PCS full form 2024 – Qualification, Salary, Syllabus All Information in Hindi

Join Our Community

Stay updated and connect with us on Telegram and WhatsApp.

Join Telegram Join WhatsApp
Rate this post

PCS क्या है? PCS Officer कैसे बने? PCS Full Form, Qualification,Salary, Syllabus की पूरी जानकारी हिंदी में

PCS full form 2021 - Qualification, Salary, Syllabus All Information in Hindi

PCS full form क्या है ?

पीसीएस (PCS) का पूरा नाम प्रोविंशियल सिविल सर्विस (Provincial Civil Service)है, इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है, वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा युग है, और इस प्रतिस्पर्धा युग में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होनें से पूर्व परीक्षा से सम्बधित पाठ्यक्रम, पैटर्न के बारें में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, यदि आप एक पीसीएस अधिकारी बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको ham विस्तार से बता रहें है।

PCS Job Profile क्या है ? (PCS Job Profile 2021) | PCS full form

 यूपीपीसीएस पीसीएस अधिकारी (UPPSC PCS Officer) की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां नीचे दी गई हैं:

  • किसी भी सरकारी अधिकारी पीसीएस या अन्य सिविल सेवा अधिकारियों का प्रमुख कर्तव्य योजना को निष्पादित करना और चलाना है।
  • एक प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों में काम कर सकता है।
  • विषय के पदों पर रहते हुए जमीनी स्तर पर संघ और राज्य सरकार के नियमों को लागू करना, विनियमन और व्यवस्था बनाए रखना।
  •  एक पीसीएस अधिकारी (OCS OFFICER)की जिम्मेदारी उस पद के अनुसार अलग होती है जिसके लिए उसने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

PCS OFFICER  का वेतन (Salary of PCS) | PCS full form

पीसीएस अधिकारी(PSC OFFICER) को वेतन (PCS Officer Salary) के रूप में 15600 से 67000 रूपए प्राप्त होते है, इसके अतिरिक्त निवास हेतु सरकारी भवन, वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी प्राप्त होते है।

आयु मापदंड (AGE Limit) ,PCS अधिकारी बनाने के लिया शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) ,अनुभव (Experience) ,राष्ट्रीयता (Nationality)

 
यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) पात्रता मानदंड 2021

आयु (Age)

अधिकतम आयु सीमा (Minimum Age): 21 Years
न्यूनतम आयु सीमा (Maximum Age): 40 years

राष्ट्रीयता (Nationality)

भारतीय (Indian)

न्यूनतम शिक्षा योग्यता (Minimum education qualification)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री (Bachelor’s/Postgraduate degree from the recognized university)

अनुभव (Experience)

किसी पूर्व अनुभव की आवश्यकता नहीं है (No prior experience required )

PCS OFFICER पोस्ट NAME  लिस्ट | PCS full form

इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यर्थी निचे दी गई पोस्ट प्राप्त होती है :

  • एसडीएम (Sub Divisional Magistrate), 
  • डीएसपी (Deputy Superintendent of Police), 
  • एआरटीओ (Regional Transport Office),
  • बीडीओ (Block Development Officer), 
  • जिला अल्पसंख्यक अधिकारी (District Minority Welfare Officer), 
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी (District Food Marketing Officer), 
  • असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर(Assistant Commissioner Business Tax)

शारीरिक मापदंड (Physical Measurement) | PCS full form

 राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा पी.सी.एस. परीक्षा में कुछ विशेष पदों ( पुलिस उपाधीक्षक, अधीक्षक कारागार इत्यादि) के लिये शारीरिक मापदंड (सामान्यत: 165-167 सेमी. की लम्बाई ) तथा कुछ विशेष पदों, जैसे सांख्यिकीय अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी इत्यादि के लिये विशेष शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है।

 परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) /परीक्षा पाठ्यक्रम (Exam Syllabus) | PCS full form

 पीसीएस परीक्षा का सिलेबस (UPPSC Syllabus)
 
यूपीपीसीएस (UPPSC) परीक्षा में तीन चरणों में होती हैं
 

1) परीक्षा (Preliminary Exam):

 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (PCS Preliminary Exam)  पाठ्यक्रम ( Salary) में संशोधन किया गया है, अभी तक सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे, अब 200-200 बर के 4 पेपर आएंगे, अर्थात सामान्य अध्ययन 800 अंको का होगा, हिंदी व नबंध के प्रश्न पत्र में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है, पूर्व की भांति -50-150 नंबर का रहेगा। वैकल्पिक विषयों के अंतर्गत अभी तक दोनों वेषयों के 200-200 अंक के दो-दो प्रश्नपत्र होते थे, संशोधन के उपरांत, अब एक ही वैकल्पिक विषय होगा, वैकल्पिक विषय के 200-200 अंको के दो ही प्रश्नपत्र रह जाएंगे, वैकल्पिक विषयों में चिकित्सा विज्ञान को सम्मिलित किया गया है। 

 प्रश्नपत्र 1 सामान्य अध्ययन परीक्षा पाठ्यक्रम (General Studies Exam Syllabus (GS Syllabus) 

 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (PSC Preliminary Exam) में पूछे जाने वाले प्रश्नों में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के घटनाक्रमों के बारे में अधिकांशतः पूछा जाता है, इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पिछले 2-3 महीनों की घटनाओं जैसे महत्वपूर्ण तेथियों, पुरस्कारों, खेलों, पुस्तकों और लेखकों के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है, घटनाओं से सम्बंधित पूर्ण विवरण जैसे तारीख, स्थान, नाम आदि पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।
 

GS Syllabus ( General Study) | PCS full form 2021

i). प्राचीन भारत(Ancient India)
ii). मध्यकालीन भारत(Medieval India)
iii). भारतीय धार्मिक आंदोलन(Indian religious Protest)
iv). आधुनिक भारत(Modern India)
v). भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन(Indian National Protest)

भारत और विश्व भूगोल(India and World Geography)- भारत और विश्व का भौतिक(India and world physical), सामाजिकSocial, आर्थिक भूगोल

i). विश्व भूगोल(world geography)
ii). भारतीय भूगोल(Indian Geography)
iii). भारतीय राजव्यवस्था और प्रशासन-संविधान(Indian Polity and Administration-Constitution)

प्रश्न पत्र- 2 : सामान्य अध्ययन (General Studies)-2

  • सामान्य समझ (कम्प्रीहेंशन) (General Comprehension)
  • संचार कौशल और अन्तरवैयक्तिक कौशल(communication skills and interpersonal skills)
  • तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमतानिर्णय क्षमता और समस्या हल(Reasoning and Analysis Ability to Determine and Solve Problems)
  • सामान्य मानसिक योग्यता(General Mental Ability)
  • दर कक्षा के स्तर तक की प्रारंभिक गणित- अंकगणित, बीजगणित(Elementary Mathematics up to grade level – Arithmetic, Algebra)
  • ज्यामिति और सांख्यिकी(Geometry and Statistics)

दसवीं स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी

  • तर्कशक्ति(Reasoning)
  • कृर्तवाच्य और कर्मवाच्य(Adverb and Verb)
  • वाक्य विन्यास(Syntax)
  • वाक्य रूपान्तरण(Sentence conversion)
  • प्रत्यक्ष कथन और अप्रत्यक्ष कथन(Direct statement and indirect statement)
  • विराम चिह्न और वर्तनी(Punctuation and Spelling)
  • शब्द- अर्थ(word meaning)
  • शब्दकोश और उसका उपयोग(Dictionary and its use)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases)
  • रिक्त स्थान(Blank space)

(2) मुख्य परीक्षा (Mains Exam):

 हिंदी (hindi)150

  • अंकनिबंध () 150
  • अंकसामान्य अध्ययन(General Studies ) 1-200
  • अंकसामान्य अध्ययन (General Studies ) 2-200
  • अंकसामान्य अध्ययन (General Studies) 3-200
  • अंकवैकल्पिक विषय पेपर (Marks Optional Subject Paper) 1-200
  • अंकवैकल्पिक विषय पेपर (Marks Optional Subject Paper) 1-200

PCS की एग्जाम में निचे दिए गए विषय में सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते है 

  •  इतिहास(History)
  • वनस्पति विज्ञान(Botany)
  • संविधान(Constitution)
  • प्रबंधन(Management)
  • सामाजिक विज्ञान(Social Science)
  • दर्शनशास्त्र(Philosophy)
  • राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित(Political Science and International Related)
  • पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान(Animal Husbandry and Medical Science)
  • कानून(Law)
  • गणित(Mathematics)
  • अर्थशास्त्र(Economics)
  • भौतिकी(Physics)
  • भूगोल(Geography)
  • जीवविज्ञान(Biology)
  • रसायन विज्ञान(Chemistry)

 (3) साक्षात्कार (interview): 

Public Service Commission की PCS Exam में Interview के 200 Marks के स्थान पर 100 Marks का कर दिया गया है। आपको Current Affairs से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए और दिमाग में यह स्पष्ट होना चाहिए कि PCS Service में क्यों आना चाहते हैं। इंटरव्यू में केंडिडेट के व्यक्तित्व का परीक्षण होता है। जिसमें आपके बायोडाटा और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए कैंडिडेट को इंटरव्यू के दौरान आत्म-विश्वास बनाए रखना चाहिए और प्रश्नों का सीधा उत्तर देना चाहिए। Interview में किसी विषय पर आपके विचार, विपरीत स्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है तो आपको उसके लिए तैयार रहना चाहिए।

FAQS of PCS full form 2021:

  1. What is difference between IAS and PCS?

Answer: IAS अफसर भारत के राष्ट्रपति द्वारा Recruit किए जाते हैं लेकिन वे राज्य सरकार के लिए काम करते हैं। PCS अफसर राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, इसलिए वे राज्य सरकार के लिए काम करते हैं।

2. What is the salary of PCS?

Answer : विभिन्न स्तरों के लिए वेतन संरचना नीचे चर्चा की गई है।
Level Time Salary Pay Level
Junior time scale Initial Level Rs. 50100-130000 Pay Level 10
Senior time scale 5th year  Rs.67000-150000 Pay Level 11
Junior administrative grade 8th year Rs.78000- 191700 Pay Level 12
Selection grade 12th year Rs.118000-214000 Pay Level 13
Super time scale 16th year Rs.131000-215600 Pay Level 13A
 
     3. Is PSC exam tough?
Answer: वैसे तो pcs की एग्जाम बहोत ही टफ होती है लेकिन अगर आप सही तरह से तैयारी करते हो,सही तरह से प्रेपर होते हो तो यह एग्जाम आप आराम से पास कर सकते हो।

Read More:

  1. RAS क्या है ? RAS का FULL FORM क्या है ? RAS कैसे बने ?RAS बनाने के लिए क्या करे ?
  2. Septmber 2021 – Vision IAS Current Affairs In Hindi
  3. How To Become IPS Officer in India ? | IPS Full Form | IPS Full Information
 
 
 

Leave a Comment