B Pharma kya hai – अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको B Pharma kya hai उसके बारे में जानकारी जरूर होगी। B pharm एक बैचलर मेडिकल कोर्स जिसकी अवधि 4 साल की है। यह 4 साल में आप दवाई कैसे बनाई जाती है। कौन सी दवाई कहां पर उपयोग होगी यह सारा आप इन 4 साल में सीख पाएंगे।
तो इस लेख में आप B Pharma kya hai ? , B Pharma कोर्स में करियर कैसे बनाएं ? , B Pharma कोर्स का सिलेबस क्या है ?, फीस कैसी रहेगी और कौन सी कॉलेज यह कोर्स के लिए बेस्ट है यह सारी जानकारी आप इस लेख में पाएंगे।

B Pharma कोर्स किसको और क्यों करना चाहिए ?
Table of Contents
अगर आपका Goal सोसाइटी में चेंज लाना या फिर सोसाइटी की मदद करना है तो B Pharm को आप अपना करियर के तौर पर सिलेक्ट कर सकते हैं। यह कोर्स लड़की और लड़का कोई भी कर सकता है।
अगर आप लोगों के दुख दूर करने की सोच रखते हैं तो यह कोर्स में आपको यह तक जरूर मिलेगी। इसमें आप लोगों के लिए दवाई ढूंढने और दवाई बनाने का काम करेंगे।
Government Jobs : बी फार्मा करने के बाद आप कई सारी गवर्नमेंट जॉब के लिए एलिजिबल होते हैं। B Pharma करने के बाद आप इंडियन आर्मी में भी ज्वाइन हो सकते हैं। हमने कुछ गवर्नमेंट जॉब नीचे दी रखी है जो आप B Pharma करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल फार्मासिस्ट | स्टाफ नर्स | मेडिकल ट्रांस्क्रिपनिस्ट |
अध्यापिका | कॉलेज प्रोफेसर | ड्रग थेरेपिस्ट |
सरकारी वैज्ञानिक | क्वालिटी कण्ट्रोल एसोसिएट | ड्रग तकनीशियन |
एंप्लॉय स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन | इंडियन आर्मी | एनएचएम |
इंडियन रेलवेज | बीएचईएल | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
एचएलएल लाइफ केयर | गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज | मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ |
Stable Career : B Pharma मैं आपको स्थिर करियर के साथ बहुत सारे लाभ भी मिलेंगे। सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप मरीज को प्रैक्टिकली हैंडल करना सीखेंगे। इस जॉब में आप अच्छी से अच्छी कमाई कर सकते हो साथ में मरीज के साथ अच्छा करके उनके आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हो।
B Pharma कौन कौन कर सकता है ?
B Pharm करने के लिए कुछ योग्यता है जो आवश्यक है।
- B Pharma डिग्री या डिप्लोमा में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा में 50% से 60% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
- कुछ कॉलेज अपने कट ऑफ के साथ या 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दे देते हैं।
- B Pharma मैं एडमिशन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अगर आप विदेश में अभ्यास करना चाहते हैं तो आपको IELTS, TOFEL or Duolingo की एग्जाम देना आवश्यक है.
B Pharm Course Duration
B Pharm का कोर्स 4 साल का होता है जो 8 सेमेस्टर में विभाजित होता है। हर सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
B Pharm Main Subjects | B Pharma kya hai
बी फार्मा के 4 साल में आपको नीचे दिए गए सारे सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे.
- मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
- फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग
- फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री
- इंडस्ट्रियल फार्मेसी
- रेमेडियल बायोलॉजी/रेमेडियल मैथमेटिक्स फिजिकल मेडिसिन
- बायोकेमिस्ट्री
- बायोफर्मासिटिक्स और फार्माकोकाइनेटिक्स
- फार्मास्युटिकल एनालिसिस
- फार्मेसी औषध विज्ञान में कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स
- फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी
- फार्मास्युटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान
- फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
B Pharm Course Syllabus | B Pharma kya hai
First Year Syllabus
- Pharmaceutical Analysis
- Pharmaceutical Chemistry
- Advanced Mathematics
- Computer Application
- Biology
- Anatomy and Physiology
- Organic Chemistry
- Pharmacognosy 1
- Basic Electronics
Second Year Syllabus
- Pharmacognosy 2
- Pharmaceutical Chemistry 2
- Pharmaceutics
- Pharmaceutical Analysis 2
- AP HE 1
- Organic Chemistry 2
- Pharmacognosy 2
- AP HE 2
- Dispensing and Community Pharmacy
Third Year Syllabus
- Bio Chemistry
- Pharmacology 1
- Pharmacology 2
- Medicinal Chemistry 1
- Medicinal Chemistry 2
- Pharmaceutical Jurisprudence Ethics
- Chemistry Of Natural Products
- Hospital Pharmacy
- Bio Pharmaceutics
Fourth Year Syllabus
- Pharmaceutical Bio Technology
- Pharmaceutics
- Medicinal Chemistry 3
- Electives
- Clinical Pharmacy
- Chemistry Of Natural Products 2
- Project Related to Elective
- Pharmacognosy
- Drug Interactions
Specializations in B.Pharm
B.Pharm के स्टूडेंट नीचे दिए गए स्पेशलाइजेशन में से कोई भी स्पेशलाइजेशन खुद चुन सकते हैं
- Industrial Pharmacy
- Pharmacology
- Pharmaceutics
- Pharmaceutical Chemistry
- Pharmacognosy
- Pharmaceutical Biotechnology
- Clinical Pharmacy
Entrance Exams for B.Pharm
B.Pharm के लिए देश में कई सारी एंट्रेंस एग्जाम ली जाती है। उनमें से कुछ पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम हम नीचे दे रहे हैं आप उसकी तैयारी करके बीफार्म में एडमिशन ले सकते हैं।
- Birla Institute of Technology and Science Admission Test (BITSAT)
- Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT)
- All India Manipal University Online Entrance Test (MU OET)
- National Institute of Pharmaceutical Education and Research Joint Entrance Examination (NIPER JEE)
- Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE)
Scope of B.Pharm
बी फार्म का कोर्स करने के बाद आपके लिए कई सारी अपॉर्चुनिटी खुल जाती है। बी फार्म करने के बाद ग्रेजुएट क्लीनिक में, रिटेल शॉप में, और मेडिकल शॉप पर काम कर सकते हैं।
वह और भी कई सारे काम कर सकते हैं जैसे कि प्रोडक्शन मैनेजर, ड्रग्स एनालिस्ट, और रिसर्चर के तौर पर काम कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर कोई खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है तो वह आगे पढ़कर अपनी खुद की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री खोल सकता है।
GNM full form In Hindi | GNM Course details in Hindi 2023
Salary Packages After B.Pharm
B.Pharm सैलेरी पैकेज उनकी प्रोफाइल, इंडस्ट्री, और कंपनी कितनी बड़ी है उसके ऊपर निर्भर करता है। अगर एवरेज सैलेरी की बात करें तो बीफार्म करने के बाद ग्रेजुएट की सैलरी 300000 से लेकर 4.5 लाख प्रतिवर्ष होती है।
जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता है उनकी सैलरी 1000000 से लेकर 12 लाख तक पहुंच जाती है।
Top Recruiting Companies for B.Pharm Graduates
- Sun Pharmaceuticals Industries Ltd.
- Cipla Ltd.
- Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.
- Pfizer Inc.
- GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd.
- Ranbaxy Laboratories Ltd.
- Novartis International AG
- AstraZeneca Pharmaceuticals
Higher Studies After B.Pharm
बी फार्म कंप्लीट करने के बाद आप फार्मा मैं हायर स्टडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं अब नीचे दर्शाए गए कोर्स कर सकते हैं।
- M.Pharm (Master of Pharmacy)
- MBA in Pharmaceutical Management
- PG Diploma in Regulatory Affairs
- PG Diploma in Clinical Research
- PG Diploma in Pharmacovigilance
Top Colleges for B.Pharm in India
हमने नीचे कुछ बी फॉर्म की टॉप कॉलेजेस जोकि भारत में स्थित है उनकी लिस्ट दे रखी है आप उन्हें स्टडी कर सकते हैं और उनकी वेबसाइट खोल कर देख सकते हैं।
- National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Mohali
- Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal
- Bombay College of Pharmacy, Mumbai
- Institute of Chemical Technology (ICT), Mumbai
- Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
Conclusion Of B Pharma kya hai
B Pharma kya hai इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी। B Pharma एक कैरियर ऑप्शन है जो कि आपको फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में पैर रखने का मौका देती है। यहां 4 साल का कोर्स है और इसमें सैलरी और ग्रोथ बहुत अच्छा है।
B Pharma कोर्स इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह करने के बाद आप दवाइयां डिजाइन करना, डेवलप करना, और कौन सी दवाई कब काम में आएगी यह सब सीखने का मौका मिलता है।
इसके अलावा B Pharma करने के बाद ग्रेजुएट क्लिनिकल इंडस्ट्री, फार्मा इंडस्ट्री, और मेडिकल शॉप में काम कर सकता है। जो लोग आगे पढ़ना चाहते हैं उनके लिए भी कई सारी अपॉर्चुनिटी अवेलेबल है।
FAQs Of B Pharma kya hai
Is B.Pharm a good career option?
जी हां बी फार्म फार्मा इंडस्ट्री में सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा कमाने वाला करियर है।
बी फार्मा करने से कौन सी नौकरी मिलती है?
बी फार्म कंप्लीट करने के बाद आप कई सारी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं ज्यादातर लोग भी फॉर्म करने के बाद क्लीनिक में, मेडिकल शॉप में, या फिर आगे पढ़ाई करने का सोचते हैं।
बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है?
बी फार्मा की 1 साल की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 30 से 40,000 होती है वहीं दूसरी ओर प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस 60,000 से लेकर 100000 तक जा सकती है।
बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते है?
बी फार्मा में कुल मिलाकर 4 साल और 4 साल में 8 सेमेस्टर होते हैं जिसमें 18 सब्जेक्ट होते हैं।
Abѕolutely no complaints.