दिवाली 2021? के लिए कम लागत व ज़्यादा मुनाफा वाले बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज ? |Diwali 2021 Business Ideas in Hindi

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

सीजनल बिजनेस बहुत कमा कर देता है वैसे भी दिवाली में लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं उसमें कपड़े हो, मिठाइयां हो, घर का नया सामान हो, या तो फिर छोटी से छोटी चीज हो। लोग दिवाली में खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं तो बात यहां आती है की दिवाली में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें और उससे कैसे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए।आप हमारी पोस्ट के जरिए कई सारे बिजनेस करके एक साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और दिवाली जैसा त्योहार अपने परिवार के साथ खुशाली से मना सकते हैं।

Business Ideas In Diwali

Job Consultancy | नौकरी की संस्था खोलकर | Diwali Home Cleaning Services | Diwali 2021 Business Ideas

आपको पता ही होगा कि दिवाली आते ही लोग अपने घर, ऑफिस, स्कूल्स, आदि सब में साफ सफाई करने का प्रयोजन करते हैं। उसके लिए कई बार ऐसा होता है कि उनको कोई काम वाली बाई नहीं मिलती। उन्हें वो खुद करना पड़ता है। और कई लोग इंडिया में जॉब में उलझे रहते हैं जिसकी वजह से उनको टाइम नहीं मिल पाता। तो आप उनकी मदद करते हुए एक जॉब कंसलटेंसी खोलकर उन्हें सफाई कर्मचारी प्रोवाइड करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
उसके लिए आपको सर्वप्रथम सभी सफाई कर्मचारी से कांटेक्ट करना होगा। उनको अपने काम की वेतन के बारे में पूछना होगा। उसके ऊपर जो भी हो आप कमीशन जोड़कर जिसको काम करवाना है उसे बता सकते हैं ताकि आप अच्छा कमीशन प्राप्त कर सके। फिर आपको आपकी सर्विसेस का एडवरटाइजिंग करवाना होगा जोकि बहुत माइनर खर्च में हो जाएगा।
एडवरटाइजिंग करने के लिए आप अपने विस्तार में पेपलेट बांट सकते हैं। एटीएम, बैंक्स, जैसी पब्लिक जगह पर अपने पोस्टर चिपका सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़े और आपका कांटेक्ट कर सके।इस तरह आप अपना कस्टमर बढ़ाकर अच्छी से अच्छी इनकम सिर्फ दिवाली के टाइम पर जनरेट कर सकते हैं।

Old Things Selling | पुराणी चीजो का व्यापार

दोस्तों दिवाली के टाइम पर साफ सफाई करते हुए कई बार ऐसा होता है कि हमारे हाथ से कोई चीज गिरकर टूट जाती है तो वह हमें कोई काम लगने वाली नहीं है तो वह चीज हम कई बार भंगार वाले को बेच कर आते हैं। भंगार वाला उसी चीज को तगड़े भाव में बेचकर मुनाफा कमा लेता है। या तो फिर वह चीज को ठीक करने के बाद वह चीज सेकंड हैंड में बेचता है। जिससे वह अच्छा मुनाफा कमा लेता है।
तो आप भी सेकंड हैंड चीजों का बिजनेस करके दिवाली में अच्छे पैसे अर्न कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक दुकान भाड़े पर रखनी है आपको विज्ञापन करवाने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ अपनी दुकान पर एक बड़ा सा बैनर लगाकर आप आराम से कस्टमर खींच सकते हैं।
ध्यान रखें कि आपको प्रोडक्ट की वैल्यूएशन पता होनी चाहिए वरना आप कई बार लॉस झेलना पड़ सकता है उसके लिए आप ओएलएक्स जैसी वेबसाइट का यूज़ करें ताकि आपको प्रोडक्ट की सही वैल्यू पता चले।

Decoration Specialist | शृंगार अनुभवी

दोस्तों दिवाली के टाइम पर हर कोई चाहता है कि उसका घर साफ सुथरा और अच्छा दिखे। उसके लिए वह बहुत सारे नुस्खे अपनाते हैं जैसे कि घर को कलर करवाना, घर के बाहर इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग से सुशोभित करना, रंगोली बनाना आदि कई सारी चीजें लोग करना चाहते हैं।
लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कई लोगों को टाइम नहीं होता और वह दूसरों की तरह अपने घर को डेकोरेट नहीं कर पाते। आपको पता होगा कि जहां मुश्किल ही होती है वहीं से बिजनेस स्टार्ट होता है तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट है जिसमें आपको कोई भी पैसे इन्वेस्ट नहीं करना।
सिर्फ आपको मजदूर देकर उनका काम करवाना है और काम के बदले आपका कमीशन ले लेना है। छोटे-मोटे काम जैसे कि घर को कलर करवाना, घर के बाहर लाइटिंग करवाना, रंगोली करवाना जैसे काम आप दूसरों को देकर उनको भी व्यवसाय दे सकते हैं और आप खुद भी कमीशन के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
यह बिजनेस सिर्फ दिवाली में नहीं लेकिन शादियों में भी आप कर सकते हैं और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन एक वेबसाइट की जरूरत है और आप अपना काम फ्री प्लेटफार्म जैसे कि क्विकर पर भी डाल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Lighting Shop or Decorative things shop | लाइटिंग एव सुशोभित वस्तु की दुकान लगाकर

दोस्तों आपको पता ही होगा कि दिवाली में सभी लोग डेकोरेटिव चीजों को लेकर बहुत खुश होते हैं। उसके लिए वह नजदीक के सुपर मार्केट, या तो फिर लोकल मार्केट में जाकर खरीदारी करते हैं अगर आप डेकोरेटिव चीजों को होलसेल भाव में खरीदारी करके उसको अच्छे खासे दाम में बेच सकते हो तो कांग्रेचुलेशन आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
उसके लिए आप अपने लोकल मार्केट में जाकर कोई होलसेल वाली दुकान ढूंढें। उससे बात करके आप चीजों को होलसेल में खरीद कर एक स्टॉल लगाकर उसे बेच सकते हो। इसमें इन्वेस्टमेंट लग सकता है लेकिन आप अच्छी खासी कमाई जनरेट कर सकते हो।
दोस्तों आपको अभी पता होगा कि लोग अभी व्हाट्सएप पर सामान बेच सकते हैं। तो आप भी ऐसा व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर चीजों को ऑनलाइन सेल कर सकते हो। जिससे आप पूरा साल का कमाई सिर्फ एक त्यौहार में बना सकते हो।
बहुत सारी चीजें जैसे कि दिए, लाइटिंग की सामग्री, डेकोरेशन की सामग्री, मिठाइयां जैसी चीजों का सेल लगाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Small Business Sweet Shop | मिठाई की दुकान का बिज़नस

दिवाली में कई सारे लोग जब दूसरे लोगों के घर या तो फिर अपने रिलेशन वालों से मिलने जाते हैं तो अक्सर मिठाई का बॉक्स लेकर जाते हैं और उन्हें बधाइयां देने के बाद मिठाई का बॉक्स देते हैं।
तो दोस्तों आप मिठाई का बिजनेस करके अच्छे खासे पैसे दिवाली में बना सकते हैं। मिठाई की दुकान या स्टॉल लगाने के लिए आप अपने नजदीकी मिठाई की शॉप पर जाकर उन्हें होलसेल के लिए राजी कर सकते हैं। अगर आपको मिठाई बनाना आता है तो यह आपके लिए सोने पे सुहागा जैसा अवसर बन सकता है और आप सिर्फ दिवाली में ही पूरे साल भर की कमाई कर सकते हो।

How to earn from Amazon affiliate in Diwali 2021 | अमेजोन से दिवाली २०२१ में पैसे कैसे बनाये?

दोस्तों आपको पता होगा कि अमेजॉन ऐप एक शॉपिंग वेबसाइट है। जिसे आप कोई भी चीज घर बैठे खरीद सकते हो। अभी कोरोना की वजह से लोग बाहर जाने से डर रहे हैं और वह ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चीजें घर बैठे ऑर्डर कर रहे हैं।
एक सर्वे के अनुसार पाया गया कि 2020 में सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिक्री अमेजॉन की साइट पर से हुई है। तो आपको पता चल गया होगा कि ऑनलाइन चीजों को बेचना आपके लिए कितना बड़ा अवसर है। आप अमेजॉन एफिलिएट ज्वाइन करके दिवाली में लाखों रुपए छाप सकते हो।
सिर्फ आपको अमेजॉन एफिलिएट ज्वाइन करके अमेजॉन की प्रोडक्ट जो कि दिवाली में सेल हो सकती है वैसे ही प्रोडक्ट को आप अपने स्टेटस मैं लगा कर या तो फिर अपने संबंधियों को चीजों के फोटो भेज कर अमेजॉन से सेलीग करवा कर लाखों रुपए छाप सकते हो।

Selling Crackers | पटाखे बेचने का बिज़नस

आप भारत में रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि दिवाली में बच्चे अक्सर पटाखों के लिए जीद करते रहते हैं। अक्सर जब हम भी छोटे थे तब हम भी पटाखों के लिए जीद कर किया करते थे। तो पटाखों का बिजनेस कैसे किया जाए और कैसे उससे कमाई होगी वह हम जानेंगे।

दोस्तों दिवाली में पटाखे बहुत बिकते हैं लेकिन उसका आपको लाइसेंस लेना जरूरी है। पटाखों को होलसेल भाव में खरीद कर आप स्टॉल लगाकर उसे बेच सकते हैं। मैंने हमारे एक सोसाइटी के अंकल से पूछा था वह भी पटाखों का बिजनेस करते थे वह सिर्फ दिवाली में ही बिजनेस करके पूरा साल ऐस जीवन गुजारते थे।

अगर आप भी पटाखों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अभी कर सकते हैं ताकि दिवाली आते आते आपके पटाखे बिकना शुरू हो जाए और कुछ कमानी हो जिससे आप दूसरे बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

ऐसे ही आप दिवाली में बहुत सारे बिजनेस मैं से आपका फेवरेट बिजनेस आईडिया लेकर स्टार्ट कर सकते हैं और उससे लाखों की या हजारों की कमाई कर सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं।

Clothing Store | कपड़ो की दुकान

दोस्तों दिवाली में आप कम लागत एवं ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस में आप कपड़ों की दुकान खोल सकते हैं। बहुत सारे ऐसे होलसेल मार्केट है जहां से आप कपड़े सस्ते भाव में खरीद कर अपने शहर में आकर, अपने मोहल्ले में ज्यादा भाव में बेच सकते हैं। यह बिजनेस करने के लिए आपको कोई दुकान या कोई भाड़े पर शॉप खोलने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आप घर से भी यह बिजनेस कर सकते हैं। या तो फिर आप एक स्टॉल लगाकर यहां कपड़े अच्छे भाव में बेच सकते हैं।
आपको यही आईडिया बिना पैसों के करना है यानी कि बिना इन्वेस्टमेंट के करना है तो आप Meesho Application का सहारा ले सकते हैं। इसमें आप कपड़ों की Meesho Reselling करके आराम से दिवाली में अपना खर्चा निकाल सकते हैं। सिर्फ दिवाली में ही नहीं लेकिन पूरा साल इससे अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता क्या आप मीशो से कैसे 10000 से 20000 रुपए मंथली कमा सकते हैं तो आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़ें इससे आपको आईडिया मिलेगा कि कैसे आप घर बैठे 10 से ₹20000 आराम से कमा सकते हैं।
Read This :

Leave a Comment