SIP Meaning in hindi 2024 | SIP क्या है , कैसे निवेश करे, रिटायर्मेंट का सारा प्लान

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post
SIP Meaning in hindi : आप कई बार सोचते हो कि की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन शेयर मार्केट एक ऐसी चीज है जिसमें कोई अगर नुकसान ले रहा है तभी सामने वाला प्रॉफिट कमा सकता है। शेयर मार्केट में अगर इन्वेस्ट करना हो तो लॉन्ग टाइम के लिए वेट करना फायदेमंद रहता है। अगर हम बात करें 2008 के मार्केट क्रैश की तो जिसने उस में इन्वेस्ट कर लिया आज एक बड़ा प्रॉफिट लेकर बैठा है। इसीलिए हम आज आपको म्यूच्यूअल फंड और SIP के बारे में समझाएंगे।

SIP Meaning in hindi

आपने कई बार सुना होगा कि कई लोग बोलते हैं कि SIP में इन्वेस्ट करना सबसे बेस्ट है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको ज्ञान न होने के कारण डर सा बना रहता है। SIP क्या है ? SIP Full Form क्या है ? कौन सा SIP बेस्ट रहेगा यह सब जानकारी हम आज आपको इस पोस्ट में देंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

पहला हमारा क्वेश्चन है कि SIP है क्या?

SIP का पूरा नाम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान(Systematic Investment Plan) है जो SIP के नाम से जाना जाता है। एक म्यूच्यूअल फंड का एक भाग है जो डिसिप्लिन रखकर भरा जाता है। SIP ऐसा प्लान है जिसमें इन्वेस्टर एक रेगुलर इंटरवल में सिलेक्ट किए हुए म्यूचुअल फंड में पैसे भरता है। जिसका रिटर्न उसे बहुत मोटी रकम में 10 या 12 साल के बाद मिलता है।

SIP meaning in hindi

SIP को हिंदी में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं इसमें आपको एक निश्चित राशि हर महीने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना रहता है जिससे आपको रिटायरमेंट में एक मोटी खासी रकम देखने को मिलती है जिसका ब्याज दर 15% मिनिमम होता है।

View This In Story Form

SIP में आप मिनिमम ₹100 से लेकर मैक्सिमम रुपयों तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसमें आपको बैंक के ब्याज दर से ज्यादा रिटर्न मिलता है और इसमें आपको टैक्स से भी राहत मिलता है।

Why sip is the best investment?

SIP Long Term के लिए इसीलिए फायदेमंद रहता है क्योंकि उसमें जो इन्वेस्टमेंट रहता है वह शेयर मार्केट में रहता है। आपको एक काम करना पड़ेगा कि आपको मार्केट ऊपर आने तक वेट करना पड़ेगा और इसमें आपको रिटर्ंस भी ज्यादा मिलेंगे। देखा जाए तो अगर आप बैंक में Fix Deposit करवाते हैं तो आपको 6% से 7% पर्सेंट ब्याज हीं मिलता है जबकि आप अगर SIP करवाते हैं तो आपको 8% से लेकर 11% व्याज मिलता है जो दूसरी कई सारी स्कैम्स से ज्यादा है।

Monthly SIP Means

आपने अगर पहले रिकरिंग खता खुलवाया होगा तो आपको पता होगा की आपको कोई 1 फिक्स अमाउंट हर महीने अपनी सेविंग में डालना रहता है। इस पैसों को निवेशक अलग-अलग स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते हैं। इन्वेस्ट किए हुए स्टॉक्स अगर हाय रिटर्न देते हैं तो उनसे हमें फायदा होकर कुछ परसेंटेज हमें प्रॉफिट के तौर पर दिया जाता है।

यह प्रोसेस हर महीने, या तो फिर फिक्स डिपाजिट करके किया जा सकता है। हम आपको नीचे टेबल दे रहे हैं जिसमें हमने दर्शाया है कि कितने रुपए आप भरेंगे तो आपको कितने रुपए रिटर्न मिलेगा।

Monthly Investment Expected Return Rate(Min) 3 Year Invested Amount 5 Year Invested Amount 3 Year Est. Return 5 year Est. return
500 10% 18000 30000 21065 39041
1000 10% 36000 60000 42130 78082
1500 10% 54000 90000 63195 117124
2000 10% 72000 120000 84260 156165
2500 10% 90000 150000 105325 195206
3000 10% 108000 180000 126390 234247
5000 10% 180000 300000 210650 390412

How To Invest in SIP | SIP में निवेश कैसे करें।

SIP निवेश करने के लिए आपको कोई एक्सपर्ट की जरूरत रहेगी। अगर आप बिना जानकारी के कोई भी SIP में पैसा लगा देते हैं तो आपका नुकसान हो सकता है। म्यूचल फंड और उसकी सभी प्रोडक्ट मार्केट के चढ़ाव और उतार पर आधारित है। इसीलिए हमारी सलाह भी यह रहेगी कि आप किसी बड़े अकाउंटेंट या फिर शेयर मार्केट निवेशक को मिले और उसके बाद ही SIP में इन्वेस्ट करें।

SIP में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन है। जिसमें एंजल ब्रोकिंग, Upstox, Grow जैसी कई सारी ऐप आपको फ्री में डिमैट अकाउंट बनाने के लिए प्लेटफार्म देती है। आप इन ऐप के जरिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। और याद रहे हम कोई मार्केट एक्सपर्ट नहीं है इसलिए कोई भी जगह पर पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अपने अकाउंटेंट से जानकारी जरूर ले।

Conclusion :

अच्छे रिटर्न की लालच में कई लोग कोई बेकार सी SIP लेकर नुकसानी का शिकार बनते हैं। इसीलिए मार्केट में जब भी आप इन्वेस्ट करें मार्केट के बारे में पूरा जानकारी लें। हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको सिर्फ एसआईपी में होने वाले फायदे को दर्शाया है। आप अपने हिसाब से होने वाले नुकसान या रिस्क को कैलकुलेट करके ही इन्वेस्टमेंट करें। आपको अगर इस पोस्ट के बारे में कुछ भी गलत लगता है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। और यह पोस्ट आपको अगर अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें।

Video Credit : VTV News

Read More:

Leave a Comment