ-श्रम कार्ड जैसे कई सरकारी कामो के लिए गांव को पंचायत और शहरों में धक्के खाने पड़ते है तो आप CSC Center खोल के अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है।
CSC Services :
- Aadhar Card
- PAN Card
- Aayushyaman Card
- E-Shram Card
- Life Certificate
- EPFO Services
- Election Card
- Passport Services
- Ration Card
- Income Certificate
- Loans & Insurance etc…
CSC Opening Charges :
Equipment | Price | Amazon Link |
Computer/ Laptop | 15000-20000 | Click Here |
Finger Print Scanner | 2000-2500 | Click Here |
Printer+Scanner | 12000-15000 | Click Here |
Bill Bords and Holdings | 1000-3000 | In Your Area |
EYE Scanner | 4000-6000 | Click Here |
{7+ Business} How to Start Business in Village | गांव का बिजनेस 2022
CSC Earning:
अगर कमाई की बात की जाये तो इसमें जीवन जरूरियात की सेवाएं आप बेच रहे हो। जैसे की कोई भी डॉक्युमेंट के लिए आपको आधार कार्ड लगेगा। आप इसे महीने के आराम से 30000 से 40000 कमाई कर सकते हो। साथ में आप GST Suvidha Kendra की फ्रैंचाइज़ी भी ले सकते हो।
How to Open CSC Center or Jan Suvidha Kendra.
अगर आपको CSC Center or Jan Suvidha Kendra open करना है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- Click Here For Registration.
- Click On Apply Button.
- Under Apply Button Click On TEC Certificate.
- Click On LOGIN WITH US and REGISTER Yourself.
- Enter the Require Details and Do Fees Payment of 1500 RS.
- Study and Give Exam of TEC.
- After Successfully Passing the Exam Enter Certificate Number Here.
- Click on apply and Enter TEC CERTIFICATE Number.
- Fill Require details and wait for the approval.
सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस–वर्ष 2022 | Small Business Ideas-2022
Invest only Rs 5000/Month & get Rs 35000 per month
2. Open GST Suvidha Kendra
GST Suvidha Kendra क्या है ?
GST Suvidha Kendra एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी है जो ग्राहक को Accounting और Digital Marketing की सारी सुविधा प्रदान करता है। वैसे तो इसकी फ्रैंचाइज़ी कॉस्ट 30 से 35000 की है लेकिन अगर आप हमारे रेगुलर रीडर है तो हम आपको इसका 25 ईयर का सब्सक्रिप्शन प्लान सिर्फ 25 हजार में दिलवाएंगे। इसमें आपको कई सारे काम और उसका कमिशन भी अच्छा मिलता है।
Services Offered In GST SUVIDHA KENDRA
- GST
- INSURANCE
- LOANS
- WEBSITE & GRAPHIC PACKAGE
- DESIGN
- MONEY TRANSFER
- TOURS & TRAVEL
- AEPS
- MICRO-ATM
- BILL PAYMENT
- RECHARGE/ DTH/DATA CARD
How to Open GST Suvidha Kendra.
गाव में आपके जैसे कई ऐसे होंगे जिसको बिज़नेस करनेके लिए GST Number की जरुरत होगी। इसके लिए आपको GST Registration सिखने की जरुरत नहीं है। आप GST Suvidha Kendra खोलकर यह सब सेवाएं प्रदान करवा सकते है।
- Fill This Form – CLICK HERE.
- They Will Call You For Franchise .
- Pick up the Call and give related information.
- Congratulations. Now You Are Ready to FLY.
GST SUVIDHA KENDRA Earning Potential
GST Suvidha Kendra में अगर कमाई की बात की जाये तो वह अनलिमिटेड है। वो आप पर निर्भर करता है की आप कैसे कस्टमर के आर्डर ला रहे हो और कैसे उनसे रिकरिंग से पैसा बना सकते हो। लेकिन अगर में हिसाब लगाउ तो महींने के 50000 कही नहीं जा रहे। सिर्फ आपको महेनत करना होगा।
3. TEA Business
चाय का बिज़नेस। आप सुबह में उठते ही किस चीज की अपेक्षा रखते है? चाय की। बस तो आपको यही बेचना है। आप चाय का ठेला लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। उसके लिए आपको निचे दिए गए सामान की जरुरत होगी जो आप बाजार मे से या ऑनलाइन शॉपिंग करके खरीद सकते है।
Tea Business Opening Charges
- Tea Cups (Daily) = 100-150 RS
- Chai Patti (Monthly) = 400-500 RS
- Chini (Monthly) = 500-600 RS
4. Manufacturing Business
शहर में घर का भाड़ा या दुकान का रेंट आपको पता होगा। ऐसे में अगर आप नया बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो आपके लिए यह बहुत मुश्किल होगा कि आप शहर में दुकान या घर रेंट पर ले। इसीलिए आप गांव में ही कोई अच्छी सी जगह रहकर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। हम आपको नीचे सूची दिखाना चाहते हैं कि कौन-कौन से मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कर सकते है।
Manufacturing Business Ideas
- Pen Manufacturing
- Pencil Manufacturing
- Eatable things Manufacturing
- Packing Business
![]() |
Conclusion of What Business Can I Start With 50000 In Village
हम ने आपको यहाँ पर What Business Can I Start With 50000 In Village दिए जो आप गांव में रह कर सकते है। दूसरी बात यह सभी बिज़नेस ऐसे है जो आप 50000 से भी कम रुपयों में स्टार्ट कर सकते है और इसे अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते है। आपको यह आइडियाज कैसे लगे आप हमें कमेंट में जरूर बताये।
Notice
What Business Can I Start With 50000 In Village में amazon affiliate की लिंक दी गई है। इससे खरीदारी करने पर हमें कुछ कमिशन मिलता है जो की अमेज़न की तरफ से होता है। आपको उसके लिए १ रुपया भी ज्यादा पे करने की जरुरत नहीं है।